वादा खिलाफी को लेकर 462 संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी 8 सूत्रीय मांग पर अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर

वादा खिलाफी को लेकर 462 संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी 8 सूत्रीय मांग पर अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर

169 आयुष्‍मान आरोग्‍य केंद्र, 100 उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में लटके ताले*


अनूपपुर

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन अंतर्गत संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों पर लागू 1 अप्रैल 2025 के मानव संसाधन नीति के संसोधन के संबंध में 8 सूत्रीय मांगो को लेकर संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी अधिकारी संघ अनूपपुर के 462 संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी जिला चिकित्‍सालय परिसर के बाहर अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर बैठ गये है। जहां जिले के समस्‍त संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों की हड़ताल पर स्‍वास्‍थ्‍य संबंधित कार्यो पूरी तरह से प्रभावित रहा है। वहीं जिला अस्‍पताल सहित समुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में मरीजो को उपचार कराने के लिए परेशान होते हुए दिखे। वहीं जिले के 169 आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिर (उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र) में से 100 उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में ताले लटके होने के कारण मरीज उपचार के लिए भटकते देखे गये।

*भगवान हनुमान को सौंपा ज्ञापन*

जिले के समस्‍त संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों द्वारा अनिश्चित कॉलीन हड़ताल के प्रथम दिवस अपनी मांगो को लेकर इंदिरा तिराहे के पास स्‍थापित भगवान हनुमान जी के मंदिर पहुंच पूजा अर्चन करते हुए मांग पूर्ति हेतु ज्ञापन सौंपा गया है। जिले के समस्‍त संविदा कर्मचारियों ने अनशन स्‍थल से कतारबद्व रैली बनाते हुए इंदिरा तिराहे स्थित मंदिर पहुंचकर भगवान से प्रार्थना करते हुए प्रदेश के मुख्‍यमंत्री को तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री द्वारा किये गये वादों को पूरा करने हेतु सद्बुद्वि प्रदान कर संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों की मांग को पूरा करने की कामना की गई।

संविदा कर्मचारियों को सुविधाओं में की कटौती*

संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी संघ अनूपपुर के जिलाध्‍यक्ष डॉ. शिवेन्‍द्र द्विवेदी ने बताया कि  पूर्व मे संघ के पत्र दिनांक 24 मार्च के तहत मुख्‍यमंत्री, उप मुख्‍यमंत्री, मुख्‍य सचिव, प्रमुख सचिव, आयुक्‍त एवं एमडी एनएचएम से पत्राचार करने के पश्‍चात भी एनएचएम विभाग द्वारा हमारी मांगो पर विचार नही किया जा रहा है। राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य  मिशन मध्‍यप्रदेश के अंतर्गत 20 वर्षो से अधिक समय से कार्यरत लगभग 32 हजार कर्मचारियों ने प्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं सुचारू रूप से देते आ रहे है। उन्‍होने बताया कि कोरोना काल  जैसे गंभीर महामारी में भी अपने परिवार एवं  जीवन की परवाह किए बगैर शिवराज सिंह चौहान द्वारा 4 जुलाई 2023 को भोपाल में महापंचायत बुलाकर संविदा कर्मचारियों के लिए अनेक घोषणाएं की थी।  जिसके परिपान में सामान्‍य प्रशासन विभाग द्वारा 23 अक्‍टूबर 2023 को संविदा कर्मचारियों के लिए एक नीति की सौगात दी गई है, परंतु राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन भोपाल के द्वारा संविदा कर्मचारियों को दी गई  सुविधाओं में कटौती की गई है। 

*8 सूत्रीय मांग, अनिश्चित कॉलीन हड़ताल*

जिला मीडिया प्रभारी विपिन प्रसाद ने बताया गया कि संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल का मुख्‍य कारण पूर्व मुख्‍यंमंत्री द्वारा महापंचायत बुलाकर समान्‍य कार्य, समान्‍य वेतन एवं समान सुविधा जो नियमित कर्मचारियों को दी रही है, वों  संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों को लागू होगीं, लेकिन आज दिनांक तक  इस ओर कोई ध्‍यान नही दिया गया, बल्कि पूर्व में जो संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों को विशेषत: महिला कर्मचारियों के मातृत्‍व अवकाश की छटनी एवं संविदा कर्मचारियों को अनुकम्‍पा जैसी नियुक्‍त का लाभ नही मिल पा रहा है। उपरोक्‍त मांग पूरी नही होने पर पुन: अनिश्चित कॉलीन हड़ताल की गई जिसमें प्रमुख्‍य रूप से विभाग में रिक्‍त पदो पर 50 प्रतिशत पद संविदा से संविलियन किया जाकर नियमित किया जाये, पूर्व में दी जा रही सुविधाओं में ईएल एवं मेडिकल को पृथक कर दिया गया है, अनुबंध पृथा को पूरी तरह से समाप्‍त नही किया गया है, अप्रेचल जैसी कुरूतियों को समाप्‍त किया जाए, सेवा निवृत्‍त की आयु 65 वर्ष की जाये, एनपीएस ग्रेज्‍युटी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा एवं डीए की सुविधा लागू किया जाये, शासन द्वारा वेतन विसंगति पर पुन: विचार किया जाये, निष्‍काषित मलेरिया एमपीडब्‍लयू एवं सपोर्ट स्‍टॉफ की एनएचएम में पुन: वापसी की जाये।

*पोस्‍ट कार्ड सीएम को करेंगे प्रेषित*

 संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों अधिकारियों कल 23 अप्रैल को पोस्‍ट कार्ड  के माध्‍यम से वादा निभाओं सरकार अंतर्गत दिये गये फर्मेट को लिखकर मुख्‍यमंत्री के नाम से भेजे जाने का निर्णय लिया गया है। इसके पश्‍चात पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा महापंचायत बुलाकर जो वादे किये गये थे उसे इंदिरा तिराहे मे प्रोजेक्‍टर के माध्‍यम से सार्वजनिक किया जायेगा। 24 अप्रैल को सुंदरकांड का आयोजन अनश्‍न स्‍थल पर किया जायेगा। इसकसे साथ 25 अप्रैल को  जिले के जनप्रतिनिधियों के निवास कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगो को संबंध में ज्ञापन प्रस्‍तुत करेंगे, 26 अप्रैल  को  अनशन स्‍थल सभी  कर्मचारी घर से थाली लाकर बजाते हुए  सरकार वादा खिलाफी का प्रदर्शन करेंगें, 27 को  कर्मिक भूख हड़ताल, 28 को जिले भर  के सं‍विदा कर्मचारी भोपाल में वादा  खिलाफी के लिए  कूच करेंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget