जिला पंचायत सभापति जगन्नाथ शर्मा कर रहे हैं बैगा की जमीन पर अवैध मुरूम का उत्खनन

जिला पंचायत सभापति जगन्नाथ शर्मा कर रहे हैं बैगा की जमीन पर अवैध मुरूम का उत्खनन


शहडोल

जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम खैरहा, हरदी, सारंगपुर, बोडरी, भानपुर  सहित 27 ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों में अवैध मुरूम खपाने का मामला सामने आया हैं, आपको बता दें कि इन सभी 27 ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों में जागृति कंस्ट्रक्शन के द्वारा मैटेरियल सप्लाई का काम किया जा रहा है, खैरहा से बमरहा कालरी मिडिल स्कूल तक निर्माणाधीन लगभग 3 किलोमीटर लंबी ग्रेवल रोड मे जमकर अवैध मुरूम खफाई जा रही है, ग्राम हरदी 32 निवासी बैगा परिवार की  निजी भूमि से क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं निर्माण समिति के सभापति जगन्नाथ शर्मा द्वारा दबंगई पूर्वक लगभग 200 गाड़ी मुरूम खोदकर न सिर्फ निर्माण कार्य में लगाया जा रहा है, बल्कि ग्राम पंचायत में जागृति कंस्ट्रक्शन का बिल लगाकर एक मोटी तथा अवैध कमाई की जा रही है, नेताजी के द्वारा किए जा रहे हैं इस अमानवीय कृत से एक गरीब आदिवासी बैगा का परिवार का शोषण तो हो ही रहा है, साथ ही खनिज विभाग की लाखों की खनिज संपदा का भी दोहन किया जा रहा है। वही आदिवासी परिवार का कहना है कि हमने अपनी जमीन का उत्खनन करने से मना किया तो भी वह  जबरन हमारी जमीन को खोद कर मुरुम निकाल कर करीब दो सौ गाड़ी अपने साथ ले गए लाख मना करने पर आदिवासी बैगा परिवार के मना करने के बावजूद भी नेताजी अपने कार्य पर लगे रहे, क्या शासन प्रशासन की नजर इन पर नहीं गई यह अवैध तरीके से किसी की जमीन का भी उत्खनन करने का अधिकार इनको किसने दिया है, क्या यह नेताजी ग्राम पंचायत का विकास कार्य ऐसे ही करेंगे, देखने वाली बात तो यह है कि इन पर कोई प्रशासनिक कार्रवाई कब होती है, अब इस तरीके से किसी दूसरे की जमीन खोदकर ग्राम पंचायत की निर्माण कार्य में लगाई जाने वाली मुरूम से कब तक विकास कार्य होगा, जी हां आपको बता दें कि नेताजी के खिलाफ कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की हैं। उनके मामलों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी है लेकिन नेताजी इतने रसूखदार है कि इन पर कोई अधिकारी अपना दबाव नहीं बना पाता, न ही कोई कार्यवाही हो पाती हैं। अब तो बस देखने वाली बात यह की इन पर प्रशासन की कार्यवाही कब होगी। या पहले की तरह नेता जी जगन्नाथ शर्मा को खुली छूट दे दी जाएगी। और हमेशा की तरह ये अवैध कार्यो में लिप्त रहकर शासन को लाखों का चूना लगाते रहेंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget