राशन दुकान से 90 क्विंटल चावल गायब, चोरी के बाद चोरो ने दुकान में लगाया नया ताला, चोरी या हेराफेरी?

राशन दुकान से 90 क्विंटल चावल गायब, चोरी के बाद चोरो ने दुकान में लगाया नया ताला, चोरी या हेराफेरी?

*गोदाम संचालक पर उठ रहे सवाल, चोरी की घटना पर पुलिस भी अचंभित*


अनूपपुर 

आपने चोरो द्वारा ताला तोड़कर सामान चोरी करते सुना होगा लेकिन अनूपपुर जिले में एक अजीबो गरीब घटना सामने आ रही है। चोरो ने पीडीएस दुकान में ताला तोड़कर 90 क्विंटल चावल चोरी किये और जाते समय बाजार से नया ताला लगाकर चावी अपने साथ ले गए, जिसके बाद लोगो के बीच कानाफूसी शुरू हो गई हैं, लोगो का कहना है कि यह चोरी नही है, हेराफेरी की गई हैं, इस मामले में पुलिस भी अचम्भित है और गोदाम प्रभारी सुरेंद्र पाण्डेय पर लोग सवाल उठा रहे हैं।

जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत देवगवां लैम्पस की पीडीएस दुकान देवगंवा में 180 बोरी(90 क्विंटल) चावल चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी के मामले में सबसे रोचक बात यह रही की चोरों द्वारा चावल की चोरी करने के बाद पीडीएस की गोदाम और दुकान में नए ताला भी लगा के चले गए, जिन्हें बाद में पुलिस द्वारा तोड़ा गया है। पीडीएस दुकान संचालक दुकान खोलने पहुंचे वहां दुकान पर नए ताला लगा हुआ देखा तो विभाग और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी इसके बाद ताला तोड़ा गया। ताला तोड़ने के बाद पीडीएस दुकान में रखें चावल में से 180 बोरी चावल गायब पाए गए जिसकी शिकायत थाने में की गई है। 

चोरी या साजिश के साथ गोलमाल*

देवगवां में पूर्व में भी दो बार चोरों ने खाद्यान्न चोरी को अंजाम दिया है, वर्तमान में बड़ी तादाद में चावल की चोरी पूरे मामले को संशय की ओर ले जाती है। 180 बोरी चावल चोरी करने के लिए चोरों को बड़े वाहन और पर्याप्त समय की आवश्यकता थी, लेकिन ग्रामीणों से पूछताछ के अनुसार किसी प्रकार की बड़ी गाड़ी का पीडीएस दुकान के पास आना-जाना और चोरी जैसी हरकत नहीं हुई है, वही पीडीएस गोदाम के संचालक सुरेंद्र पांडे का मानना है कि 21 तारीख के बाद दो से तीन बार गोदाम से चावल आया है और उसके बाद जब दुकान बंद की गई तो खोलने पर 90 क्विंटल चावल गायब पाया गया है। गायब हुए चावल को लेकर पुलिस और जानकारों का मानना है कि चोरी के साथ-साथ खाद्यान्न की हेरा फेरी भी हो सकती है। 

*पुलिस को खाद्यान्न हेरा फेरी की संभावना*

भालूमाड़ा थाने के देवगवां पीडीएस ( शासकीय उचित मूल्य की दुकान) में  चोरों ने नए तरीके से चोरी की है। चोरों द्वारा 180 बोरी ( 90 क्विंटल )चावल की चोरी की है जिसके बाद चोरों ने खुद ही दुकान और पीडीएस के गोदाम पर नए ताले लगा दिया है।देवगवां पीडीएस दुकान में तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने चोरी गए चावल की बोरियों की तादाद को लेकर मामला संगीन है। पुलिस ने संभावना जताई है कि पूर्व में भी दो बार दुकान में चोरी हुई है जिस पर अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, वर्तमान में अतिरिक्त रूप से डेढ़ सौ क्विंटल चावल मंगाया गया था, इसके बाद चोरी की घटना को अंजम दिया गया है, जिससे पूरा मामला संगीन नजर आ रहा है, मामले में खाद्यान्न की हेरा फेरी भी हो सकती है, मामले को जांच में लिया गया है और विवेचना के बाद तथ्य खुलकर सामने आएंगे। 

डेढ़ सौ क्विंटल का अतिरिक्त आवंटन क्यों? 

2018 में पीडीएस दुकान देवगवां में 2 क्विंटल 64 किलोग्राम खाद्यान्न चोरी को चोरों ने अंजाम दिया था इसके बाद से अब तक दुकान संचालक द्वारा लगातार लगभग इतना ही चावल अतिरिक्त आवंटन किया जाता रहा है, लेकिन वर्तमान में उक्त दुकान में आवंटन के नाम पर अतिरिक्त आवंटन डेढ़ सौ क्विंटल का था। जिसमें से 90 क्विंटल की चोरी हुई है। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर 2 क्विंटल 64 किलोग्राम की खाद्यान्न की कमी थी तो 150 क्विंटल अतिरिक्त आवंटन किस लिए देवगवां को दिया गया।

*इनका कहना है*

180 बोरी चावल की चोरी पीडीएस दुकान से हुई है, पूरे मामले को पुलिस के संज्ञान में लाया गया है पुलिस कार्यवाही कर रही है। 

*सुरेंद्र पांडे, पीडीएस दुकान संचालक एवं प्रबंधक* 

शिकायत प्राप्त हुई है कि देवगंवा के पीडीएस दुकान में चोरी हुई है, चोर ताला भी लगा कर गए थे, 180 बोरी की चोरी में हेरा फेरी की संभावना है, पुलिस पूरे मामले में विवेचना कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा होगा। 

*संजय खालको, थाना प्रभारी भालूमाड़ा*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget