हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 62 प्रतिशत से पहुँचा 11 प्रतिशत पर, प्राचार्य पर गिर सकती है गाज
*क्या नकल के दम पर विद्यालय का अच्छा आता था रिजल्ट*
अनूपपुर
पूरे शहडोल संभाग में अनूपपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेजरी जंहा हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 का परिणाम महज 11% रहा सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हायर सेकेंडरी स्कूल पोड़की में हुये ओपेन नकल प्रकरण पर हुई प्रशासनिक कार्यवाही के चलते शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेजरी में भी खुलेआम नकल नही हो सका जिसके परिणाम स्वरूप गत वर्ष की भांति परीक्षा परिणाम 63% से गिरकर सीधे 11% में आ पहुंचा जो बहुत ही शर्मनाक है आखिर और क्या बजह थी कि परीक्षा परिणाम का ग्राफ इतनी तेजी से गिर गया।
*क्या नकल के भरोशे ही संचालित है विद्यालय*
तो क्या हर वर्ष नकल के बलबूते शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लेकर हायर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेजरी अखबारों की सुर्खियां बटोरता था इस बार हुये कड़ाई की बजह से विद्यालय की हकीकत खुदबखुद सबके सामने आ गई। जबकि उक्त विद्यालय में वर्तमान में गणित विज्ञान व कला संकाय जैसे महत्त्वपूर्ण विषय संचालित है कक्षा 12 वी में कुल 120 विद्यार्थी अध्यनरत थे जिसमें कुल 13 बच्चे उत्रीण हुए जिससे जाहिर होता है की विद्यालय का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है। रिजल्ट के स्थिति से साफ जाहिर होता है कि विद्यालय में पढ़ाई के नाम पर दिखावा है साल भर पढ़ाई करने के बाद भी परीक्षा परिणाम का खराब प्रदर्शन बच्चों की उम्मीद
*प्रभारी, अतिथियो शिक्षकों के भरोसे विद्यालय*
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेजरी विगत कई वर्षों से पीटीआई प्रभारी प्राचार्य अरुण सिंह के कंधों पर अतिथि शिक्षकों के भरोशे संचालित हो रहा है नतीजतन परिणाम आप सबके सामने है उक्त विद्यालय में सिर्फ एक रेग्युलर और सात अतिथि शिक्षक पदस्थ हैं जिन्होंने 62% से सीधे 11% परीक्षा परिणाम लाकर भेजरी विद्यालय को अर्स से फर्स में लाकर खड़ा कर दिया।
*खराब परिणाम, प्राचार्यों पर गिरेगी गाज*
20 मई को शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों की एक समीक्षा बैठक बुलाई है। इस बैठक में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के कारणों की जांच की जाएगी और प्राचार्यों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा 10वीं-12वीं के खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के प्राचार्यो गाज भी गिर सकती है यह कदम शिक्षा गुणवत्ता में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
*शैक्षणिक स्तर सुधारने की आवश्यकता*
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेजरी का दिनोदिन गिरते शैक्षणिक स्तर को सुधारने खराब परीक्षा परिणाम पर जिन विषयवार शिक्षकों का रिजल्ट खराब है उनकी समीक्षा कर घटिया परफॉर्मेंस वाले अतिथि शिक्षकों की जगह योग्य शिक्षकों की सेवाएं लेने की आवश्यकता है दूसरी तरफ विद्यालय प्राचार्य का यह रोना भी बिल्कुल गलत है कि विद्यालय में रेग्युलर शिक्षक नही है सिर्फ अतिथि शिक्षकों की वजह से परीक्षा परिणाम का स्तर गिरा है।
*इनका कहना है*
पढ़ाई तो रेग्युलर हो रही थी, अब पास क्यो नही हुये ये समझ मे नहीं आ रहा है, मैं उसके लिए क्या कर सकता हूँ।
*अरुण सिंह, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेजरी*
भेजरी स्कूल में कक्षा 12वी का रिजल्ट निराशा जनक रहा, इसकी समीक्षा की जाकर आगे सुधार की जायेगी।
*सतीश तिवारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी*