दो मोटरसाइकिल टकराई, 1 की मौत, 2 गंभीर घायल
उमरिया
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ेरी के पास दो बाईकों मे हुई भीषण भिड़ंत मे एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक का नाम बच्चा यादव पिता बाबूलाल 25 निवासी ग्राम कोड़ार बताया गया है, जो बाईक पर मोहित यादव पिता मनोज यादव 18 निवासी गढ़पुरी के साथ आ रहा था। तभी सामने से आ रहे कमलेश सिंह पिता कमलभान सिंह 29 निवासी खुसरवाह की मोटर साईकिल से उनकी टक्कर हो गई। यह भिड़ंत इतनी भयानक थी कि तीनो बाईक सवार घिसटते हुए कई फिट दूर जा गिरे, और सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। दुर्घटना के बाद 108 एंबुलेंस की मदद उन्हे जिला अस्पताल लाया गया, जहां बच्चा यादव की मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया तथा कार्यवाही शुरू की।