पंचायत बना भ्रष्टाचार का अड्डा, सरपंच, सचिव व इंजीनियर हो रहे मालामाल, जिम्मेदार मौन

पंचायत बना भ्रष्टाचार का अड्डा, सरपंच, सचिव व इंजीनियर हो रहे मालामाल, जिम्मेदार मौन

*नियम कानून जेब में, जनता हो रही हाल बेहाल*


अनूपपुर

जिले के कोतमा नगर के नजदीक ग्राम पंचायत जमुनिहा इस समय चर्चा का विषय बना हुआ हैं, वहां के सरपंच सचिव और इंजीनियर की तिकड़ी मध्यप्रदेश के खजाने में पलीता लगाने में जुटा हुआ है, शासन की मनसा है कि ग्रामीण को विकास की मुख्य धारा में जोड़ा जाए, लेकिन ये तिकड़ी मिलकर खुद का विकाश करने में जुटी हुई है, इनके काले कारनामे का पहला शिकार प्राथमिक पाठशाला जमुनिहा जिसकी बाउंड्री वाल गिर गई थी, नए बाउंड्री बाल के निर्माण में पुराने नींव के ऊपर गिरी हुई बाउंड्री बॉल का ईटा लगाकर तथा घटिया मसाला की जोड़ाई करवा कर फर्जी विल बनाकर सरपंच सचिव ओर इंजीनियर मिलकर 13 से 14 लाख रुपए डकार लिए गए, इसी तरह इनके द्वारा कई कचरा घर का घटिया निर्माण कराकर लाखों रुपए डकार लिए गए।

खाले टोला में भी पी सी सी रोड का घटिया निर्माणकर कई लाख का गमन मिलबाटकर किया गया, कुदरी टोला खेल गांव की बाउंड्री बाल का निर्माण इतना घटिया ओर निम्नस्तर का कराया गया है कि पहली बरसात झेल पाना मुश्किल है और धराशाई हो जाने की आशंका है। इस कार्य में कई लाख का गमन किए जानेवाली आशंका है।

जहां पुलिया का निर्माण कराया गया है ओ किसी मतलब का नहीं है।इसी तरह स्कूल से मुड़धोवा के बीच 1200 मीटर ग्रेवल रोड का कार्य निर्माणाधीन है जो गुणवत्ताविहीन ओर घटिया संसाधन का उपयोग करके बनाया जा रहा है। मुरूम की जगह मिट्टी डालकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है तथा शासन का पैसा डकारने का पुनः षडयंत्र हो रहा है। जमुनिहा की जनता जानना चाहती है कि उपरोक्त भ्रष्टाचार की जांच शासन प्रशासन द्वारा कराई जाएगी क्या। जामुनिहा पंचायत के सभी ग्रामीण जनता की जिला कलेक्टर एवं पंचायत के सीईओ तथा जिले के समस्त संबंधित अधिकारियों से मांग है कि कार्य में करोड़ों रुपए के हुए भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच कराकर भ्रष्टाचारियों के ऊपर सख्त कारवाही कर की गई गमन राशि इनके चल अचल संपति से वसूल किया जाए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget