ट्रैक्टर-ट्राली में लगी आग, गेहूं की फसल जलकर राख, किसान को हुआ भारी नुकसान
शहडोल
जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के चौरी गांव में एक किसान की गेहूं की फसल में आग लग गई। किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में अपनी फसल को गहाई के लिए ले जा रहा था, इस दौरान अचानक आग लग गई। इससे किसान को हजारों रुपए का नुकसान हुआ और उसकी मेहनत कुछ पल में ही जलकर राख हो गई।
पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार दोपहर एक बजे की है, जब किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में लदी गेहूं की फसल को गहाई के लिए ले जा रहा था। रास्ते में ट्रॉली में लदी फसल बिजली के तार से टकरा गई। इससे तार टूट गया और शॉर्ट सर्किट से उठी चिंदारी से फसल में आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर से ट्रॉली को अलग करने की कोशिश की, आसपास लगे बोरवेल से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दमकल वाहन को भी सूचना दी गई, लेकि जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ ही देर में गेहूं की पूरी फसल जलकर राख हो गई।
थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया कि घटना की सूचना पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि, किसान की पूरी फसल जल गई है, जिससे उसे काफी नुकसान हुआ है। बीते दिनों जिले के सीधी थाना क्षेत्र में भी एक किसान के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी, जिससे उसे काफी नुकसान हुआ था। किसान का घर खपरैल का था और चूल्हे में खाना बन रहा था। इसी दौरान अज्ञात कारणों से लगी आग ने पूरा घर जला कर राख कर दिया।