धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर व खुले मांस विक्रय पर, नागरिक संरक्षण समिति ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर व खुले मांस विक्रय पर, नागरिक संरक्षण समिति ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर

धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर) के अंधाधुंध उपयोग और सार्वजनिक स्थलों पर खुले में मांस विक्रय के विरुद्ध नागरिक संरक्षण समिति, अनूपपुर ने आज एक शांतिपूर्ण रैली के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। यह आयोजन श्री हनुमान मंदिर, कलेक्टर बंगले के पास से शुरू हुआ, जहाँ समिति के सभी गणमान्य सदस्य पंक्तिबद्ध होकर एकत्र हुए। कार्यक्रम के दौरान  द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया, जिसमें यह मांग की गई कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जाए एवं खुले में मांस विक्रय पर तत्काल रोक लगाई जाए।

ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया कि वर्तमान सरकार द्वारा 13 दिसंबर 2023 को ऐसे निर्देश पारित किए गए थे, जिनका पालन अब तक प्रभावी रूप से नहीं हो रहा है। समिति ने चेताया कि इस प्रकार की लापरवाही सामाजिक समरसता एवं धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकती है। कार्यक्रम पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। समिति ने प्रशासन से इस दिशा में शीघ्र और ठोस कार्रवाई की मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget