समाचार 09
तेन्दुआ के शव प्राप्त होने की घटना के संबंध में
उमरिया
उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया ने जानकारी दी है कि 31 मई 2025 को एक वन्यजीव तेन्दुआ के शव प्राप्त होने की घटना वन परिक्षेत्र पतौर अंतर्गत बीट पनपथा के कक्ष क्रमांक-आर.एफ. 416 के ग्राम मझौली के राजस्व क्षेत्र जलस्त्रोत के निकट नाले के पास तेंदुआ की मुत्यु होना प्रकाश में आई है। जिस पर एनटीसीए नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश, भोपाल से जारी दिशा-निर्देश अनुरूप त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल को सुरक्षित किया गया व डॉग स्क्वाड तथा मेटल डिटेक्टर की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आस-पास छानबीन की कार्यवाही की गई। प्रथम दृष्टया में वन्यजीव तेन्दुआ की मौत अन्य बड़े मांसाहारी वन्यप्राणी के द्वारा आपसी संघर्ष में होना प्रतीत पाया गया। मृत तेन्दुआ के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाये गये। प्रकरण में अज्ञात पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही प्रचलित है।