बिजली की आंख मिंचौली, पर्यटक परेशान, शाम होते ही बिजली करने लगती है परेशान
*पर्यटकों के साथ होती हैं घटनाएं*
अनूपपुर
जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक विगत एक सप्ताह से बिजली का रोना बना हुआ है, शाम होते ही अमरकंटक की बिजली अपना रंग दिखाना शुरू कर देते हैं, कम से कम दो-तीन घंटे में एक दर्जन से भी अधिक बार बिजली गुल होती है, आती है जाती है और बिजली आंख मिंचौली का खेल खेलती है, इससे आम जन मानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं इससे विद्युत के साजो सामान मैं विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, साथ ही शाम को होने वाले व्यापारिक गतिविधियों पर भी असर पड़ता है, पर्यटक तीर्थ यात्री भी परेशान हो रहे हैं। अचानक हो जाने वाले बिजली के गुल होने से पर्यटक तीर्थ यात्री भी गिर पड़ रहे हैं ।
पश्चिम बंगाल हावड़ा से आए पर्यटक तीर्थ दंपति सुब्रतो बोस एवं उत्तर प्रदेश के कानपुर से आए अशोक सिंह जो अपने 10 साथियों के साथ पर्यटन स्थल तीर्थ स्थल का भ्रमण करने हेतु आए हुए हैं, स्थानीय आश्रम में ठहरे हुए हैं, उन्होंने कहा कि यहां अमरकंटक में बिजली का ऐसा ही खेल होता है क्या, हम लोग तो सोच रहे थे कि यहां 24 घंटे की सुचारू बिजली मिलती है, परंतु शाम होते ही बिजली कई बार गुल होती है, हम तो परेशान हो गए कई बार गिरते गिरते बचे हैं। घुप्प अंधेरा होने से हमारे कई साथी गिर गए संयोग अच्छा रहा कि कुछ गंभीर हादसा नहीं हुआ, अन्यथा गंभीर घटना हो जाती क्या करते। पवित्र नगरी अमरकंटक की बिजली व्यवस्था तुरंत दुरुस्त करवाएंगे, ताकि पर्यटक तीर्थ यात्रियों भक्त श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो तथा इस अब व्यवस्था खामियाजा न भुगतना पड़े तथा इस विषय में गलत संदेश बाहर जाए ।
अमरकंटक के स्थानीय नागरिकों जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन तथा विद्युत विभाग से बिजली की आंख मिचोली को रोकने के लिए तत्काल आवश्यक एवं ठोस कार्यवाही की मांग की है ताकि आने वाले पर्यटक तीर्थ यात्री भक्त श्रद्धालु गण ग्रीष्म काल में अनावश्यक परेशान ना हो तथा यहां का पर्यटन व्यवसाय प्रभावित न हो ऐसी दुरुस्त व्यवस्था करावे।