अवैध रेत परिवहन पर ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त, 55 लीटर अवैध शराब जप्त।

अवैध रेत परिवहन पर ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त, 55 लीटर अवैध शराब जप्त


शहडोल

जिले के थाना खैरहा क्षेत्रांतर्गत को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नौगवां के पास कुछ व्यक्ति ट्रैक्टर में अवैध रुप से अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर थाना खैरहा पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर रेड करने पर आरोपी अभय यादव निवासी नौगवां एवं अभय यादव निवासी धुरवार, पुलिस को आता देख कर ट्रैक्टर मय रेत लोड ट्राली में लोड रेत को डम्प कर भाग गये, तलाश करने पर नहीं मिले, पुलिस द्वारा पत-तलाश जारी है। उक्त ट्रैक्टर-ट्राली की तलाशी लेने पर उक्त खनिज के संबंध में कोइ भी वैध दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए। जिससे खैरहा पुलिस द्वारा उक्त अवैध खनिज रेत मय ट्रैक्टर-ट्राली को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध बी.एन.एस एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, आरोपी की पता-तलाश जारी है।

*9 स्थानों पर कार्यवाही*

जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब के विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जिसमें कुल 09 स्थानों पर दबिश दी गई। उक्त कार्रवाई में 55 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की गई, जिसकी कुल कीमत ₹5,800 रु. है। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget