समाचार 01 फ़ोटो 01

करेंट लगने से दो युवकों की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

उमरिया

जिले के मानपुर थानांतर्गत, मानपुर थाने से लगभग 10 से 11 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम नरवार से लगे एक नाले के नजदीक लगे फंदा नुमा विद्युत प्रवाहित तारों के संपर्क में आ जाने से दो युवकों की मौत हो गई है। घटना रविवार सोमवार की दरमियान रात्रि का घटित होना बताया गया है।सूचना मिलने पर मानपुर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया एवं आगे की कार्यवाही शुरू किया। कयास लगाया जा रहा है कि इन विद्युत प्रवाहित तारों का उपयोग निश्चित ही किन्हीं शिकारियों द्वारा वन्य जीवों के शिकार हेतु किया गया है, जिससे दोनों युवकों की जान गई, जिसका विरोध कर ग्रामीणों द्वारा दोनों शवों के पीएम की कार्यवाही रुकवाकर सड़क जाम कर देने की चेतावनी देते हुए गुनाहगारों पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई। मृतकों में विपिन पिता सुरजीत दहिया उम्र 25 वर्ष, पुष्पेन्द्र पिता मोतीलाल जैसवाल उम्र 36 वर्ष एवं दोनों मृतक नरवार निवासी बताया गया है।

बहरहाल मानपुर पुलिस गुस्साए ग्रामीणों की स्थिति देखते हुए अपनी सूझबूझ से माहौल पर नजर बनाए हुए है। आए दिन शिकार के मामले सामने आना वन विभाग की भारी लापरवाही को दर्शाता है, शिकार के जो मामले किसी कारण सामने आ गए तो फोटोबाजी कर वाहवाही लूटी जाती है,वर्ना मासूम वन्य जीवों का जीवन भगवान भरोसे ही है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

कार बनी आग का गोला, कूदकर बचाई जान, विवाह की खरीदारी करके लौट रहा था परिवार

अनूपपुर

विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जा रहें तभी अचानक चलती कार में आग लग गई। चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ देर में पूरे गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और जलकर खाक हो गई। इस दौरान मोहल्ले वालों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाई। मौक पर कोतवाली प्रभारी पहुंच कर स्थिति का निरिक्षण किया।

बताया जाता है कि ग्राम बिजौड़ी से अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 8 में कपड़े की दुकान से विवाह समारोह की खरीदारी करने रविवार की रात 8 बजे परिवार आया था जो अपने वाहन क्रमांक एमपी 65 सी 3918 से वापस ग्राम बिजौडी जाने के लिए परिजन बैठ ही रहें थे कि अचानक कार का इंडिकेटर, वाइजर अपने आप चलने लगे फिर स्टेरिंग के पास से आग निकलने लगी जिसे देख चालक गाड़ी से कूद गया और देखते देखते आग पूरी तरह गाड़ी को अपनी चपेट ले लिया। लोगों ने नगर पालिका के फायर ब्रिगेड के लिए सूचना दी किंतु वहां मेंटेनेंस के कारण उपलब्ध नहीं हो सका। इस दौरान मोहल्ले वालों ने अपने घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाया। बताया गया हैं कि कार कल ही गाड़ी मेंटेनेसे वापस आई थी। इस आगजनी में कार के बगल में खड़ी एक अन्यन कार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह कार को भी नुकसान होने की जानकारी मिल रहीं हैं। वाहन वल्देव प्रसाद पटेल निवासी गोविंदा कालरी अनूपपुर का बताया जा रहा हैं। जिसे प्रशांत पटेल चला रहे थे।

समाचार 03 फोटो 03

सैकड़ों परिवार के घर होंगे बर्बाद, सड़क चौड़ीकरण के लिए नपा ने गरीबों के घर तोड़ने का नोटिस 

किससे करे फरियाद, कांग्रेसी पार्षदों मौन, लोगो मे आक्रोश*

शहडोल

जिले में सड़क चौड़ीकरण के लिए सड़क के किनारे बने लगभग 2 सौ मकानों को तोड़ने का धनपुरी नगर पालिका ने नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के मिलने के बाद से लोगों की नींद उड़ गई है। जीवन भर मेहनत कर पाई पाई जोड़कर बनाए गए मकान अब रह वासियों के हलक में फंसकर रह गए हैं।बड़ी मुश्किल से बना मकान अब तोड़ने के लिए विवश होना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोगों के पास पूर्व में निर्मित मकानों को तोड़ने की व्यवस्था भी नहीं है, फिर वह नया मकान बनाएंगे कहां से। इन सड़क किनारे बसे परिवारों की फरियाद सुनने वाला भी कोई नहीं है उम्मीद की जा रही थी कि विपक्ष की भूमिका निभा रहे उनके वार्ड से निर्वाचित कांग्रेस पार्षदों द्वारा नगर पालिका की इस मनमानी का विरोध किया किया जाएगा लेकिन वह तो ऐसा लगता है की घूंघट डालकर बैठ गए हैं वजह जो भी हो कांग्रेस पार्षदों की इस बेरुखी से वार्ड वासी सकते में नजर आ रहे हैं। 

धनपुरी में सड़क किनारे बने मकानों को तोड़ने की नोटिस मिलने के बाद लोग परेशान है लेकिन आश्चर्यचकित भी हैं कि आखिर कैसे नगर पालिका के अनैतिक कार्य में कांग्रेस के पार्षद भी साथ दे रहे हैं। दरअसल जिस क्षेत्र के लोगों को घर तोड़े जाने की नोटिस जारी किया गया है उस क्षेत्र में कांग्रेस के पार्षदों की संख्या 4 से 5 है। कांग्रेस के पार्षद भी चुप्पी साधे बैठे हैं और इस गैर जरूरी कार्य का विरोध नहीं कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता से आस लगा रखी है कि वह इस मामले में अपने पार्षदों को नसीहत देकर स्वयं भी कुछ ठोस पहल जरूर करेंगे वरना धनपुरी के कांग्रेस पार्षदों है तो चुनाव के बाद से ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था।

*जरूरी नहीं है रोड का चौड़ीकरण*

 प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा अमरकंटक राजमार्ग के नाम पर किस सड़क को चौड़ीकरण किए जाने का प्रस्ताव नगर पालिका द्वारा लाया गया है क्योंकि नगरीय आबादी क्षेत्र है इसलिए यहां पर डिवाइडर लगाकर मॉडल रोड बनाया जाना है लेकिन जैसी कि जानकारी सामने आ रही है कि एमपीआरडीसी अमरकंटक मार्ग का निर्माण कर रही है और यह मार्ग देवहरा होकर निकलेगा। इसका तात्पर्य है कि शहडोल से जिन लोगों को अमरकंटक जाना होगा उन्हें धनपुरी आने की आवश्यकता नहीं होगी। वह बुढार मैं प्रवेश करने के पहले ही रुंगटा कालरी होते हुए अमलाई रेलवे स्टेशन के सामने से देवहरा होते हुए अमरकंटक जाएंगे। धनपुरी नगर पालिका ने अमरकंटक मार्ग के नाम पर जिस सड़क के चौड़ीकरण का काम हाथ में लिया है वह सड़क धनपुरी के बाहर निकालने के साथ ही समाप्त हो जाएगी। क्योंकि उससे आगे खदानें हैं और खदानों के बीच से आम रास्ता नहीं बनाया जा सकता है। कालरी के बीच का रास्ता सिर्फ उन वाहनों के लिए है जिससे कोयल का परिवहन होता है।

*बायपास सड़क का हो निर्माण*

स्टेट हाईवे ही बनाना है तो आबादी के बाहर बाईपास रोड का निर्माण किया जाना चाहिए जिससे नगर के विकास को गति मिलेगी और लोगों को आर्थिक क्षति का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। बायपास रोड बनाने का प्रस्ताव देने के बजाय नगर पालिका के कर्ताधर्ताओं ने अपनी खुद की कमाई के फेर में आम नागरिकों की संपत्ति और जीवन को खतरे में डालने का दुश्चक्र रचा है जिसका स्थानीय नागरिक पुरजोर विरोध करने को तैयार हैं। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका परिषद धनपुरी को चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि अगर धनपुरी वासियो के मकानों को तोड़ा गया तो वे इसका विरोध करेंगे, और आंदोलन होगा। धनपुरी नगर के लोग लंबे समय से उन मकानों में निवास कर रहे हैं जिन्हें तोड़ने के लिए नगर पालिका ने नोटिस जारी किया है।

*कांग्रेसी वार्ड इसलिए नोटिस दिया*

 बताया जा रहा है कि नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास स्थित नरगड़ा नल के पास से लेकर चार नंबर तक सभी वार्ड कांग्रेस के हैं, और यही कारण है कि नगर पालिका परिषद द्वारा इन वार्डो के निवासियों को परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इन सभी चार वार्डो में 70 प्रतिशत से ज्यादा आबादी कांग्रेस समर्थक है, और यही कारण है कि कांग्रेस का समर्थन करने की वजह से लोगों को परेशान करने की नीयत से मकान तोड़ने का नोटिस जारी किए गए हैं। जबकि अब कांग्रेस ने ही लोगों का साथ छोड़ दिया है और उन्हें बेघर होते हुए देखने को तैयार है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर इस मामले को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।

समाचार 04 

प्रबंधन की सक्रियता से काटे गए 1 हजार अवैध विद्युत कनेक्शन

अनूपपुर

जमुना कोतमा एसईसीएल के के जमुना कोतमा क्षेत्र में गत दिनांक को चंदेश्वर दयाल एस ओ ई एंडीम विद्युत यांत्रिक विभाग के नेतृत्व में जमुना कॉलोनी में लगभग 1 हजार विद्युत कनेक्शन काटे गए, जिससे अवैध विद्युत कनेक्शन धारी में हड़कंप मच गया है। महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी के निर्देशानुसार चंदेश्वर दयाल अपनी टीम में सुधीर कुमार इंजीनियर मारकंडेय सिंह सुरक्षा प्रभारी हरजेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, दिवाकर सिंह, मुन्नी बाई गॉड प्रकाश मिश्रा किरण मिश्रा व इलेक्ट्रीशियन विद्युत विभाग जमुना कोतमा क्षेत्र के द्वारा टाउनशिप में अवैध कनेक्शन काटा गया जिसमें लगभग 1 मेटा डोर तार एकत्र करके मुख्यालय के स्टोर में जमा किया गया ज्ञात हो कि अवैध विद्युत कनेक्शन रहने से कलारी प्रबंधन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था इसलिए एसेंशियल प्रबंधन ने यह कदम उठाया है

समाचार 05 फ़ोटो 05

ताप विद्युत गृह ने 200 दिन तक लगातार किया बिजली उत्पादन, दर्ज किया शानदार प्रदर्शन

अनूपपुर

मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत संचालित तप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक-5 ने 01 अक्टूबर 2024 से 18 अप्रैल 2025 तक लगातार 200 दिन तक बिजली उत्पादन करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। इस दौरान इकाई ने 99.73% प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) के साथ 98.09% पी. ए. एफ. एवं 8.98% ऑक्सिलियरी खपत के स्तर पर परिचालन किया।

इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कंपनी के निदेशक (वाणिज्य) मिहिरेंद्र भानवाकर ने इकाई के सभी अभियंताओं एवं कर्मियों को उनकी समर्पित सेवा और तकनीकी दक्षता के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

तप विद्युत गृह चचाई के मुख्य अभियंता श्री नवीन अहमद एवं अधीक्षण अभियंता पी. सी. निवारे के नेतृत्व में यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस अवसर पर कंपनी के मुख्य अभियंता (वाणिज्य) एस. सी. चौधरी ने चचाई में स्थापित की जा रही 660 मेगावाट क्षमता की सुपरक्रिटिकल इकाई की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 33 केवी स्विचयार्ड, 220 केवी पैनल और एफसीयूआर बिल्डिंग के निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जा रहे हैं।

समाचार 06 फ़ोटो 06

सकोरो के माध्यम से पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराने की दिशा मे युवाओ ने बढ़ाए हांथ

शहडोल

ग्रीष्म काल मे गर्मी बढ़ने के साथ साथ जल संरचनाओं मे पानी की कमी होने लगती है, जिससे पषु पक्षियो को पेयजल की समस्यां होती है।  जिले के युवाओं ने पक्षी मित्र अभियान के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे सकोरे बांधकर पक्षियों के पेयजल की व्यवस्था कर रहे है। युवाओ का कहना है कि गर्मी के दिनों मे कई मासूम पक्षी कंठ की प्यास बुझाने के लिए यहां-वहां भटकने को मजबूर हो जाते हैं। अच्छी बात यह है कि जिन्हें इन पक्षियों का दर्द नजर आ रहा है वह उनके लिए मानवता का छांव बना रहे है। शहर की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम शहडोल के साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर भी कई लोग पक्षियों के जीवन रक्षा के लिए आगे आए है। युवाओं की टोली युवा टीम शहडोल के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।इस दौरान सभी सदस्यों को पक्षियों के दाना पानी के लिए सकोरे वितरित किए गए। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने संकल्प लिया है कि अपने घर की छत एवं आंगन तथा अन्य उपयुक्त स्थानों पर सकोरे रख उनके भोजन पानी की व्यवस्था करेंगे।

पक्षी मित्र हिमांशु तिवारी ने कहा कि इस आदत को संस्कार बनाने की जरूरत है जिससे गर्मी में पक्षियों को मानवता की छांव का सहारा मिल सके। उन्होंने कहा कि हर साल पक्षियों के लिए पानी के सकोरे  दाना पानी आदि व्यवस्था की जाती है।युवा टीम शहडोल द्वारा आंगनवाड़ी केंदों, महाविद्यालय, सार्वजनिक स्थान, इंस्टीट्यूट ,नर्सिंग ,कॉलेज में सकोरे वितरित करेंगे ताकि बच्चे इसके महत्व को समझें । पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए यह बहुत अच्छा अभियान है ।इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। क्योंकि पक्षियों से पर्यावरण दी संतुलित रहता है। 

समाचार 07 फ़ोटो 07

देवगंमाखुर्द फाटक के पास, निशुल्क प्याऊ जल का टीआई ने किया शुभारंभ

उमरिया

भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए सेवा भाव के उद्देश्य से कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन पर नौराजाबाद पुलिस व युवा टीम उमरिया के द्वारा देवगमाखुर्द  रैलवे फाटक के समीप निशुल्क प्याऊ जल का शुभारंभ किया गया।भीषण गर्मी में जहां पानी की कमी है, परंतु सड़क चौराहों पर मीठे पानी की प्याऊ लगाई जा रही हैं। वहीं प्याऊ लगाकर आम लोगों एवं राहगीरों को पानी पिलाया जा रहा है। पानी पिलाने का सिलसिला पूरी गर्मी माह तक चलता रहेगा। नौराजाबाद थाना प्रभारी राजेश  मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने राहगीरों को शर्बत और मटके का शीतल जल पिलाकर प्याऊ की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और गर्मी के मौसम में प्याऊ से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल अति सराहनी है।

टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते आमजन  लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाने के उद्देश्य निःशुक्ल प्याऊ जल का आयोजन किया गया है।उन्होंने ने कहा कि गर्मी में राहगीरों को शरबत, मट्ठा, नीबू शरबत आदि पिलाया जा रहा है। इससे गर्मी में लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसमें युवा टीम के सभी सदस्यों का बराबर योगदान है। कहा कि गर्मी में लोगों की मदद के लिए जो भी बन पाएगा, वह उसे करने का प्रयास करेंगें। इस प्याऊ पर ठंडा पेयजल पूर्णतः निशुल्क प्रदान किया जाता है।

समाचार 08 

पुलिस की कार्यवाही, 17 मवेशी जप्त, आरोपी गिरफ्तार

शहडोल

बीट/कस्बा गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेला-भदवाही मार्ग से राजेश साहू निवासी टिकुरी थाना जैतपुर एवं अड्डू सिंह गोड़ निवासी अटरिया थाना गोहपारू दो व्यक्ति मवेशियों को जंगल के रास्ते क्रूरता पूर्वक ले जा रहे हैं। सूचना पर ग्राम खेरवा टोला में उक्त दोनों आरोपी मवेशियों को मारते-पीटते ले जाते हुए मिले। पुलिस को दूर से आता देखकर दोनो आरोपी जंगल की ओर भागे गए, तलाश के बाद भी नहीं मिले, आरोपियों की पता-तलाश जारी है। मौके से 02 भैंस व 15 पड़ा भूख-प्यास से व्याकुल अवस्था में पाए गए, जिन्हें गवाहों की उपस्थिति में संरक्षण में लिया गया। जप्त मवेशियों को सुरक्षित चारा-पानी हेतु सौंपा गया व मेडिकल परीक्षण कराया गया। आरोपियों राजेश साहू निवासी टिकुरी थाना जैतपुर एवं 2. अड्डू सिंह गोड़ निवासी अटरिया थाना गोहपारू पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(ए), 11(घ) के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया। 

