समाचार 01 फ़ोटो 01
समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, 3 दिन का अल्टीमेटम, नहीं तो होगा कलेक्ट्रेट घेराव
अनूपपुर
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुंचे और जिले में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के संबंध में 7 बिंदुओं का एक ज्ञापन कलेक्टर अनूपपुर को सौंपा गया। प्राप्त जानकारी अनुसार अनूपपुर जिले के नवगठित नगर परिषद बनगवां, डोला, डूमरकछार में हुये फर्जी संविलियन भर्ती घोटाला, बढते अवैध उत्खनन्, रेत ठेकेदारों की मनमानी एवं पेशा एक्ट को पालन न करना, बढ़ती अवैध शराब बिक्री एवं गांव-गांव पैकारी, जिले भर में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, जिला मुख्यालय अनूपपुर धीमी गति से निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज, एस.ई.सी.एल. में ठेका कम्पनियों एवं जे.एम.एस. जैसे निजी कोयला खदानों की मनमानी भूमि स्वामियों को उचित मुआवजा न देना, भूमि अधिग्रहित किये बिना कोयला खनन् करना, स्थानीय युवाओं को रोजगार न देना, अनूपपुर जिले में नल-जल योजना में हो रहे भारी भ्रष्ठाचार पर रोक एवं उसकी जांच, आजादी के इतने साल बाद कथित अमृतकाल के दौर में भी जिले के कई गावों का विद्युतविहीन होने जैसे समस्त मुद्दो को लेकर जिला युवा कांग्रेस अनूपपुर द्वारा जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुंच एक ज्ञापन सौंपा गया। यह उल्लेख किया गया कि उक्त समस्त मामलों का निराकरण 3 दिवस के भीतर किये जाने की कृपा करें। और की गई कार्यवाही से हमें भी लिखित रूप में अवगत करावें। समयावधि समाप्त होने के पश्चात् हमारा संगठन युवा कांग्रेस अपने नेता कांग्रेस प्रदेश महासचिव विधायक फुन्देलाल मार्को, एवं युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव के नेतृत्व में उग्र आंदोलन कर कलेक्टर कार्यालय घेराव करेगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन अनूपपुर की होगी। ज्ञापन का वाचन युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने किया। ज्ञापन सौंपने में जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव जनपद पंचायत अध्यक्ष राजीव सिंह, जिला महासचिव प्रदीप मांझी, युवा कांग्रेस पुष्पराजगढ़ विधानसभा अध्यक्ष आशुतोष मार्को, प्रीतम कोल, अनिल चौधरी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।
समाचार 02 फोटो 02
लावारिस खड़ी मोटर सायकलो को पुलिस ने किया जप्त
अनूपपुर
थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 4 की ओर बाहर लावारिस खड़ी 09 मोटर सायकलो को धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्त किया जाकर कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि कुछ व्यक्तियो द्वारा अपनी मोटर सायकल पार्किंग स्टैण्ड पर खड़ी न कर रेल्वे स्टेशन अनूपपुर के प्लेटफार्म नम्बर 4 की ओर बाहर लावारिस खड़ी कर लम्बे समय के लिए मोटर सायकल छोड़कर चले जाते है, जो मोटर सायकल चोरी के अपराध घटित हुए है, इन अपराधों की रोकथाम के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाकर ऐसे स्थानो पर नोटिस बोर्ड लगवाया गया है कि मोटर सायकल पार्किंग स्टैण्ड पर ही खड़ा करे एवं लावारिस छोड़कर ना जाये जिससे मोटर सायकल चोरी होने के अपराधो को रोका जा सके। टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक विनय बैस, रीतेश सिहं, राजेश कंवर, आरक्षक अब्दुल कलीम के द्वारा अभियान चलाकर लम्बे समय से लावारिस खड़ी 09 मोटर सायकलो को धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्त कर कार्यवाही की गई है। साथ ही पुलिस द्वारा अपील की गई है कि मोटर सायकल चालक अपनी मोटर सायकल को पार्किंग स्टैण्ड में सुरक्षित खड़ा करें, लावारिश न छोड़े।
समाचार 03 फ़ोटो 03
युवा टीम बनी बेसहारा पशुओं की सहारा, भीषण गर्मी में चारा-पानी की कर रहे व्यवस्था
उमरिया
गर्मी शुरू होते ही युवा टीम बेसहारा मवेशियों की सेवा में जुट जाती है। युवा स्वयं के खर्च में कटौती कर मवेशियों के लिए चारा-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। ताकि मवेशियों को गर्मी में पानी, चारा के लिए भटकना न पड़े।इसी के तहत युवाओं की टोली ने पशुओं को राहत देगा एक नाद अभियान का शुभारंभ किया। पशु पक्षी मित्र हिमांशु तिवारी ने बताया कि बेजुबान जानवरों और पक्षियों को पानी पिलाने के लिए नई व्यवस्था की है।टीम ने स्वयं से सीमेंट के नाद बनाएं हैं। नाद को लोगों के घरों के सामने रखा जा रहा है। लोगों से यह सहमति ली जा रही है कि वे रोज नाद में स्वयं पानी भरेंगे। यही नहीं नादो की सफाई भी स्वयं ही करेंगे। ताकि जानवरों को रोज साफ-सुथरा पानी मिल सके।गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए पानी की कमी एक बड़ी मुसीबत साबित होती है। पानी के स्त्रोत सूख जाते हैं। ऐसे में पशु-पक्षी पानी के लिए भटकते रहते हैं। इन्हें बचाने यह पहल जरुरी थी।जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जगह-जगह पर ना डी में पानी भर कर रखा जा रहा है ताकि पशु और पक्षियों को गर्मी में प्यास बुझाने में सुविधा हो सके। युवाओं ने अपील कि प्रत्येक व्यक्ति को पूरे मनोयोग से इस अभियान में जुड़कर अपना योगदान देना चाहिए। ताकि किसी भी जानवर को पानी की किल्लत न हो। इसी उद्देश्य के साथ लोगों को इस जल सेवा अभियान में जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को पूरी गर्मी में आयोजित किया जाएगा।इस दौरान समाज सेवी माया तिवारी,शशिभूषण सिंह,खुशबू सिंह, पशु पक्षी मित्र हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, महक सोनी, राघवेंद्र सिंह,सौरव पांडेय व सभी उपस्थित रहे।
समाचार 04 फ़ोटो 04
एसएमएस यूनियन का 9 दिन चला आंदोलन, झुका प्रबंधन झुका, मानी सभी मांगे
*महाप्रबंधक ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन किया समाप्त
अनूपपुर
जमुना कोतमा कोयला मजदूर सभा के समस्त इकाई के अध्यक्ष सचिव पूरी कार्यकारिणी तथा सभी कार्यकर्ता बंधुओं एवं क्षेत्रीय स्तर के सभी पदाधिकारियों एवं सभी समित के सदस्य तथा जमुना कोतमा क्षेत्र के फौलादी श्रमिक साथियों जैसा कि आप सबको मालूम है कि की कोयला मजदूर सभा एचएमएस क्षेत्र के कामगारों के खून पसीने की मेहनत और हक को कभी जाया नहीं होने दिया, जब जब मजदूरों पर संकट आया हमारा संगठन चट्टान की तरह आपके साथ खड़ा रहकर आपके दुख सुख का भागीदार बनकर प्रबंधन को झुकने पर मजबूर किया, सबको मालूम है और पता भी है कि विगत 9 - 10 माह से हमारा संगठन निरंतर बहुसूत्रीय मुद्दों को लेकर आमांडॉड ओसीपी से लेकर क्षेत्र के विभिन्न इकाइयों के कामगारों के मुद्दो को निरंतर महाप्रबंधक कार्यालय से लेकर कंपनी मुख्यालय बिलासपुर तक उठाता आया है और उसी परिपेक्ष में कई बार क्रमिक अनशन, हड़ताल आदि का भी सहारा भी लेना पड़ा है।
सभी के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर संगठन के द्वारा क्रमिक अनशन निरंतर किया जा रहा है और आगे भी चलता रहता, लेकिन प्रबंधन के अनरोध ओर संपूर्ण मांगो को मान लेने के शर्त पर महाप्रबंधक की मौजूदगी में क्षेत्रीय सभागार कक्ष में प्रबंधन ओर संगठन के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण में बैठक संपन्न हुई। प्रबंधन द्वारा सभी मांगो को बिंदुवार मान लिया गया है, तथा आप सबको इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा।
समाचार 05 फ़ोटो 05
जल को संरक्षित करने हेतु जन सहयोग से, कथली पुल पर 200 से अधिक बोरियों का किया गया बोरी बंधान
उमरिया
प्रदेश शासन के आव्हान पर जल गंगा संवर्धन अभियान के साथ साथ उमरिया जिले में भी अपनी मिट्टी अपना जल को संरक्षित करने हेतु युवा टीम व जन सहयोग के माध्यम से बोरी बंधान के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । बोरी बंधान जल संवर्धन के लिए एक अच्छा प्रयास है । यह विचार कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बरबसपुर के कथली पुल में आयोजित अपनी मिट्टी अपना जल नवाचार के तहत आयोजित बोरी बंधान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बोरी बंधान हो जाने पर वाटर लेबल बढ़ेगा इसके साथ ही पेयजल संकट से भी मुक्ति मिलेगी । पानी को सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी है। पेयजल का उपयोग पशु , पक्षी के साथ ही ग्रामीण जन निस्तार में उपयोग कर सकेगे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने कहा कि जल की एक -एक बूंद को सहेजने ग्राम पंचायतों में अपनी मिट्टी अपना जल आयोजित किया जाएगा । जिले में 200 स्थलों का चयन बोरी बंधान के लिए चिन्हित किये गये है ।उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार व्दारा चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान,जन अभियान बनता जा रहा है, जिसमें सभी वर्ग के लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जल को संरक्षित करनें का कार्य कर रहे है । अभियान के तहत नदी, नालो, तालाबो, पोखर, बावडियो , कुओ की साफ सफाई तथा जीर्णाेध्दार के कार्य किए जा रहे है , इसके साथ ही अमृत सरोवर, खेत तालाब का भी निर्माण किया जा रहा है। अभियान के तहत प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो अनवरत 30 जून तक चलता रहेगा ।
समाचार 06 फ़ोटो 06
सड़क किनारे दुकान चलाकर परिवार चलाने वालों को दुकान हटाने की नोटिस जारी
*एक तरफ़ा कार्यवाही, दबाब में बल पूर्वक हटाने के लगे आरोप*
शहडोल
जिला मुख्यालय के पास स्थित ग्राम सिंहपुर में सड़क किनारे वर्षों से गुमठी और ठेले पर दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले फुटपाथ व्यापारियों को प्रशासन द्वारा बलपूर्वक हटाने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व विभाग के आदेश पर नायब तहसीलदार ने इन दुकानदारों को नोटिस जारी कर 10 अप्रैल तक मोहलत दी है। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। करीब एक दर्जन से अधिक दुकानदारों को यह नोटिस थमाया गया है, जिनमें से कई पिछले 40 वर्षों से इसी स्थान पर दुकान चला रहे हैं। इन दुकानों में साइकिल और बाइक रिपेयरिंग, जूते-चप्पल, कपड़े और किराने की दुकानें शामिल हैं। इन व्यापारियों का कहना है कि यही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है और किसी तरह परिवार का गुज़ारा इसी से होता है।
*एकतरफा कार्रवाई का आरोप*
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कार्रवाई पक्षपातपूर्ण तरीके से की जा रही है और एक विशेष समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि सिंहपुर में कई अन्य स्थानों पर भी शासकीय भूमि पर दुकानें संचालित हो रही हैं, लेकिन नोटिस सिर्फ इन्हीं दुकानदारों को जारी की गई है। सिंहपुर निवासी अब्दुल सलामत ने बताया कि वे पिछले 40 वर्षों से यहां दुकान चला रहे हैं। पहले उन्होंने साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाई, अब उनके पुत्र बाइक रिपेयरिंग का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा, कभी भी प्रशासन द्वारा कोई नोटिस नहीं दी गई थी, अचानक अब नोटिस थमा दी गई है। इसी तरह, दुकानदार नुरुल, रिजवान, मोहम्मद सवाब, मोहम्मद नईम,आकिब, सत्यम गुप्ता, संदीप पांडे आदि ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्हें कहीं और रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है। यदि प्रशासन निर्माण कार्य करना चाहता है तो वे स्वेच्छा से स्थान खाली करने को तैयार हैं, लेकिन जबरन हटाया जाना अन्यायपूर्ण है।
*दबाब में कार्यवाही*
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह कार्रवाई सत्ता से जुड़े कुछ लोगों के दबाव में की जा रही है, जो नहीं चाहते कि ये व्यापारी यहां अपना व्यवसाय जारी रखें। वहीं, शासकीय अस्पताल प्रबंधन द्वारा अब तक कोई आपत्ति या नोटिस इन दुकानदारों को नहीं दी गई है। प्रशासन की यह कार्रवाई अब विवाद का विषय बनती जा रही है और स्थानीय स्तर पर असंतोष पनप रहा है। पीड़ित परिवारों की मांग है कि प्रशासन उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करे या मानवीय आधार पर पुनर्विचार करे।
समाचार 07 फ़ोटो 07
गांव पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड, गेहूं की फसल को हाथियों ने पहुंचाया नुकसान, निगरानी में जुटी टीम
शहडोल
जिले के वन परिक्षेत्र पश्चिम ब्यौहारी में पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीण और किसान दहशत में हैं। हाथियों के झुंड ने किसानों की कई एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग की तीन टीमें लगातार इन हाथियों की निगरानी में जुटी हुई हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जंगली हाथियों का यह झुंड बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से भटक कर दो महीने पहले इस क्षेत्र में आया था और अब भी यहां विचरण कर रहा है। झुंड में 15 से अधिक हाथी शामिल हैं। हाल ही में ब्यौहारी क्षेत्र के सतखुरी गांव में हाथियों ने किसानों की गेहूं की खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचाया।
एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे ने बताया कि सतखुरी गांव में जंगली हाथियों का झुंड बीती रात पहुंचा था। ग्रामीण उन्हें देखकर डर गए और भगाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। विभाग की एक टीम पहले से ही हाथियों के पीछे लगी हुई थी, जबकि दूसरी टीम तुरंत गांव पहुंची और ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी गई।
एसडीओ धुर्वे ने बताया कि हाथियों की गतिविधियों की निगरानी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार क्षेत्रों में गश्त कर रही हैं। जिन इलाकों में हाथियों का मूवमेंट होता है, वहां पहले से ही टीम जाकर ग्रामीणों को सतर्क कर देती है। खेतों में झोपड़ियों में सो रहे किसानों को भी सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाता है। वहीं, जब हाथी रिहायशी इलाकों में प्रवेश करते हैं तो उनकी सुरक्षा के लिए अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी जाती है। हाथियों द्वारा किसानों की फसल को पहुंचाए गए नुकसान का पंचनामा बनाकर मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वन विभाग के अधिकारी किसानों को राहत राशि दिलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई कर रहे हैं।
समाचार 08 फ़ोटो 08
बिजली की आंख मिंचौली, पर्यटक परेशान, शाम होते ही बिजली करने लगती है परेशान
अनूपपुर
जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक विगत एक सप्ताह से बिजली का रोना बना हुआ है, शाम होते ही अमरकंटक की बिजली अपना रंग दिखाना शुरू कर देते हैं, कम से कम दो-तीन घंटे में एक दर्जन से भी अधिक बार बिजली गुल होती है, आती है जाती है और बिजली आंख मिंचौली का खेल खेलती है, इससे आम जन मानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं इससे विद्युत के साजो सामान मैं विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, साथ ही शाम को होने वाले व्यापारिक गतिविधियों पर भी असर पड़ता है, पर्यटक तीर्थ यात्री भी परेशान हो रहे हैं। अचानक हो जाने वाले बिजली के गुल होने से पर्यटक तीर्थ यात्री भी गिर पड़ रहे हैं ।
पश्चिम बंगाल हावड़ा से आए पर्यटक तीर्थ दंपति सुब्रतो बोस एवं उत्तर प्रदेश के कानपुर से आए अशोक सिंह जो अपने 10 साथियों के साथ पर्यटन स्थल तीर्थ स्थल का भ्रमण करने हेतु आए हुए हैं, स्थानीय आश्रम में ठहरे हुए हैं, उन्होंने कहा कि यहां अमरकंटक में बिजली का ऐसा ही खेल होता है क्या, हम लोग तो सोच रहे थे कि यहां 24 घंटे की सुचारू बिजली मिलती है, परंतु शाम होते ही बिजली कई बार गुल होती है, हम तो परेशान हो गए कई बार गिरते गिरते बचे हैं। घुप्प अंधेरा होने से हमारे कई साथी गिर गए संयोग अच्छा रहा कि कुछ गंभीर हादसा नहीं हुआ, अन्यथा गंभीर घटना हो जाती क्या करते। पवित्र नगरी अमरकंटक की बिजली व्यवस्था तुरंत दुरुस्त करवाएंगे, ताकि पर्यटक तीर्थ यात्रियों भक्त श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो तथा इस अब व्यवस्था खामियाजा न भुगतना पड़े तथा इस विषय में गलत संदेश बाहर जाए ।
अमरकंटक के स्थानीय नागरिकों जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन तथा विद्युत विभाग से बिजली की आंख मिचोली को रोकने के लिए तत्काल आवश्यक एवं ठोस कार्यवाही की मांग की है ताकि आने वाले पर्यटक तीर्थ यात्री भक्त श्रद्धालु गण ग्रीष्म काल में अनावश्यक परेशान ना हो तथा यहां का पर्यटन व्यवसाय प्रभावित न हो ऐसी दुरुस्त व्यवस्था करावे।
समाचार 09
9 मेडिकल स्टोर्स में अनियमितताएं, नोटिस जारी
अनूपपुर
कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ एनकोर्ड के तहत दिए गए गाइडलाइन के पालन हेतु तथा नारकोटिक दवाओं के दुरुपयोग को रोकने हेतु एवं मेडिकल स्टोर्स के नियमानुसार सुचारु रूप से संचालन हेतु जिले में मेडिकल स्टोर्स का सतत् रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिले के 9 मेडिकल स्टोर्स में विभिन्न अनियमितताएं पाईं गईं। इस हेतु संबंधित मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली 1945 के नियम 66 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में संचालकों को कहा गया है कि तीन दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। समय सीमा में नियमानुसार जवाब प्रस्तुत न करने पर ड्रग लाइसेंस निरस्त/निलंबन की प्रक्रिया की जावेगी।