समाचार 01 फ़ोटो 01
आठ घरो में तोड़फोड़ कर वापस गोबरी के जंगल पहुंचे तीनो हाथी, डर से रात जागने को मजबूर ग्रामीण
*प्रशासन कर रहा है निगरानी*
अनूपपुर
कई दिनों से एक साथ घूम रहे तीन प्रवासी हाथी विगत दो दिनों के मध्य दिन में जंगल में रहने बाद देर रात जंगल से लगे ग्रामीण अंचलों में 8 ग्रामीणों के मकानो में तोड़फोड़ कर अनाज खाने बाद बुधवार की सुबह फिर से गोबरी बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, हाथियों के अचानक आ जाने के डर से कई गांव के ग्रामीण रात-रात भर जाग कर रात गुजार रहे हैं।
विगत दो दिनों से तीनों प्रवासी हाथी अनूपपुर वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील के औढेरा बीट अंतर्गत जंगल में ठहरने बाद राजेंद्रग्राम के पटना बीट एवं ग्राम पंचायत अंतर्गत बधार गांव के छुल्हा टोला में अचानक पहुंचकर बिरसू पिता रद्धी बैगा,दलीराम पिता सुखदेउना सिंह,लल्ला पिता मदन बैगा एवं पड़ोस के हर्र्ई गांव निवासी रघुनाथ पिता कृपाल सिंह के घरों में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे अनाज को अपना आहार बनाते हुए दोपहर अकुआ, डालाडीह के मध्य स्थित घनघोर जंगल में दिनभर लेट कर,चल कर आराम करने बाद मंगलवार की रात अचानक डालाडीह के कछराटोला में पहुंचकर नरेश पिता मानसिंह बैगा,वीर सिंह पिता विरसू बैगा के घर में तोड़फोड़ कर अनाज खाते हुए केकरपानी गांव के प्लांटेशन से होकर दुधमनिया गांव के मैरटोला निवासी विजय सिंह पिता वीरन सिंह के घर को अचानक घेर कर तोड़फोड़ करने लगे, इस बीच विजय सिंह एवं उनकी पत्नी यशोदा सिंह अपने 5 वर्ष के बच्चे को लेकर भाग कर अपने को सुरक्षित किया, हल्ला होने पर तीनों हाथी कांसा गांव के कुछ मोहल्ले में विचरण करने बाद ग्राम पंचायत पगना के बांका गांव की कछराटोला में पहुंचकर टेकचंद पिता शंकर सिंह के खेत में रखें सिंचाई वाले पंप को तोड़ते हुए उनके चाचा बुधवा पिता पोखन सिंह के घर को घेरकर घर के अंदर अनाज रखने के लिए बनाए गए कुठला की दीवाल तोड़कर धान खाते रहे, इस बीच अचानक हाथियों के आने पर घबराकर बुधवा सिंह का परिवार भाग कर पड़ोस में पहुंचकर अपनी जान बचा पाए, हाथियों के पूरी रात विचरण करते हुए तीनों हाथी बुधवार की सुबह ग्राम पंचायत एवं वन बीट गोबरी के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं,निरंतर कई दिनों से हाथियों के निरंतर विचरण करने,देर रात अचानक ग्रामीण अंचलो में पहुंचकर खाने की तलाश करते ग्रामीणो की संपत्तियों का नुकसान कर रहे हैं। हाथी गस्ती दल एवं ग्रामीणों को चकमा देते हुए तीनों हाथी ज्यादा संख्या में ग्रामीणों के एकत्रित होने पर आसपास के जंगल में छिपकर अचानक दिशा बदलते हुए नए स्थान पर पहुंचकर हमला करते हैं, जिसके कारण डर से कई गांव के ग्रामीण रात-रात भर जाग कर अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं, वनविभाग एवं हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्राम पंचायतो द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणो को मुनादी एवं अन्य माध्यमों से रात में सुरक्षित एवं सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं।
समाचार 02 फ़ोटो 02
तहसील परिसर में लाउड स्पीकर से उड़ रही नियम कानून की धज्जियाँ, जिम्मेदार मौन
अनूपपुर
प्रगतिशील लेखक संघ इकाई अनूपपुर के अध्यक्ष गिरीश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अनूपपुर के एसडीएम और तहसीलदार की आँख के नीचे ध्वनि प्रदूषण एक्ट की अवहेलना की जा रही है । ज्ञातव्य है कि तहसील परिसर में एक मंदिर है जिसमें रोज ज़ोर शोर से लाउडस्पीकर बजाया जाता है, जिससे पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को तथा जिला व अन्य अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और आम नागरिक भी परेशान होते रहते हैं । इस मंदिर में सतत लाउड स्पीकर बजते देख कर अन्य मंदिरों में भी लाउडस्पीकर बजने लगते हैं। या तो एसडीएम तथा तहसीलदार इस बात से अनभिज्ञ हैं या फिर इस ओर से लापरवाह। जब कानून के रक्षक ही कानून की अवहेलना करने लगें तो फिर समस्या के हल के लिए किससे गुहार लगाई जा सकती है। लाउडस्पीकर बन्द करने के लिए नगरपालिका के एक कर्मचारी ने जाकर वहां के पुजारी से निवेदन किया कि कृपया अवैध रूप से बज रहे लाउडस्पीकर को बंद कर दें और इसे फिर न बजाएँ, परंतु इस बात का कोई असर नहीं हुआ और लाउडस्पीकर नियमित रूप से बजाया जा रहा है। कलेक्टर से निवेदन है कि इस हेतु संज्ञान लेकर इसे बंद कराए जाने की कृपा करें, ताकि विद्यार्थियों, मरीज़ों और आम नागरिकों को राहत मिल सके ।
समाचार 03 फ़ोटो 03
2.60 करोड़ घोटाले में कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्त, दो निलंबित, के निलंबन के लिए शासन को लिखा पत्र
उमरिया
जिले के ट्राइबल ब्लॉक पाली के बीईओ कार्यालय से 02.60 करोड़ की वित्तीय अनियमितता की जांच में जुटी कमेटी ने अपना अंतरिम प्रतिवेदन सौंप दिया है,जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश पांडेय की अनुशंसार पर जांच प्रतिवेदन में बीईओ राणा प्रताप सिंह,कंप्यूटर ऑपरेटर बालेंद्र द्विवेदी बाबू अशोक धनखड़ सहित धीरेंद्र गुप्ता के विरुद्ध शासकीय राशि 2.60 करोड़ रुपए के आहरण को आहरण समवितरण अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा कपटपूर्ण आहरण के लिए दोषी माना गया है, बीईओ राणा प्रताप को गंभीर वित्तीय अनियमितता का दोषी माना गया है,जांच कमेटी ने सभी दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के निलंबन एवं एफआईआर कराए जाने का प्रतिवेदन जिला कलेक्टर को सौंपा है, जिसके बाद इन सभी आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जायेगी, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया है मामले में दोषी कंप्यूटर ऑपरेटर बालेंद्र द्विवेदी की सेवा समाप्त कर दी गई है, वहीं माध्यमिक शिक्षक रामबिहारी पाण्डेय,लिपिक अशोक कुमार धनखड़ को निलंबित किया गया है, साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी राणा प्रताप सिंह को निलंबित करने शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
*02.15 करोड़ हुए रिकवर*
जनजातीय कार्य विभाग के खंड कार्यालय से हुई 02.60 करोड़ रुपए के वित्तीय अनियमितता की खबर जैसे ही बाहर आई और प्रशासन ने जांच शुरू की तो आरोपियों ने अपने बचाव को लेकर कवायद शुरू कर दी,वर्ष 2018 से लेकर वर्ष 2023 के बीच किए गए खुद के द्वारा फर्जी आहरण को स्वीकार करते हुए 02.15 करोड़ रुपए शासन के खाते में जमा भी कर दिए।
*दर्ज होगी एफआईआर*
आरोपियों के फर्जी तरीके से अतिथि शिक्षकों और मजदूरों के बिल बनाकर अपने परिजनों के नाम से खाते में राशि डाल ली यह कारनामा आरोपी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वर्ष 2018 से 2023 के बीच किया है,जांच में सभी संदिग्ध पाए गए 24 खातों में से 21 खातों में राशि आरोपियों ने अपने बेटे पत्नी और अन्य परिजनों के नाम पर ट्रांसफर किए हैं।
इनका कहना है।
सभी के विरुद्ध सम्पूर्ण जांच उपरांत अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।
*धरणेद्र जैन कलेक्टर, उमरिया*
समाचार 04 फ़ोटो 04
ट्रैक्टर-ट्राली में लगी आग, गेहूं की फसल जलकर राख, किसान को हुआ भारी नुकसान
शहडोल
जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के चौरी गांव में एक किसान की गेहूं की फसल में आग लग गई। किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में अपनी फसल को गहाई के लिए ले जा रहा था, इस दौरान अचानक आग लग गई। इससे किसान को हजारों रुपए का नुकसान हुआ और उसकी मेहनत कुछ पल में ही जलकर राख हो गई।
पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार दोपहर एक बजे की है, जब किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में लदी गेहूं की फसल को गहाई के लिए ले जा रहा था। रास्ते में ट्रॉली में लदी फसल बिजली के तार से टकरा गई। इससे तार टूट गया और शॉर्ट सर्किट से उठी चिंदारी से फसल में आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर से ट्रॉली को अलग करने की कोशिश की, आसपास लगे बोरवेल से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दमकल वाहन को भी सूचना दी गई, लेकि जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ ही देर में गेहूं की पूरी फसल जलकर राख हो गई।
थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया कि घटना की सूचना पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि, किसान की पूरी फसल जल गई है, जिससे उसे काफी नुकसान हुआ है। बीते दिनों जिले के सीधी थाना क्षेत्र में भी एक किसान के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी, जिससे उसे काफी नुकसान हुआ था। किसान का घर खपरैल का था और चूल्हे में खाना बन रहा था। इसी दौरान अज्ञात कारणों से लगी आग ने पूरा घर जला कर राख कर दिया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
पति ने पत्नी की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किया वायरल, दो वर्ष से मायके में रह रही थी पत्नी
शहडोल
जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पति द्वारा अपनी पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। यह घटना तब प्रकाश में आई जब पत्नी ने पति की इस हरकत का विरोध किया, जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद दो वर्षों से जारी था, जिसके चलते पत्नी अपने मायके में रह रही थी। हाल ही में, पति ने पत्नी को वीडियो कॉल किया और उसे एक शर्त पर मानने को कहा - जो मैं कहूंगा, तुम्हें करना होगा। उसके बाद मैं तुम्हें अपने घर ले चलूंगा। जब पत्नी ने इस पर सहमति जताई, तो पति ने उसका वीडियो कॉल पर एक आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ के अनुसार, महिला को जब इस बात का पता चला तो उसने तुरंत अपने पति के घर जाकर आपत्ति जताई। आरोपी पति ने इस पर महिला के साथ मारपीट की। महिला के दो बच्चे हैं, 2016 में विवाह हुआ था। दो साल पहले ही पति पत्नी का विवाद हुआ था। इसको लेकर पत्नी दो सालों से मायके में रह रही थी।महिला ने घटना के बाद तुरंत थाने जाकर पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में कई धाराओं के तहत आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। महिला ने कहा, मैंने अपने पति पर भरोसा किया था, लेकिन उसने मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाई। मैं न्याय की उम्मीद करती हूं। पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
डीएसपी के बाद अब टीआई के घर में चोरी, चोरो में कानून का ख़ौफ खत्म, पुलिस को दे रहे चैलेन्ज
शहडोल
शहडोल में पुलिस अधिकारियों के घर में चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हाल ही में कोतवाली थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने उप पुलिस अधीक्षक और ट्रैफिक निरीक्षक के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिससे आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल है। ये घटनाएं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं। पुलिस के अनुसार, पहली चोरी की घटना हाल ही में विशेष शाखा शहडोल में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह के सरकारी आवास पर हुई। जब वे रीवा गए हुए थे, तब चोरों ने उनके घर में प्रवेश कर एक लैपटॉप और घड़ी चुरा ली। लौटने पर डीएसपी ने देखा कि खिड़की टूटी हुई थी और घर से सामान गायब था। मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस घटना के एक दिन बाद ट्रैफिक निरीक्षक शिवेंद्र भगत के पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में भी चोरी की वारदात हुई। चोरों ने तब हमला किया जब निरीक्षक घर में ताला लगाकर रीवा गए हुए थे। बताया जा रहा है कि टीआई ने चाबी टेबल के नीचे छिपा रखी थी, जिससे चोरों को उनके घर में प्रवेश करने में कोई कठिनाई नहीं हुई। ट्रैफिक निरीक्षक के सहयोगी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में भी अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक निरीक्षक के घर से मोबाइल और नगद रुपए चोरी हुए हैं। शहडोल के एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने कहा, दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर ऐसा कौन चोर है जो पुलिस अधिकारियों को निशाना बना रहा है।
*सुरक्षा पर उठे सवाल*
ये दोनों घटनाएं कोतवाली थाना क्षेत्र में घटित हुई हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। अब तो पुलिस अधिकारियों के घरों में हुई चोरी की घटनाओं ने कोतवाली पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
समाचार 07 फ़ोटो 07
110 लीटर अवैध पेट्रोल परिवहन करने पर 2 कार जप्त, 3 आरोपियों पर मामला दर्ज
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा पुलिस को सूचना मिली की दो वाहन कार में अवैध रुप से ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल लेकर मरवाही परासी तरफ से भालूमाडा तरफ आ रहे है, सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी रमेश गुप्ता पिता बैजनाथ गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी पयारी नं. 02 के द्वारा एक टोयटा कम्पनी की कार क्रमांक MP 18 C 6685 की डिक्की में एक प्लास्टिक के जरिकेकन में अवैध रुप से ज्वलनशील पदार्थ लगभग 50 लीटर पेट्रोल व एक हरे कलर के प्लास्टिक के जरिकेन में अवैध ज्वलनशील पदार्थ लगभग 10 लीटर पेट्रोल डिक्की में अवैध रूप से परिवहन करने पर 60 लीटर पेट्रोल कीमती 7080 रुपये एवं टोयटा कम्पनी की कार क्रमांक MP 18 C 6685 कीमत 5 लाख रुपये को जप्त किया गया, अपराध क्रमांक 161/2025 धारा 287 बीएनएस 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का कायम किया गया। दूसरे मामले में मनीष गुप्ता पिता गणेश गुप्ता उम्र 20 वर्ष एवं राकेश कुमार पनिका पिता प्यारेलाल पनिका उम्र 35 वर्ष दोनो निवासी ग्राम निमहा हाल भाद तिराहा थाना भालूमाडा के कब्जे से एक मारुति सुजुकि नेक्सा XL6 क्रमांक MP 65 ZB 6898 की डिक्की में एक नीले कलर के एक प्लास्टिक के जरिकेन में अवैध ज्वलनशील पदार्थ लगभग 30 लीटर पेट्रोल व दो सफेद कलर के प्लास्टिक के जरिकेन में ज्वलनशील पदार्थ 10 - 10 लीटर पेट्रोल कार की डिक्की में अवैध रूप से परिवहन करने पर कुल पेट्रोल 50 लीटर कीमती 5900 रुपये एवं कार मारुति सुजुकि कीमत 10 लाख रुपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 162/2025 धारा 287 बीएनएस 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
युवा टीम ने तालाब के घाटों में जल गंगा संवर्धन अभियान गीत गाकर, जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक
*जल है तो कल का बताया महत्व*
उमरिया
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन , मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के निर्देशन व नगर पालिका परिषद पाली मुख्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पाली नगर के ऐतिहासिक प्राचीन सगरा तालाब के हरिहर बाबा घाट में बैठकर जल संरक्षण गीत गाकर नागरिकों को जल संरक्षित के प्रति किया जागरूक। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने पुनित कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए युवा टीम की सराहना की एवं आमजनों से सगरा तालाब एवं आस-पास के क्षेत्र को साफ रखने तथा गंदगी न करने की अपील की गई।पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से हम जल संरचनाओं को स्वच्छ कर परिवर्तन संरक्षण में अहम भागीदारी दे सकते हैं।