समाचार 09 फ़ोटो 09

विकास कार्यों में मिली एक और सौगात, वार्ड 3 में शापिंग कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार

अनूपपुर

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका परिषद कोतमा के अध्यक्ष अजय सराफ एवं उपाध्यक्ष वैशाली बद्री ताम्रकार के अथक प्रयास से नगर के पुराना बाजार अस्पताल परिसर में नई दुकानों को संचालित करवाकर बाजार को मजबूत करने की दिशा में नए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा था जो अब बनकर तैयार है। अध्यक्ष अजय सराफ ने कहा कि कुछ बेरोजगार व्यक्ति जो अपना खुद का व्यापार करना चाहते हैं और उन्हें बाजार में स्थान नहीं मिल पाता है के वेभी इस कॉम्प्लेक्स में अपना कारोबर संचालित कर सकते हैं। अध्यक्ष अजय सराफ ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका के द्वारा जल्द ही इन दुकानों की नीलामी करके चयनित दुकानदारों को दुकान एलॉट किया जाएगा, साथ ही नगर में और भी कई लोक निर्माणकार्य चल रहे हैं जो कि अपनी पूर्णता को शीघ्र प्राप्त करेंगे, जनता हमें जो सहयोग मिल रहा है उससे हमें पूरी आशा है कि नगर में विकास के कार्य बराबर गति से चलते रहेंगे। नगरपालिका कोतमा के द्वारा हाल ही में वार्ड 11/12 की पेयजल समस्या को समाप्त करने के लिए ओव्हरहेड टैंक निर्माणकार्य के लिए भूमिपेजन कराकर कार्य प्रारंभ करवा लिया गया है जो कि कुछ ही दिनों में उपलब्धि बनकर उभरेगी।

समाचार 10 फ़ोटो 10

धनगवां के जंगल में तीन दिनों से ठहरे तीन हाथी, वनविभाग कर रहा निगरानी

अनूपपुर

तीन हाथियों को समूह सोमवार को 46 में दिन वन परिक्षेत्र जैतहरी के धनगवां बीट के कुसुमहाई एवं चोई गांव के मध्य स्थित जंगल में तीसरे दिन ठहरे हुए हैं तीनों हाथियों द्वारा दिन में जंगल मे रहने बाद रात होते ही जंगल से निकल कर आसपास घूमते हुए ग्रामीणों के खेत एवं बाडिंयों में लगे विभिन्न तरह के अनाज को अपना आहार बनाया है,वनविभाग निरंतर हाथियों के निगरानी में लगा हुआ है वही ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने की सलाह दी गई है। तीन हाथियों का समूह रविवार को फिर धनगवां के जंगल में ठहरे रहे रविवार की रात तीनों हाथी जंगल से निकल कर ग्राम पंचायत क्योटार के कुसुमहाई गांव में जंगल से लगे पालाडोंल में पहुंचकर ग्रामीण गजरुप सिंह के बांडी में लगे केला को खाने बाद से निरंतर रात भर जंगल में ही ठहरे रहे, जबकि वनविभाग का निगरानी दल ग्रामीणों के साथ हाथियों की खोजबीन में लगा रहा है,सोमवार की सुबह तीसरे दिन धनगवां बीट के जंगल जो ग्राम पंचायत के क्योटार के कुशमहाई एवं ग्राम पंचायत पड़रिया के चोई गांव के मध्य स्थित जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, हाथियों के निरंतर आज 46 वें दिन अनूपपुर जिले के जैतहरी,अनूपपुर एवं राजेंद्रगाम इलाके में विचरण करते फिर से जैतहरी क्षेत्र के इलाकों में रहने पर वनविभाग टीम हाथियों के विचरण पर निरंतर निगरानी रखते हुए आमजनों की सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीणों को रात के समय कच्चे मकान में नहीं रहने,अकेले जंगल से लगे टोला/मोहल्ला एवं जंगल के अंदर नहीं जाने की समझाईस दी है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget