शिवरीनारायण से जौनपुर की यात्रा पर निकले सद्गुरुदेव का हुआ स्वागत
अनूपपुर
शिवरीनारायण से जौनपुर की पुण्य यात्रा पर निकले परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री का जब अनूपपुर आगमन हुआ, तो नगर में भक्ति और श्रद्धा का सागर उमड़ पड़ा। उनके स्वागत में हजारों श्रद्धालु जन एकत्र हुए और “सद्गुरु श्री की जय” के गगनभेदी नारों से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो उठा। भक्तों ने प्रेम, भक्ति और आत्मीयता से अपने आराध्य सद्गुरु श्री का पारंपरिक रूप से तिलक, पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर भावपूर्ण स्वागत किया। गुरुकृपा की उस अनुपम अनुभूति से हर चेहरा आह्लादित और हृदय भक्ति से भावविभोर दिखा। इस अवसर पर अनेक श्रद्धालुओं ने सद्गुरु श्री के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान सद्गुरु श्री ने भी भक्तों को आशीर्वचनों से लाभान्वित किया और आध्यात्मिक साधना, सेवा और समर्पण के महत्व को रेखांकित किया। स्थानीय आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सद्गुरु श्री का यह आगमन नगरवासियों के लिए एक पुण्य अवसर है और इसकी स्मृति सदैव हृदय में संजोई जाएगी। गौरतलब है कि सद्गुरु श्री की यह यात्रा धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना के प्रचार-प्रसार हेतु हो रही है, जिससे देशभर में सत्संग, सेवा और मानवता का संदेश पहुँचे।