ज्वालामुखी मंदिर के पीछे लोहा पुलिया में लटकी मिली अज्ञात लाश, क्षेत्र में मची खलबली
शहडोल
जिले के धनपुरी थाना अंतर्गत बेम्हौरी ग्राम में ज्वालामुखी मंदिर के पीछे स्थित लोहा पुलिया पर एक युवक की लाश फांसी पर लटकी पाई गई। यह चौंकाने वाली घटना सोमवार की शाम को सामने आई, जब स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, लाश की दुर्गंध से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव लगभग 3-4 दिनों पुराना हो सकता है।
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि गांव से कुछ दूर सुनसान स्थान पर मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति ने दुर्गंध आने से मौके पर जाकर जब देखा तो एक शव फांसी पर लटका दिखाई दिया। इसके बाद उसने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी। लोगों ने पुलिस को मामले की खबर दी थी। धनपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। हालांकि, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर गहनता से जांच करने का आश्वासन दिया गया है।
धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि हमने मौके पर एक टीम भेज दी है। सूचना तंत्र की मदद से शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। विधिवत जांच संभवतः सुबह हो पाएगी, क्योंकि मौके पर गहरा नाला और झाड़ियां हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के थानों व जिले से गुम इंसान की भी जानकारी मंगाई गई है। शव की शिनाख्त करवाने में पुलिस लगी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। कई लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि इसके पीछे अन्य कारण हो सकते हैं। एक ग्रामीण ने कहा, यहां के लोग इस तरह की घटनाओं को लेकर बहुत चिंतित हैं। हमें उम्मीद है कि पुलिस पूरी जांच करेगी और सच सामने लाएगी।