पीकप में अवैध लकड़ी को वन विभाग की टीम किया जब्त
शहडोल
जिले के ग्राम पंचायत हरदी सर्किल में की गई उड़नदस्ता के द्वारा अवैध रूप से लकड़ी परिवहन करतें हुईं कार्यवाही की गई है। वन संरक्षक वन वृत शहडोल अजय कुमार पाण्डेय (भा व से)के निर्देशन एवं वनमण्डलाधिकारी दक्षिण शहडोल सुश्री श्रध्दा पन्दे (भा ०व०से०)के कुशल मार्गदर्शन में उड़नदस्ता वन वृत शहडोल के द्वारा ग्राम पिपारिया हरदी में सुबबुल का अवैध परिवहन करतें हुए एक वाहन बोलोरो पिकअप जिसका वाहन क्रमांक MP 65 GA 1145 है, कों जप्त कर वन चौकी हरदी में सुरक्षित खड़ा कराया तथा वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध क्र 20405/9दिनांक 20.5.2025, पंजीबद्ध कराया वाहन चालक राजकुमार यादव तथा सरपंच ग्राम पंचायत सारंगपुर अशोक कोल द्वारा सुबबुल का अवैध परिवहन कराया जा रहा था। सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार सरपंच सारंगपुर पुराना लकड़ी तस्कर हैं जों बीना टी पी के अवैध लकड़ी का परिवहन कर के शासन कों लाखों का चुना लगाया जा रहा है।