यदि आज हम सब मिलकर पर्यावरण को बचाने की कोशिश नहीं करेंगें तो, भविष्य में हमारे लिए बहुत मुश्किलें आयेंगी।पृथ्वी एक ही है और हम सब की है, इसीलिए इसके संरक्षण का दायित्व हम सब का है।इस अभियान का मकसद लोगों का ध्यान पानी के महत्व की ओर आकर्षित करना है। समय रहते इस ओर सचेत हो जाने की जरूरत है। जीवन के लिए जितना भोजन का महत्व उससे अधिक जल का महत्व है। जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए जल का दुरुपयोग न करें तथा जल गंगा संवर्धन अभियान में अपना योगदान करना चाहिए।जिसमें जल संरक्षण के साथ-साथ तालाब और उद्यान के आस पास के क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही लोगों को पेड़ लगाने, पर्यावरण संरक्षण व प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संदेश देने के लिए जागरूकता अभियान किया गया।इस अभियान में मुख्य रूप से आने वाले पीढ़ी बच्चों को साथ में रखा गया। साथ ही नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, महिलाएं, युवाओं ने भी पूरी निष्ठापूर्वक श्रमदान कर जल संरक्षण का संकल्प लिया गया।इस दौरान पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, पर्यावरण मित्र खुशी सेन,शिखा बर्मन ,लक्ष्मी महोबिया,नेहा सिंह, मुस्कान महोबिया,पलक सिंह, माही सिंह,एवं सभी उपस्थित रहे।
समाचार 09 फोटो 09
छात्रों ने एथलीट्स प्रतियोगिताओं में 9 स्वर्ण, 4 रजत पदक जीतकर लहराया परचम विद्यालय का बढ़ाया मान
*अमरकंटक में हुआ आयोजन*
अनूपपुर
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमरकंटक में आयोजित विद्या भारती की विभाग (संभाग) स्तरीय एथलेटिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में अनूपपुर जिला केंद्र के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कुल 9 स्वर्ण पदक और 4 रजत पदक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
*प्रतिभागियों का प्रदर्शन*
शिशु वर्ग से यश गोस्वामी ने 50 मीटर एवं 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान पाकर 2 स्वर्ण पदक प्राप्त किए,किशोर वर्ग से हेमराज पटेल ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान (2 स्वर्ण), तथा बाधा दौड़ (110 मीटर) और रिले दौड़ (400 मीटर) में दूसरा स्थान (2 रजत) प्राप्त किया, तरुण वर्ग से अनिकेत कुमार नाविक ने 400 मीटर बाधा दौड़ में पहला (1 स्वर्ण), तथा 800 मीटर और रिले दौड़ में दूसरा स्थान (2 रजत) प्राप्त किया, इमान वेल ने 100 मीटर दौड़ और हैमर थ्रो में पहला स्थान प्राप्त कर 2 स्वर्ण जीते। राहुल कोल ने 200 मीटर एवं 110 मीटर बाधा दौड़ में पहला स्थान पाकर 2 स्वर्ण पदक हासिल किए। इन प्रतिभागियों को विभाग द्वारा स्वर्ण, रजत पदक और प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया। विद्यालय के व्यवस्थापक आदर्श दुबे ने प्राचार्य सतीश सिंह एवं खेल प्रभारी दीपक पटेल को शुभकामनाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में विद्यालय के भैया-बहिन राष्ट्रीय स्तर पर भी परचम लहराएंगे।
उन्होंने कहा, "खेल-कूद केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक कौशलों का भी संपूर्ण विकास करता है। यह अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व के गुण सिखाता है। अब ये विजेता प्रतिभागी महाकौशल प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में अनूपपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर परिवार और जिलेवासियों ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।