पुलिस ने 52 लीटर अवैध शराब की जप्त, सट्टा खिलाने पर कार्यवाही
शहडोल
जिले के थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्थानीय बाजार के पास में एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पर्ची के माध्यम से लोगों को पैसे की हार जीत के दाव लगवा रहा है। सूचना पर गोहपारू पुलिस द्वारा सूचना स्थान में घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी उदा नायक पिता बल्ला नायक निवासी ग्राम रोहनिया, थाना गोहपारू, शहडोल के कब्जे से सट्टा खिलाने से प्राप्त नगदी 1,330 रुपये एवं एक अदद् सट्टा पर्ची एवं पेन जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*10 स्थानों पर कार्यवाही, अवैध शराब जप्त*
जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब के विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जिसमें कुल 10 स्थानों पर दबिश दी गई। इस कार्रवाई में 52 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 16 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत ₹6,160 रु. है। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।