समाचार 01 फ़ोटो 01
सूदखोरी के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही, 3.18 लाख नगद के साथ आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के कोतमा क्षेत्र में काफी दिनो से सूदखोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिस में अधिक ब्याज दरो पर जरूरत मंदो को ब्याज में पैसा देकर उनका शोषण किया जा रहा था, उक्त शिकायतों के प्राप्त होने पर पुलिस टीम गठित कर सूदखोरो के संभावित स्थानो पर पुलिस के व्दारा दबिश दी गई, जिसमें फरियादी बृजलाल केवट पिता फत्तेलाल केवट उम्र 53 वर्ष निवासी गोविन्दा कालोनी आमाडाड़ कोतमा की रिपोर्ट पर अनावेदक मोहम्मद मुस्तान के विरूद्ध इस आशय़ की शिकायत प्राप्त हुई कि 50 हजार रूपये की उधारी देने पर 20 प्रतिशत मासिक ब्याज की दर पर पैसा उधार दिया गया था, समय पर ब्याज की राशि समय पर न दे पाने के कारण मोह. मुस्ताक के व्दारा घर पर आकर मारपीट ,जान से मारने की धमकी आये दिन देता था, पीड़ित अलावा अन्य लोगो के भी पासबुक ,आधार कार्ड ,वेतन स्लीप मुस्ताक ने अपने पास रखा है शिकायत कर्ता की रिपोर्ट पर से अप.क्र. 182/25 धारा 318(4),308(5) बी.एन.एस.एवं 3,4 म.प्र. ऋणियो का संरक्षण अधि0 कायम कर मौके से पुलिस टीम के व्दारा आरोपी के घर ग्राम लहसुई गांव में दबिश की कार्यवाही की गई तो आरोपी मोहम्मद मुस्तान खान पिता इकबाल अहमद के घर कब्जे से आवेदक सहित 9 बैंक पासबुक ,19 हस्ताक्षर युक्त चेक, 2 बिना हस्ताक्षर युक्त चेक बुक, मृत्यु प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड ,कोल माईन्स कर्मचारी की वेतन स्लीप साथ ही 3,18,940 रूपये नगद जप्त किया जाकर आरोपी मोहम्मद मुस्तान खान पिता इकबाल अहमद उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम लहसुई गांव कोतमा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
समाचार 02 फ़ोटो 02
वैदिक रीति-रिवाज के साथ 350 जोड़ो ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी के बंधन में बंधे
*सामूहिक रूप से मिला आशीर्वाद, जिला प्रशासन बना मेजबान व जन प्रतिनिधि बने बराती*
शहडोल
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, निकाह योजना अंतर्गत जिले के ब्यौहारी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रसपुर में सामूहिक विवाह का आयोजन सम्पन्न हुआ। आयोजन में 349 जोडों की शादी हिन्दू एवं 1 जोड़े का निकाय मुस्लिम रीति रिवाज से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेवारी जिला प्रशासन सम्हाल रहा था। वहीं जनप्रतिनिधि एवं आम जन बाराती थे। ब्यौहारी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रसपुर के उक्सा बगीचा में रंग विरंग परिधानों में वर एवं वधूू एवं परिजन, रिश्तेदार उत्साह के साथ सुबह से ही विवाह स्थल में पहुंच रहे थे। खुशनुमा माहौल था। ग्रामीण जन अतिथियों के स्वागत सत्कार की व्यवस्था में जुड़े हुए थें। घराती एवं बाराती पक्ष अपने मेहमानों के साथ कार्यक्रम स्थल में पहुंच रहे थे। ढोल ढमाके, बाजे,गाजे के साथ बारात निकली, जिसकी अगुआई जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि बने बाराती।
अतिथियों द्वारा नव वर-वधू को राज्य सरकार के प्रावधान के अनुरूप 49 हजार रूपये के चेक भेंट किए गए। जो नव दम्पत्ति को गृहस्थी के सामान एवं अन्य कार्यों के लिए व्यय किए जा सकेगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीधी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने अब बेटियां अपने ससुराल खाली हाथ नहीं जाएंगी। प्रदेश सरकार गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह की जवाबदारी अपने हाथों में ले रखी है। कन्याओं का विवाह पूरे उत्साह के साथ आयेाजित किया गया। अब कन्या विवाह के लिए अभिभावकों को अपनी जमीन या जायजाद गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कन्या पक्ष वर तलाश कर ऑनलाइन आवेदन करें। विवाह की सम्पूर्ण जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ब्यौहारी श्री शरद जुगलाल कोल ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, निकाह योजना के तहत गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह धूम-धाम से सम्पन्न होने पर गर्व महसूस हेाता है। सामूहिक विवाह को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने विवाह सूत्र में बंधने वाले नव दम्पत्तियों के सफल जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर अतिथियों द्वारा नव वर-वधू को राज्य सरकार के प्रावधान के अनुरूप 49 हजार रूपये के चेक भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन रवि द्विवेदी ने किया।
समाचार 03 फ़ोटो 03
अवैध विद्युत कनेक्शन धारी में हड़कंप, काटे गए 1500 कनेक्शन
अनूपपुर
जिले के एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में आज दिनांक 8 मई 2025 को चंदेश्वर दयाल एस ओ ई एंडीम विद्युत यांत्रिक विभाग के नेतृत्व में जमुना कोतमा क्षेत्र में लगभग 15 सौ अवैध विद्युत कनेक्शन काटे गए जिससे अवैध विद्युत कनेक्शन धारी में हड़कंप मच गया 15 मई 2025 को महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी के निर्देशानुसार चंदेश्वर दयाल अपनी टीम में सुधीर कुमार इंजीनियर मारकंडेय सिंह सुरक्षा प्रभारी सुशील सराफ हरजेश शर्मा राम बहोरी दिवाकर सिंह फूल सिंह नीरज गुप्ता प्रकाश मिश्रा रमेश तिवारी व इलेक्ट्रीशियन विद्युत विभाग जमुना कोतमा क्षेत्र के द्वारा टाउनशिप में अवैध कनेक्शन काटा गया जिसमें लगभग 1 मेटा डोर तार एकत्र करके मुख्यालय के स्टोर में जमा किया गया ज्ञात हो कि अवैध विद्युत कनेक्शन रहने से कालरी प्रबंधन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था इसलिए एसईसीएल प्रबंधन ने यह कदम उठाया है मारकंडेय सिंह एरिया सुरक्षा प्रभारी ने बताया कि जमुना कोतमा क्षेत्र में जितने भी अवैध कनेक्शन काटे गए हैं अगर उसे पुनः जोड़ा जाता है तो अगली बार पुलिस को लेकर जाया जाएगा और कनेक्शन धारीयो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व लगभग 1हजार अवैध कनेक्शन काटे गए थे लेकिन अवैध कनेक्शन धारी बाज नहीं आ रहे हैं
समाचार 04 फ़ोटो 04
जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का कलेक्टर ने किया शुभारंभ 12 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण
अनूपपुर
रक्तदान से जरूरतमंद मरीज को समय पर रक्त मिलने से उसे नया जीवन मिलता है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, जिससे जरूरतमंद को समय पर आवश्यकता पड़ने पर रक्त की पूर्ति में मदद मिलेगी। उक्ताशय के विचार कलेक्टर हर्षल पंचोली ने भारतीय रेडक्रास दिवस 8 मई के अवसर पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. एस.बी. अवधिया, रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ. जनक सारीवान, डॉ. एस.सी. राय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, पत्रकार तथा नागरिक उपस्थित थे।
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी को सशक्त करने के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठन, औद्योगिक तथा शासकीय विभागों का सहयोग प्राप्त कर गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी से रेडक्रास सोसायटी में आर्थिक सहयोग की भी अपील की। जिससे जरूरतमंदों को आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने नागरिकों से रक्तदान कर रक्त संग्रहण को सशक्त बनाने पर भी जोर दिया। रेडक्रास सोसायटी दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 12 लोगों ने रक्तदान किया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
जल जीवन मिशन के तहत नल एवं पंप चालकों को दिया गया प्रशिक्षण
अनूपपुर
मध्य प्रदेश जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा में नल एवं पंप चालकों के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पीएचई द्वारा एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जलापूर्ति प्रणालियों के संचालन एवं रखरखाव में दक्षता बढ़ाना था। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभागियों को नल जल योजनाओं के तकनीकी पहलुओं, पंपों की देखभाल तथा जल शुद्धता बनाए रखने के बारे में जानकारी दी। साथ ही, समस्याओं के निवारण और सामुदायिक सहयोग से जल संरक्षण पर भी जोर दिया गया। प्रशिक्षण से चालकों की क्षमता बढ़ेगी, जिससे ग्रामीणों को निर्बाध स्वच्छ जल मिल सकेगा। उन्होंने मिशन के तहत गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया। जल जीवन मिशन के तहत अनूपपुर जिले में ऐसे प्रशिक्षण निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सतत जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
समाचार 06 फ़ोटो 06
हत्या के दो आरोपियों को न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास सजा
शहडोल
विशेष सत्र न्यायाधीश, जिला शहडोल, पीठासीन न्यायाधीश संतोष सोलंकी द्वारा एक गंभीर आपराधिक प्रकरण में सुनवाई करते हुए, 06 मई 2025 को फैसला सुनाया गया है। प्रकरण के अनुसार आरोपी अमन प्रताप सिंह उर्फ गुलशन, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम कटकोना, थाना बुढ़ार, जिला शहडोल एवं आरोपी दीपक कुमार कोरी, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम बरतरा, थाना खैरहा, जिला शहडोल ने सहआरोपी के साथ मिलकर दिनांक 16.05.2023 से 18.05.2023 के मध्य बुढ़ार स्थित एकलव्य छात्रावास के पीछे सेमरा डैम के पास झाड़ियों में, ग्राम कटकोना में रेखमलाल बैगा की हत्या कर शव को छिपाने का जघन्य अपराध किया था। जिस पर बुढ़ार पुलिस द्वारा 19.05.23 को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उक्त अपराध को विवेचना में लिया गया।
इस गंभीर अपराध की विवेचना पश्चात शहडोल पुलिस द्वारा सशक्त साक्ष्य एवं तर्कों के आधार पर अभियोजन प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने विचारण उपरांत दोनों आरोपियों को दोषी मानते हुए आरोपी अमन प्रताप सिंह उर्फ गुलशन एवं दीपक कुमार कोरी को भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत क्रमशः आजीवन कारावास एवं 07 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। इसके अतिरिक्त दोनों आरोपियों पर ₹15,000-₹15,000 के जुर्माने से भी दण्डित किया गया है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
नशीले इंजेक्शन बरामद, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल
जिले थाना सोहागपुर थाना अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर सोहागपुर निवासी संतोष गुप्ता जो कि लाल रंग की स्कूटी वाहन में अवैध नशीले इंजेक्शन बिक्री करने हेतु छतरपुर रोड, कोटमा में खड़ा हैं। सूचना प्राप्त होते ही सोहागपुर पुलिस द्वारा प्राथमिक कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर पुलिस टीम के छतरपुर रोड, कोटमा कार्यवाही हेतु पहुंचने पर एक लाल रंग की स्कूटी क्रं. एमपी 18 एस 3027 जिसमें एक व्यक्ति बैठा मिला नाम पूंछने पर अपना नाम संतोष गुप्ता पिता मनबहोर गुप्ता, उम्र 55 वर्ष, निवासी वार्ड. नं. 03, सोहागपुर का होना बताया आरोपी संतोष को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर वैधानिक रूप से तलाशी लेने पर आरोपी के वाहन स्कूटी की डिग्गी से प्लास्टिक पन्नी के अन्दर बुप्रोनोरफाईन इंजेक्शन 0.3 एम.एल. कुल 14 नग, प्रोमेथाजाईन हाईड्रो क्लोराईड इंजेक्सन 2 एमएल कुल 14 नग, प्रोमेथाजाईन हाईड्रो क्लोराईड इंजेक्सन 2 एमएल 9 नग, कुल 37 नग इंजेक्शन मिले। उक्त बरामद शुदा इंजेक्शन में बुप्रोनोरफाईन प्रतिबंधित दवाई होना पायी गई, उक्त नशीले इंजेक्शन के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज मांगने पर आरोपी द्वारा पेश नहीं किये गए। उक्त नशीले इंजेक्शन की कीमत लगभग 42 हजार रुपये जप्त कर आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
समाचार 08 फ़ोटो 08
युवा टीम की मानवता की ओर एक और कदम, थीम पर कार्यक्रम, 150 लोग निशुल्क जांच से हुए लाभान्वित
उमरिया
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस बी चौधरी के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मां बिरसिनी क्रिकेट स्टेडियम पाली में किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने जांच करा कर किया। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से ब्लड प्रेशर ,शुगर ,सिकल सेल, एचआईवी, सीबीसी व आदि जांच निशुल्क की गई। इस दौरान मरीजों को निशुल्क दवाओं का वितरण कर शिविर में 120 से ज्यादा लोगों का परीक्षण किया गया और उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।
पाली थाना प्रभारी मदनलाल मारवी व प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि युवा टीम मानव सेवा के लिए समर्पित रहती है।इस प्रकार के शिविर लगने से यह पहल एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकती है. उन्होंने कहा कि लोगों को नियमित रूप से अपनी स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए और स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए।स्वस्थ जीवनशैली में संतुलित भोजन नियमित व्यायाम और पर्याप्त नींद शामिल है। टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल चिकित्सा सुविधा तक सीमित नहीं था, बल्कि इसका उद्देश्य समाज के प्रति सेवा, सहानुभूति और समर्पण के मूल्यों को प्रोत्साहित करना भी था। आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी देखी गई।शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना।
समाचार 09 फ़ोटो 09
माधुरी ने विद्यालय का नाम किया रोशन
जिले के विकासखंड पुष्पराजगढ़ अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खाटी में बोर्ड परीक्षा 2025 के परीक्षा फल परिणाम सबसे सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाली कक्षा 12 वीं ( विज्ञान संकाय ) छात्रा माधुरी बचावले पिता बी एल बचावले ने पूर्णांक 500 में 389 प्रतिशत 78% अंक अर्जित कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है । शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय खाटी के प्राचार्य रंगलाल सारीवान के मार्गदर्शन अनुसार विषय वार शिक्षक गौरव बंजारा हिंदी शिक्षक , लखन मोगरे अंग्रेजी शिक्षक, प्रियंका धुर्वे फिजिक्स शिक्षिका, मोहन खांडे केमिस्ट्री शिक्षक , मुकेश पड़वार बायोलॉजी शिक्षकों के द्वारा कड़ी मेहनत कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने-अपने विषय पर सभी छात्र-छात्राओं को विषय वार ज्ञान देकर बच्चो को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।
समाचार 10
बकहो नगर परिषद में 30 दिनों से स्ट्रीट लाइट बंद
शहडोल
जिले के बकहो नगर परिषद वार्ड नंबर 6 की जनता पिछले 30 दिनों से अंधेरे में जीने को मजबूर है। पूरे वार्ड की स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, लेकिन परिषद के अधिकारियों ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि परिषद में भारी कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के चलते आम जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। एक नागरिक ने बताया यहाँ विकास से पहले परसेंटेज तय होता है किसी को 30% चाहिए तो किसी को 18% ऐसे में जनता का भला कैसे होगा। रात के समय पूरा इलाका असुरक्षित हो जाता है, जिससे महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को खतरे का सामना करना पड़ता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। प्रशासन से मांग है कि स्ट्रीट लाइटों की तत्काल मरम्मत करवाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो।