एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे जीतेंद्र लिटोरिया, भाजपा नेता कार्यकर्ताओं, व प्रबुद्ध नागरिकों से की आत्मीय भेंट

एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे जीतेंद्र लिटोरिया, भाजपा नेता कार्यकर्ताओं, व प्रबुद्ध नागरिकों से की आत्मीय भेंट


अनूपपुर

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) जीतेंद्र लिटोरिया का अनूपपुर नगर में एक दिवसीय प्रवास सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने नगर के कई प्रतिष्ठित नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के निवास पर पहुँचकर आत्मीय भेंट की। अपनी सादगी और कार्यकर्ताओं के प्रति सहज व्यवहार के लिए चर्चित लिटोरिया ने नगर में कदम रखते ही संपर्क और संवाद की परंपरा को जीवंत कर दिया। उन्होंने भाजपा नेता राजा तिवारी, गजेन्द्र सिंह, वेद द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार आदर्श दुबे, ज्ञानेंद्र सिंह, ब्रजेश चतुर्वेदी, तथा इंजीनियर राकेश तिवारी के निवासों पर पहुंचकर व्यक्तिगत मुलाकात की और हालचाल जाना। लिटोरिया के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य न केवल संगठन के वरिष्ठजनों से संवाद करना था, बल्कि कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़ाव भी था। उन्होंने यह संदेश स्पष्ट किया कि संगठन की आत्मा कार्यकर्ताओं में ही बसती है।

इस दौरान वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता राजेश गौतम के निवास भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने उनके स्वर्गीय बड़े भाई राकेश गौतम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। श्री लिटोरिया पूर्व में शहडोल और रीवा संभाग में संगठन मंत्री के दायित्वों के साथ-साथ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं। उनका संगठनात्मक कार्यकाल, नीतिगत अनुभव और सहज नेतृत्व शैली आज भी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है।अनूपपुर प्रवास के दौरान उनके आत्मीय व्यवहार ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि राजनीति में संवेदनशीलता, संवाद और सरलता से ही जनसंपर्क को मजबूत किया जा सकता है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget