समाचार 01 फ़ोटो 01
आदिम जाति सहकारी समिति निर्वाचन को लेकर हुई थी शिकायत, भंग हुई समिति, दोबारा निर्वाचन के निर्देश
*निर्वाचन को न्यायालय द्वारा रद्द कर, निर्वाचन प्रक्रिया हुई थी लापरवाही*
अनूपपुर
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर में हुए निर्वाचन को लेकर जारी प्रकरण में फैसला सामने आया है जिसमें समिति के निर्वाचन को न्यायालय द्वारा रद्द कर दिया गया है। उप पंजीयक सहकारी संस्था जिला अनूपपुर को निर्देशित किया गया है कि संस्था में मध्य प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1960 के प्रावधानों के अंतर्गत प्रशासक की नियुक्ति की जाए और इसके पश्चात विधि अनुसार संचालक मंडल के नवीन निर्वाचन कराए जाने की प्रक्रिया पूर्ण की जाए।जारी निर्णय आदेश के अनुसार म.प्र. राज्य सहकारी अधिकरण भोपाल के द्वारा प्रकरण कमांक 32/23 रामनाथ पटेल विरुद्ध ललन पटेल एवं अन्य 12 सहित तथा प्रकरण कमाक 41/23 में अन्य 09 का सामूहिक आदेश पारित किया गया है।
न्यायालय के आदेश दिनांक 28 जनवरी 2025 में उप पंजीयक शहडोल द्वारा प्रकरण क्रमांक 6401/2023 24 में पारित आदेश को निरस्त कर दिया गया है और इस प्रकरण में निर्वाचन विवाद को अधिनियम की धारा 67(3) के अनुपालन में प्रतिवादियों को तीन माह की अवधि के बीच अपने साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया था तारीख पेशी दिनांक 3 मार्च 2025 को उभय पक्ष द्वारा उपस्थित होकर अपनी पेशी रखी गई जिसमें पेशी पर प्रतिवादी साक्षी कौशल पटेल, सूरज पटेल, सीताराम पटेल समेत तीन अन्य प्रतिवादियों की ओर से पक्ष रखा गया। लेकिन अन्य प्रतिवादी अनुपस्थित पाए गए। पूरे मामले में न्यायालय द्वारा उभय पक्षों के तर्क को सुनते हुए अपने निर्णय को सुरक्षित रखा गया।
*सभी पक्षों को सुनकर न्यायालय ने दिया फैसला*
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर में हुए निर्वाचन में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर प्रतिवादी ललन पटेल के द्वारा न्यायालय के समक्ष अपनी बात रखी गई थी जिस पर प्रकरण में न्यायालय द्वारा सभी पक्षों को सुनते हुए उनके तर्क का अवलोकन किया गया तत्पश्चात वादी ललन पटेल पिता जगदीश पटेल के द्वारा मध्य प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1960 की धारा 64(2) के तहत प्रकरण प्रस्तुत किया गया था जिस पर निर्वाचन अधिकारी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर एवं 12 अन्य को प्रतिवादी माना गया था जिस पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियोजन पत्रों की जांच में प्राप्त आपत्तियों का न तो निराकरण किया गया और ना ही कोई कार्यवाही की गई जिस पर न्यायालय ने इस प्रतिवाद को वैध पाते हुए नियमानुसार जांच की गई और उभय पक्ष को पक्ष रखने का मौका भी दिया गया लेकिन उभय पक्ष द्वारा अपना जवाब सही तरीके से नहीं रखा गया और न्यायालय ने सभी पक्षों को सुनकर अपना अंतिम निर्णय सुनाया है।
*पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया को रद्द कर नए निर्वाचन के निर्देश*
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर में पूर्व में हुए निर्वाचन प्रक्रिया को रद्द करने का निर्देश जारी किया गया है जीपीएस भदोरिया उप पंजीयन सहकारी संस्था शहडोल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि उक्त निर्वाचन में जो निर्वाचक मंडल चुना गया था वह पूरी तरह से तथ्यहीन और ब्राह्मण की जिस पर अभ्यर्थियों को ना तो सही तरीके से जानकारी दी गई और ना ही उन्हें संतुष्ट किया गया था जिस पर प्रतिवादी ललन पटेल के द्वारा अपना पक्ष रखा गया और उनका पक्ष सही पाया गया है जिस पर उप पंजीयक सहकारी संस्था जिला अनूपपुर को निर्देश किया गया है कि संस्था में मध्य प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1960 के प्रावधानों के अंतर्गत वर्तमान में प्रशासक की नियुक्ति की जाए और इसके पश्चात विधि अनुसार संचालक मंडल के नवीन निर्वाचन संपन्न कराने की प्रक्रिया भी पूर्ण की।
*पूर्व में निर्णय को दी गई थी चुनौती फिर हुई*
आदिम जाती सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर में वर्ष 2022 से 27 के संचालक मंडल के निर्वाचन के विरुद्ध निर्वाचन याचिका प्रस्तुत की गई थी उक्त निर्वाचन याचिका को न्यायालय उप पंजीयन सहकारी संस्था ने प्रकरण को पारित करते हुए दिनांक 11 मई 2023 को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर के संचालक मंडल का निर्वाचन त्रुटि पूर्ण एवं वैधानिक होने से निरस्त कर दिया था, साथ ही उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला अनूपपुर को यह निर्देशित किया गया कि उक्त संस्था में प्रशासक की नियुक्ति करें और इसके पश्चात 4 माह के भीतर संचालक मंडल के नवीन निर्वाचन संपन्न कराया जाए लेकिन इस पर उभय पक्ष के द्वारा दोबारा अपील की गई और इसके पश्चात भी अपने साक्ष्य को उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका तत्पश्चात प्रतिवादी ललन पटेल के आवेदन पर न्यायालय उप पंजीयन सहकारी संस्था शहडोल ने अपना अंतिम निर्णय सुनाया है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
सचिव की करामात-स्वीकृत पीसीसी मार्ग नहीं हुआ प्रारंभ, नवंबर 2025 में ग्रामसभा से मिल गया अप्रूवल
अनूपपुर
जिले के ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला चरम पर है। हम बात कर रहे हैं जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत चोलना का जहां पर व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा किया जा रहा।
ग्राम पंचायत चोलना में मनरेगा मद से तीन पीसीसी मार्ग स्वीकृत है, जिनका निर्माण कार्य चार माह बाद भी प्रारंभ नहीं हो सका, पहला पीसीसी रोड नाली सहित मुख्य मार्ग से जगदीश पनिका के घर तरफ जिसकी लागत 7 लाख 8000 रुपए, जिसका ग्राम सभा अप्रूवल दिनांक 14 11.2024 एवं टी एस दिनांक 13.2.2025 है। दूसरा पीसीसी मार्ग एक तरफ नाली विष्णु केवट के घर से तिरहु केवट के घर तरफ जिसकी लागत 4 लाख 63000 रुपए है, इस मार्ग का भी अप्रूवल 14.11.2024 एवं टी एस दिनांक 13.2.2025 है, तीसरा पीसीसी मार्ग दोनों तरफ नाली मुख्य मार्ग से शांति धाम तरफ जिसकी लागत 7 लाख 81 हजार रुपए है, इसका भी टी एस दिनांक 13.2.2025 है परंतु इस पीसीसी मार्ग का पंचायत अप्रूवल दिनांक 14.11.2025 है, वर्तमान में माह मई चल रहा है और इस मार्ग का तकनीकी स्वीकृति 13 फरवरी 2025 को हो गया था फिर बिना नवंबर आए उक्त दिनांक में पंचायत का बैठक अथवा ग्राम सभा की बैठक 6 महीना पूर्व कैसे दर्ज हो सकता है, अप्रूवल नवंबर 2025 का कैसे सिस्टम में अपलोड है, यहीं पर चोलना पंचायत के सचिव रमाकांत का करामात गोलमाल नजर आता है। भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं सचिव रमाकांत के द्वारा सरपंच के साथ मिली भगत करके लांघ दी गई है और सवाल यहां पर यह भी खड़ा होता है कि आखिर रमाकांत सचिव के द्वारा 8 माह पूर्व अप्रूव पीसीसी मार्ग और 4 महीने पूर्व तकनीकी स्वीकृत प्राप्त पीसीसी मार्गों का निर्माण प्रारंभ नहीं कराया जा सका है, क्या इसमें भी इनका कोई विशेष भ्रष्टाचार करने की योजना बन रही है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
नल जल योजना कागजो पर, स्टॉप डेम में पानी नही, एक एक बूद पानी को तरस रहे ग्रामवासी
अनूपपुर
जिले के कोतमा जनपद के अंतिम छोर मे बसें गोड़ारु पंचायत का जो की अधिकतर आदिवासी क्षेत्र होने के कारण शासन के योजनाए सें वंचित होना पड़ता है, क्योंकि पंचायत के ही कुछ ठेकेदारों के द्वारा पचांयत का विकास ना करके खुद अपना विकास कर लेते हैं।
*लाखो खर्च जनता प्यासी*
मिली जानकारी के अनुसार जब से गोड़ारु पंचायत मे विष्णु जायसवाल पदस्थ हुए है, तभी पंचायत मे भ्रष्टाचार का खेला शुरू हुआ है, ये पंचायत इनके गृह ग्राम सें लगा हुआ था, लोकल होने के कारण खुलेआम इनके द्वारा शासन के योजनाओं मे बड़े पैमाने पर खेल किया गया, इनके ही कार्यकाल मे नल जल योजना का काम चालू किया गया, घर घर पाइप लाइन बिछाई गयी पानी सप्लाई के लिए टंकी का निर्माण कराया गया, ठेकेदार सें मिलीभगत कर रुपयों का बंदरबाट कर लिया गया और इस तरह सें योजना केवल कागजो मे रह गयी। मिश्रा व डोंगरवार के जोड़ी ने गोड़ारु पंचायत के ठेकेदारों को दिया खुलेआम भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस।
ग्रामीणों सें मिली जानकारी के अनुसार पंचायत के कामों मे जैसे पुलिया निर्माण स्टाप डैम सीसी रोड मे हितग्राही के कामों मे कोतमा जनपद के उपयंत्री का पूरी तरह सें छूट दे दी गयी हैँ, ग्रामीणों की शिकायत पर कोई भी कार्यवाही नही होती।
*15-15 लाख स्टाप डेम एक बूद पानी नही*
पंचायत एजेंसी के द्वारा 15 लाख रूपए के लागत सें बनाये गए डैम मे पानी नही है, ऐसे निर्माण कार्य किस काम का जहाँ पर आम लोगो के लिए पानी ही न मिले, इस तरह के करोड़ो का विकास सिर्फ कागजों में अच्छे लगते हैं।इन सब कारनामो की जानकारी जनपद के अधिकारियों को हैं मगर वो सब गहरी निद्रा में लीन है। ग्रामीणों ने कहा है अगर समय रहते हुए इन लोगो के ऊपर कार्यवाही नहीं हुई तो हम सबके द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होंगी।
समाचार 04 फोटो 04
घर निर्माण विवाद में खूनी संघर्ष, महिला गंभीर घायल, महिला के जेठ पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
*आरोपी हुआ फरार, पुलिस ने घायल को किया अस्पताल में भर्ती*
शहडोल
जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद पर खूनी संघर्ष में महिला घायल हुई है। घटना में महिला जिंदगी और मौत के बिच अस्पताल में जंग लड़ रही है। आरोपी महिला का जेठ है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। महिला संगीता के सर पर आरोपी ने लाठियां से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। महिला अपनी खाली जमीन पर निर्माण करा रही थी तभी यह विवाद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि देवलौंद थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है।महिला संगीता कोल अपनी खाली पड़ी जमीन पर निर्माण करवाने के लिए ईट गिरवी हुई थी, तभी पड़ोस में रह रहा महिला का जेठ रामलोचन कोल मौके पर आ पहुंचा और महिला से विवाद करने लगा, कि तुमने यहां ईट क्यों गिरवाया है। महिला ने आरोपी को समझने की कोशिश की यह खाली जमीन मेरे हिस्से में है। मेरे पति के मौत के बाद अब यह मेरी हो गई , लेकिन आरोपी राम लोचन मानने को तैयार नहीं था। और विवाद करते-करते पास में पड़े डंडे को उठाकर महिला संगीता को पीटना शुरू कर दिया। महिला ने मदद की गुहार लगाई लेकिन पारिवारिक विवाद में कोई बीच बचाव करने आगे नहीं बढ़ा,तभी आरोपी ने महिला संगीता के सर पर गंभीर वार कर दिया,लाठी के वार से महिला का सर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही अचेत हो गई।
तभी एक स्थानीय युवक ने समझदारी का परिचय दिया और पुलिस की डायल हंड्रेड को इसकी जानकारी दी, खून से लथपथ तड़प रही महिला को मौके से किसी ने उठाने के की कोशिश भी नहीं की,लोगों को डर था कि महिला को अगर कुछ हो जाता है तो उन पर कोई समस्या ना आ जाए। इस डर की वजह से महिला का काफी खून मौके पर गिर गया, और घटना करने के बाद आरोपी भी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों के अनुसार महिला अकेली ही घर में रहती है,और एक पुत्र है जो बाहर रहकर काम करता है, महिला का पति कई वर्ष पहले ही दुनिया से गुजर गए है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया, डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि महिला की जान जा सकती थी, जिस पर पुलिस ने आरोपी रामलोचन कोल पर मारपीट एवम हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है ।
थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि जमीनी बात को लेकर विवाद हुआ है,महिला के सर में गंभीर का चोट पहुंची है, आरोपी पर हमने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी अभी फरार है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
राशन दुकान से 290 चावल, गेंहू चोरी, इतनी बड़ी मात्रा संकरे रास्ते से राशन कैसे हुआ गायब
शहडोल
जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जनकपुर रात में शासकीय उचित मूल्य दुकान से भारी मात्रा में अनाज चोरी हो गया। अज्ञात चोरों ने दुकान के दोनों गेट तोड़कर करीब 160 बोरी गेहूं और 130 बोरी चावल पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि, ग्रामीण चोरी की घटना को संदिग्ध मान रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, यह दुकान लखन तिवारी द्वारा संचालित की जाती है। बीती शाम तक दुकान में राशन वितरण का कार्य किया गया, जिसमें 290 बोरी चावल में से 88 बोरी वितरित की जा चुकी थीं। शेष चावल और गेहूं दुकान में ही संग्रहित थे। सुबह संचालक अपने साथियों मनोज तिवारी, कैलाश सिंह चौहान, नवल तिवारी, चंद्रिका यादव, जितेन्द्र बेमट और शैलेन्द्र यादव के साथ जब दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान के दोनों मुख्य गेट टूटे हुए थे।
अंदर जाकर देखा तो पूरा स्टॉक बिखरा पड़ा था, करीब दो लाख का अनाज चोरी हो चुका था। यह दुकान शासकीय उचित मूल्य दुकान (सेंटर) जनकपुर के अंतर्गत आती है। चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो यह भी देखा गया कि इतने बड़े पैमाने पर राशन चोरी के लिए चोरों को किसी भारी वाहन की आवश्यकता पड़ी होगी, लेकिन वहां का रास्ता काफी सकरा है। जिससे चोरी का मामला संदिग्ध लग रहा है। हालांकि, पुलिस जांच कर रही है।
विभाग के अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया है, जो जांच कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि मामला संदिग्ध, राशन दुकान संचालक भी पुलिस की जांच के घेरे में है। देवलोंद थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि मामले में अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने कई बातें बताई हैं, उस दिशा में भी जांच कर रहे है
समाचार 06 फ़ोटो 06
नपा ने जमीन पर चलाई जेसीबी, गुस्साए व्यक्ति ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश
शहडोल
जिले के अमलाई में एक शख्स ने नगर पालिका की प्रताड़ना से तंग आकर खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्महत्या की कोशिश की। आरोप है कि अधिकारियों ने सरकारी जमीन बताकर इस पर जेसीबी चला दिया जबकि यह भूमि एसईसीएल की है। पीड़ित ने अफसरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं नगर पालिका के कर्मचारियों ने भी शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में जवाबी शिकायत की है।
दरअसल, पूरा मामला अमलाई थाना क्षेत्र का है। यहां वार्ड नं 7 में विनोद दहिया की एक जमीन है। वह पूर्व भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष और पूर्व दिवंगत पार्षद शांति देवी के बेटे हैं। उनका कहना है कि यह जमीन एसईसीएल की है जिसमें उन्होंने बाड़ी लगाई थी। लेकिन नगर पालिका कर्मचारियों ने इसे सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण बताया। यहां पर टंकी का निर्माण कराने के नाम पर जेसीबी चला दिया। नगर पालिका की कार्रवाई के विरोध में शख्स ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया। दोनो की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
तम्बाकू से सेहत और पर्यावरण को खतरा, विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर युवाओ ने ली शपथ
उमरिया
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार युवा टीम उमरिया द्वारा मां बिरासिनी क्रिकेट स्टेडियम बिरसिंहपुर पाली में आयोजित समर कैंप के दौरान बच्चों को तंबाकू और तंबाकू युक्त उत्पाद से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। बच्चों से कहा गया कि अपने परिवार वालों को भी तंबाकू की लत से दूर रखें।विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों से तंबाकू वाले पदार्थों का सेवन नहीं करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही अपने मित्रों और परिवार वालों को भी जागरूक करने के लिए कहा गया।कार्यक्रम में बच्चों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नशे की लत से दूर रहने का संकल्प लिया।तंबाकू छोड़ने के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है।
टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है। लोगों को मादक पदार्थों, नशीली दवाइयां, शराब और विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाता है। आज समर कैंप के बच्चों को नशे की गत से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम तम्बाकू और निकोटीन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को उजागर करना है।इसका मुख्य उद्देश्य समाज, युवाओं और बच्चों को तंबाकू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, टीवी, ह्रदय रोग आदि से बचाव के लिए जन जागृति लाना है।उन्होंने कहा कि तम्बाकू सेवन से हो रहे सेहत के नुकसान पर लगातार चिंताएं व्यक्त की जा रही है। इसके कारण सेहत और पर्यावरण दोनों का ख़तरा बढ़ रहा है। इसके सेवन से मुंह, गाल और जीभ का कैंसर होने का खतरा बना रहता है। इस मौके पर संस्था की छात्राओं ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर लोंगो को जागरूक करने के लिए थीम पर शानदार पेंटिंग बनाया व उपस्थित युवाओं को शपथ दिलाई गई।
समाचार 08 फ़ोटो 08
अवैध उत्खनन व परिवहन करने पर 8 वाहन किए गए जप्त
अनूपपुर
जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु खनिज विभाग अनूपपुर द्वारा 02 दिवसों में कुल 08 वाहनों को खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त पाये जाने पर जप्त किया गया है।
तहसील पुष्पराजगढ अंतर्गत आकस्मिक भ्रमण के दौरान ग्राम उफरीखुर्द में 02 वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली बिना नंबर, ग्राम सरईपतेरा में 02 वाहन ट्रेक्टर मय ट्राली चेचिस नंबर T052447553GG एवं 930014730423 खनिज बोल्डर का अवैध उत्खनन करते हुए पाये जाने पर जप्त किये गये, वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक MP 18 AB 6854 को सिवनी संगम रोड पर खनिज रेत के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्त किए गए। 29 मई से 30 मई की दरम्यानी रात्रि को बिजुरी क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक वाहन मेटाडोर क्रमांक CG 16 CH 8606 को ग्राम बहेराबांध में खनिज रेत अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर जब्त किया गया। इसी तरह सीतापुर हर्री सोन नदी में 02 वाहन खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते हुए पाए जाने पर जब्त किए गए, जिनके वाहन क्रमांक MP 18 AB 4375 हैं। साथ ही एक अन्य वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली चेचिस नम्बर 1VY5036DJHA003006 बकान नाले से अवैध रेत भरकर आते हुए ग्राम परसवार में जब्त किया गया। जब्तशुदा वाहनों के स्वामियों के विरुद्ध खनिज के अवैध परिवहन पर नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर में प्रस्तुत किया गया है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
10 हजार का अवैध गांजा जप्त, आरोपिया गिरफ्तार
शहडोल
जिले के थाना धनपुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपिया चच्ची उर्फ अकीलुन बेगम पति सफ्फार, उम्र 57 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 17, संग्राम सिंह दफाई, धनपुरी, द्वारा अपने निर्माणाधीन मकान में अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने के लिये छिपाकर रखा गया है, आरोपिया पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में जेल जा चुकी है। मुखबिर सूचना की गंभीरता से लेते हुए धनपुरी पुसिस द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दबिश दी गई, जहां आरोपिया को मौके से दस्तयाब कर उसके निर्माणाधीन मकान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक गड्ढे में छिपाई गई प्लास्टिक की बाल्टी के अंदर से कुल 01 कि. 373 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत ₹10,000) बरामद किया गया। आरोपिया को मौके पर गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ को विधिवत जप्त किया गया। आरोपिया चच्ची उर्फ अकीलुन बेगम पति सफ्फार, उम्र 57 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 17, संग्राम सिंह दफाई, धनपुरी, शहडोल के विरुद्ध थाना धनपुरी में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।