प्रसाद योजना के तहत रामघाट में बना झूला पुल, पर्यटकों को करेगा आकर्षित, जून में होगा शुभारंभ

प्रसाद योजना के तहत रामघाट में बना झूला पुल, पर्यटकों को करेगा आकर्षित, जून में होगा शुभारंभ

*10 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार, सुंदरता में लगेंगे चार चांद*


अनूपपुर

मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के पुण्य सलिला मां नर्मदा नदी रामघाट उत्तर तक से दक्षिण तट को जोड़ने वाला विकास एवं सौंदर्यीकरण के तहत केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय से प्राप्त निधि से प्रसाद योजना के तहत मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा राम घाट में 10 करोड रुपए की लागत से निर्मित  झूला पुल का कार्य पूर्ण हो गया है, उक्त पुल में विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में है, रात्रि काल में  रंगीन विद्युत झालरों से आकर्षक एवं भव्य स्वरूप में दिखे इस हेतु रंगीन विद्युत झालरों से सुसज्जित किया जा रहा है, ताकि झूला पुल आकर्षक एवं भव्य स्वरूप में देखा जा सके, झूला पुल के विद्युत झालरों के टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है, उक्त प्रक्रिया 31 मई तक पूरी कर हो जाएगी।  एसी संभावना है कि जून माह तक आम जनमानस को सुलभ हो जाएगा । इसके तहत स्थानीय नगर परिषद अमरकंटक को उक्त झूला पुल पर्यटन विकास निगम द्वारा सुपुर्द कर दिया जाएगा । 

मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल के द्वारा शासन की महिती योजना के तहत प्रसाद योजना में सौंदर्यीकरण के लिए विकास कार्यों में झूला पुल का निर्माण इंदौर की एपिकॉन इंडस्ट्री द्वारा 10 करोड रुपए की लागत से किया गया है, उक्त पुल का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है, शीघ्र ही आम जनमानस को सुलभ करा दिए जाने की उम्मीद है। उक्त झूला पुल के निर्माण से अमरकंटक नगर का एक ऐतिहासिक चौमुखी विकास यह उपक्रम माना जा रहा है, उक्त झूला पुल के निर्माण होने से अमरकंटक नगर का विकास में तथा सुंदरता में चार चांद लग जाएगा, इससे पर्यटकों को आकर्षित करने में अहम भूमिका होगी । 

मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के शहडोल संभागीय सहायक यंत्री एवं प्रभारी अमरकंटक सोमपाल सिंह ने बताया कि उक्त झूला पुल का निर्माण  पूर्ण हो गया है, इसे अति शीघ्र स्थानीय नगर परिषद अमरकंटक को कार्य संचालन हेतु सौंपा  जाएगा, उन्होंने संभावना जताई कि जून माह तक आम जनता के लिए खोल दिया जाए, जिससे पर्यटक तीर्थ यात्री एवं जनता इसका आधिकाधिक लाभ ले सकेंगे झूला पुल से  रामघाट के उत्तर तट से दक्षिण तक तथा दक्षिण से उत्तर तक आवागमन  सुलभ होगा, इस  हेतु बहुत ही कम शुल्क  स्थानीय प्रशासन निर्धारित कर  लेगी। 

झूला पुल के निर्मित होने से अमरकंटक के विकास एवं सौंदर्य में एक कड़ी के रूप में देखा एवं माना जा रहा है, इससे अमरकंटक का पर्यटन व्यवसाय बढ़ेगा तथा पर्यटक यात्री अधिक संख्या में यहां आएंगे, इस तरह के विकास से पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी ।

उल्लेखनीय है कि शहडोल जबलपुर एवं बिलासपुर संभाग में इस तरह का झूला पुल कहीं भी निर्मित नहीं है, यह उक्त झूला पुल तकनीकी एवं आकर्षण में अपनी तरह का विशिष्टताओं का समायोजन है । रायपुर एवं जबलपुर से आए पर्यटक तीर्थ यात्रियों भक्त श्रद्धालुओं ने बताया कि इस तरह का झूला पुल कहीं आसपास नहीं देखा है, यह बहुत ही अच्छा एवं सुंदर है, क्योंकि अभी प्रारंभ नहीं हुआ है, इसलिए इसमें नहीं जा सके, इसका अफसोस है, हम फिर से आएंगे और पुल में जाकर इसका आनंद लेंगे। यह हमारी आत्मिक इच्छा एवं मंशा है । प्रशासन इसको अति शीघ्र  प्रारंभ करेगा ऐसी हम उम्मीद करते हैं । इसी तरह सोनमुड़ा एवं कपिलधारा का ब्लू प्वाइंट भी बहुत ही अच्छा निर्मित किया गया है सराहनीय है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget