सूदखोरी के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही, 3.18 लाख नगद के साथ आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के कोतमा क्षेत्र में काफी दिनो से सूदखोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिस में अधिक ब्याज दरो पर जरूरत मंदो को ब्याज में पैसा देकर उनका शोषण किया जा रहा था, उक्त शिकायतों के प्राप्त होने पर पुलिस टीम गठित कर सूदखोरो के संभावित स्थानो पर पुलिस के व्दारा दबिश दी गई, जिसमें फरियादी बृजलाल केवट पिता फत्तेलाल केवट उम्र 53 वर्ष निवासी गोविन्दा कालोनी आमाडाड़ कोतमा की रिपोर्ट पर अनावेदक मोहम्मद मुस्तान के विरूद्ध इस आशय़ की शिकायत प्राप्त हुई कि 50 हजार रूपये की उधारी देने पर 20 प्रतिशत मासिक ब्याज की दर पर पैसा उधार दिया गया था, समय पर ब्याज की राशि समय पर न दे पाने के कारण मोह. मुस्ताक के व्दारा घर पर आकर मारपीट ,जान से मारने की धमकी आये दिन देता था, पीड़ित अलावा अन्य लोगो के भी पासबुक ,आधार कार्ड ,वेतन स्लीप मुस्ताक ने अपने पास रखा है शिकायत कर्ता की रिपोर्ट पर से अप.क्र. 182/25 धारा 318(4),308(5) बी.एन.एस.एवं 3,4 म.प्र. ऋणियो का संरक्षण अधि0 कायम कर मौके से पुलिस टीम के व्दारा आरोपी के घर ग्राम लहसुई गांव में दबिश की कार्यवाही की गई तो आरोपी मोहम्मद मुस्तान खान पिता इकबाल अहमद के घर कब्जे से आवेदक सहित 9 बैंक पासबुक ,19 हस्ताक्षर युक्त चेक, 2 बिना हस्ताक्षर युक्त चेक बुक, मृत्यु प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड ,कोल माईन्स कर्मचारी की वेतन स्लीप साथ ही 3,18,940 रूपये नगद जप्त किया जाकर आरोपी मोहम्मद मुस्तान खान पिता इकबाल अहमद उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम लहसुई गांव कोतमा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।