करेंट लगने से दो युवकों की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

करेंट लगने से दो युवकों की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी


उमरिया

जिले के मानपुर थानांतर्गत, मानपुर थाने से लगभग 10 से 11 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम नरवार से लगे एक नाले के नजदीक लगे फंदा नुमा विद्युत प्रवाहित तारों के संपर्क में आ जाने से दो युवकों की मौत हो गई है। घटना रविवार सोमवार की दरमियान रात्रि का घटित होना बताया गया है।सूचना मिलने पर मानपुर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया एवं आगे की कार्यवाही शुरू किया। कयास लगाया जा रहा है कि इन विद्युत प्रवाहित तारों का उपयोग निश्चित ही किन्हीं शिकारियों द्वारा वन्य जीवों के शिकार हेतु किया गया है, जिससे दोनों युवकों की जान गई, जिसका विरोध कर ग्रामीणों द्वारा दोनों शवों के पीएम की कार्यवाही रुकवाकर सड़क जाम कर देने की चेतावनी देते हुए गुनाहगारों पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई। मृतकों में विपिन पिता सुरजीत दहिया उम्र 25 वर्ष, पुष्पेन्द्र पिता मोतीलाल जैसवाल उम्र 36 वर्ष एवं दोनों मृतक नरवार निवासी बताया गया है।

बहरहाल मानपुर पुलिस गुस्साए ग्रामीणों की स्थिति देखते हुए अपनी सूझबूझ से माहौल पर नजर बनाए हुए है। आए दिन शिकार के मामले सामने आना वन विभाग की भारी लापरवाही को दर्शाता है, शिकार के जो मामले किसी कारण सामने आ गए तो फोटोबाजी कर वाहवाही लूटी जाती है,वर्ना मासूम वन्य जीवों का जीवन भगवान भरोसे ही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget