समाचार 01 फ़ोटो 01
दुकान से 10.49 लाख के मोबाइल चोरी के 3 आरोपियों पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा अंतर्गत अजय कुमार जायसवाल पिता फूलचंद जयसवाल उम्र 41 निवासी वार्ड न. 09 पीली दफाई भालूमाड़ा का दिनांक 10 अप्रैल 2025 को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09 अप्रैल 2025 व 10 अप्रैल 2025 के मध्य रात्रि मे मेरे भालूमाड़ा में स्थित मोबाइल की दुकान की छत तोड़कर एप्पल कम्पनी की मोबाइल फोन, टेबलेट , ईयर बट्स को चोरी कर ले जाने की शिकायत किया। रिपोर्ट पर अप.क्र. 155/2025 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना के दौरान चोरी गये मोबाईल, टैबलेट व अज्ञात चोरों की पता तलास की गई जो भालूमाडा पुलिस द्वारा बडी सूझ बूझ एवं तत्परता दिखाते हुए एवं सीसीटीव्ही कैमरे व साईबर सेल की मदद से 48 घंटे के अन्दर आरोपी प्रांसी कुमार पिता सुमित लालपुरी (परिवर्तित नाम) उम्र 16 वर्ष निवासी भालूमाडा के कब्जे से 7 नग मोबाईल फोन कीमती 355597 रुपये की आरोपी सुजाला कुमार पिता अजीत कुमार (परिवर्तित नाम) उम्र 17 वर्ष 10 माह निवासी भालूमाडा के कब्जे से 05 नग मोबाईल फोन कुल कीमती 282398 रुपये की एवं आरोपी अनीश कुमार पिता अशोक कुमार उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 दफाई नम्बर 32 भालूमाडा के कब्जे से 07 नग मोबाईल फोन, 01 नग टैबलेट, 01 ईयर बट्स, 01 नग घडी कुल कीमती 411396 रुपये कुल कीमती 1049391 रुपये को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जप्त किया। आरोपियों ने रात्रि में मोबाईल दुकान की उपर की सीट को काटकर दुकान के अन्दर प्रवेश कर मोबाईलों की चोरी की थी। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
*बरामद सामान*
आई फोन एप्पल कम्पनी का मोबाईल फोन 11 नग, वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन 06 नग, नथिंग कम्पनी का मोबाईल फोन 1 नग, वन प्लस कम्पनी का मोबाईल फोन 1 नग, सैमसंग कम्पनी का टेबलेट 1 नग, ईयर बट्स 1 नग, बोट कम्पनी का स्मार्ट वाच 1 नग कुल कीमती 1049391- रुपये।
समाचार 02 फ़ोटो 02
बस व ट्रक में टक्कर, चालक की मौत, कई यात्री गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती
शहडोल
रीवा शहडोल मुख्य मार्ग गोहपारू थाना असबारी वेयर हाउस के समीप ब्यौहारी से शहडोल की ओर जाने वाले दीपक बस ट्रेवल्स MP17 P 1255 के द्वारा तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक UP 70 NT 8345 तेज कहर का शिकार हुआ, ट्रक चालक मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर बस में सवार सात यात्री गंभीर रूप से घायल व 11 यात्री घायल अवस्था में कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय एवं श्रीराम हॉस्पिटल शहडोल में भर्ती कराये गए। घटना स्थल पर मौके पर पहुँचे गोहपारू तहसीलदार एवं थाना प्रभारी गोहपारू के पुलिस बल सभी यात्रियों को चिकित्सा सुविधा के लिए रवाना किया गया और पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं।
*कलेक्टर ने घायलो को भिजवाया मेडिकल कालेज*
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने आज शहडोल जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के निकट बस एवं ट्रैक आपस में दुर्घटनाग्रस्त होने पर घायलों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए संभागीय मुख्यालय शहडोल के शासकीय बिरसा मुंडा कॉलेज में उपचार हेतु भिजवाया। कलेक्टर ने डीन मेडिकल कॉलेज को 18घायलो के उपचार हेतु बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। जनपद पंचायत गोहपारू के निकट बस एवं ट्रैक आपस में दुर्घटनाग्रस्त होने पर ड्राइवर की मृत्यु और 18 यात्री घायल हुए है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
कदमटोला में जल जीवन मिशन की असली तस्वीर, एक ट्रांसफार्मर के कारण सूख रही उम्मीदें
*प्यास से तड़प रहे ग्रामीण जिम्मेदार मौन*
अनूपपुर
धूप जब आग बरसाती है, तब गांववालों को सबसे ज़्यादा जरूरत होती है पीने के पानी की। लेकिन सोचिए, अगर पानी मौजूद हो, सिस्टम भी हो, फिर भी गांव प्यासा हो तो? यही कहानी है ग्राम पंचायत कदमटोला की, जहाँ जल जीवन मिशन तो आया, लेकिन उसका ‘जीवन’ एक ट्रांसफार्मर की मौत के साथ ही ठहर गया। साल 2022-23में जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो मजबूत भूमिगत जल स्रोत खोजे गए और दो बोरवेल्स तैयार किए गए। दोनों जगहों पर ट्रांसफार्मर भी लगाए गए, ताकि मोटरें चलें और पानी हर घर तक पहुंचे। लेकिन योजना की शुरुआत के साथ ही एक ट्रांसफार्मर खराब हो गया। एक ही बोरवेल के भरोसे पूरा गांव चला, लेकिन वो भी पूरी तरह नहीं। सिर्फ कदमटोला खास के कुछ हिस्सों को दो से तीन दिन छोड़कर पानी नसीब होता है, और बाकी ग्राम पंचायत कदमटोला के गांव ? वहां तो नल सूखे हैं, और कुछ जगह तो नल की पाइपलाइन तक नहीं डाली गई।
बरटोला, बोकराही, पाठटोला जैसे इलाकों में आज तक जल जीवन मिशन की एक बूँद पानी नहीं पहुंची। खास बात यह है कि पाठटोला जैसे टोले में बैगा समुदाय की बहुलता है, जो पहले ही कई सुविधाओं से वंचित हैं। लेकिन सरकार की वेबसाइटों पर दिखाया जा रहा है कि कदमटोला पंचायत के सभी हिस्सों में नल से जल पहुंच रहा है। एक झूठ जो हर दिन ग्रामीणों की प्यास का मज़ाक उड़ाता है। पंचायत के सचिव कई बार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर के अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिख चुके हैं, बार-बार निवेदन किया गया है कि एक नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि दोनों बोरवेल चालू हो सकें। लेकिन अफसरों की चुप्पी और लापरवाही आज तक जस की तस है। शायद उनके दफ्तर में एसी की ठंडक में गांव की गर्मी महसूस नहीं होती।
गांव के पास पर्याप्त पानी है। तकनीकी व्यवस्था भी है। सिर्फ एक ट्रांसफार्मर की कमी ने पूरी व्यवस्था को जाम कर रखा है। और यह कोई असंभव मांग नहीं है। बस एक ट्रांसफार्मर बदलना है। लेकिन प्रशासन की सुस्ती ने इस छोटी सी मांग को बड़ी पीड़ा में बदल दिया है।कदमटोला के बच्चे, महिलाएं, बुज़ुर्ग सब प्यासे हैं। उनके होंठ सूख रहे हैं, लेकिन सरकारी कागज़ों में उनका गला तर बताया जा रहा है। अब गांववालों के सब्र का बांध टूटने लगा है। लोग आंदोलन की सोचने लगे हैं। और यह आवाज़ अब तेज़ होती जा रही है, हमें पानी दो, वादे नहीं। हमें हक़ दो, रहमत नहीं। कदमटोला अब किसी माफी का इंतज़ार नहीं कर रहा, वह अपने अधिकार की मांग कर रहा है। और यह मांग पूरी होनी ही चाहिए ताकि जल जीवन मिशन सिर्फ नाम ना रह जाए, सच में गांवों का जीवन बन सके
समाचार 04 फ़ोटो 04
दो दिवसीय कुर्मवंशीय पटेल संभागीय सम्मेलन युवा एवं महिलाओं का कार्यक्रम हुआ संपन्न
*महिलाओं का उत्थान एवं शिक्षा पर चर्चा*
अनूपपुर
दो दिवसीय कुर्मवंशीय संभागीय सम्मेलन अनूपपुर में भव्य सम्मेलन कार्यक्रम हुआ, इस कार्यक्रम की रूपरेखा संभागीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का रहा, सम्मेलन में नारी शक्ति शिक्षा दीक्षा समाज सुधारक का नशा मुक्ति की चर्चा करते हुए लगातार दो दिन तक जिससे प्रथम दिन का कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे हैं रामखेलावन पटेल पूर्व राज्य मंत्री प्रदेश अध्यक्ष कुर्मी समाज वशिष्ठ अतिथि के रूप में रहे, गणेश सिंह सांसद सतना, राजमणि पटेल पूर्व मंत्री पूर्व सांसद राज्यसभा, बुद्ध सेन पटेल पूर्व सांसद रीवा, कमलेश्वर पटेल पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन, वेद प्रकाश पटेल सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय शहडोल।
*युवा एवं महिलाओं का कार्यक्रम हुआ संपन्न*
दूसरे दिन की कार्यक्रम में 10:00 बजे से 1:00 बजे तक हमारे शहडोल संभाग से हजारों की संख्या के तादाद पर लगातार चार घंटे तक पढ़ो और बढ़ो युवाओं का संगठन की बात चलती रही, अपनी संगठन अपनी एकता मजबूत रखना है और कुर्मी समाज का नाम रोशन करना है, इसी बात को हम संकल्प लेते हैं दूसरे दिन की कार्यक्रम का मुख्य अतिथि रहे रामकृष्ण कुशमारिया कैबिनेट मंत्री दर्जा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग भोपाल, अध्यक्षता कर रहे अरुण पटेल राष्ट्रीय युवा महासचिव कुर्मी समाज, विशिष्ट अतिथि तेज बहादुरगढ़ युवा प्रदेश अध्यक्ष कुर्मी समाज मध्य प्रदेश, प्रदीप पटेल संभागीय अध्यक्ष कुर्मी समाज शहडोल, पुष्पेंद्र पटेल सदस्य जिला पंचायत शहडोल, ब्यौहारी संजय कुमार पटेल, युवा अध्यक्ष मानपुर, ओम प्रकाश पटेल युवा अध्यक्ष उमरिया, राकेश पटेल जिला अध्यक्ष युवा कुर्मी समाज अनूपपुर, अमित पटेल उपाध्यक्ष कुर्म छत्रीय समाज अनूपपुर।
*महिलाओं का उत्थान एवं शिक्षा पर चर्चा*
संभागीय सम्मेलन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्याओं पर पहुंच करके चार घंटा के कार्यक्रम में नारी शक्ति के बारे में उन्होंने अपना चड़ बढ़कर करके हिस्सा लिया, अपना अधिकार अपना सम्मान शिक्षा एवं रोजगार पूर्ण अधिकार है, अगर शिक्षा है तो हमारा अधिकार कोई हनन नहीं कर सकता है, इसी बात को हम संकल्प लेते हैं, हम पढ़ेंगे और बढ़ेंगे, इसी तरह से चौथी पारी का कार्यक्रम हुआ संपन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा वीरेंद्र पटेल उमरिया कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्षता कर रहे थे, सुषमा पटेल संभागीय अध्यक्ष शहडोल विशिष्ट अतिथि, देविका किशोरी पटेल कथावाचक पनागर जबलपुर एवं पुष्पा सिंह पटेल कार्यकारि अध्यक्ष कुर्मि समाज संभाग शहडोल।
समाचार 05 फ़ोटो 05
जुआं फड़ में पुलिस का छापा, जुआड़ी हुए फरार, 5 बाइक जप्त
अनूपपुर
जिले के रामनगर थानांतर्गत सूचना प्राप्त हुई की 7- 8 मेैग्जीन के बगल में आम रोड़ के किनारे बिजली के खम्वे की रोशनी में कुछ जुआडियों तास पत्ते के माध्यम से रूपये पैसों का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है, सूचना पर पुलिस उपरोक्त स्थान पर रेड कार्यवाही किया जो 'मौके पर पहुंचते हुए जुआडी पुलिस को देखकर अधेरे का फायदा उठाकर जगल तरफ भाग गये तथा जुआ फड़ से कुल नगदी 1050 रूपये तथा तास के 52 पते, दरी व घटनास्थल से फरार आरोपी चालकों की 05 नग मोटर साइकिल नम्बर एमपी 65 जेडए 7199 कीमत 30,000 रूपये, एमपी 18 एफ 9892 कीमत 18,000 रूपये, एमपी 65 जेड सी 1782 कीमत 35,000 रूपये, सोल्ड गाड़ी कीमत 40,000 रूपये, एमपी 65 एमई 9255 कीमत 45,000 रूपये, धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत मौके से जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा मौके से फरार जुआडी की पता तलाश की गई कोई पता नहीं चला बाद जप्त शुदा वाहनों को स्टाफ के माध्यम से थाना लाया गया उपरोक्त 05 नग मोटर साइकल के फरार आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 78/25 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम किया गया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
एकादशमुखी हनुमान जी का होगा प्राण प्रतिष्ठा, निकली भव्य कलश यात्रा
अनूपपुर
नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 5 में डोंगरिया टोला स्थित सिद्धबाबा पहाड़ी पर नवनिर्मित एकादशमुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव शुरू हो चुका है। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा इंद्रानगर के शिव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए सिद्धबाबा पहाड़ी पर पहुंची जिसमे हजारों की संख्या में नगरवासी श्रद्धालु उपस्थित हुए और जय श्रीराम के जयकारों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान चल रहा है। जिसमे चित्रकूट से आये पुरोहितों के साथ साथ स्थानीय पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से प्राण प्रतिष्ठा कराया जाएगा। कलश यात्रा में ठोल नगाड़ों और गुदुम के साथ अन्य उपकरणों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कलश यात्रा में श्री राम दरबार की झांकी भी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर लोगों ने किया । बताया गया कि चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को दिव्य कलश यात्रा, पंचांग पूजन, देव आवाहन, जलाधिवास के बाद शाम को प्रसाद वितरण किया गया और वैशाख कृष्ण पक्ष प्रतिपदा को पूजन, अन्नाधिवास, देव स्नपन के प्रसाद वितरण किया गया।
*प्राण प्रतिष्ठा 14 अप्रैल को*
सोमवार 14 अप्रैल वैशाख कृष्ण पक्ष द्वितीया को पूजन के बाद प्राण प्रतिष्ठा हवन एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा। एकादश मुखी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन मारुतिनंदन सेवा समिति द्वारा आयोजन किया जा रहा है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
एचडीएफसी बैंक में लगी भीषण आग, आग पर पाया काबू
अनूपपुर
जिला मुख्यालय स्थित एचडीएफसी बैंक में सुबह आग लग गई, खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच गया, समय रहते 2 घंटे में आग को काबू पा लिया गया। आग बुझाने के लिए नगरपालिका अनूपपुर और जैतहरी नगर पालिका की अग्निशमन टीमों के साथ-साथ मोजर वेयर पावर और चचाई थर्मल पावर की दमकल गाड़ियों ने संयुक्त रूप से आग बुझाने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी थाना प्रभारी अनूपपुर तथा कोतवाली पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंच गए और स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा। त्वरित और समन्वित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई।
समाचार 08 फ़ोटो 08
लंबे समय तक एक पद पर बने रहने से भ्रष्टाचार बढ़ता है- कैलाश तिवारी
शहडोल
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश तिवारी ने कहा है कि संसद की कार्मिक विभाग संबंधी स्थाई समिति ने अपने निष्कर्ष में बताया है कि लंबे समय तक एक ही पद में रहने से भ्रष्टाचार बढ़ता है । कर्मचारी एवं अधिकारियों के लिए रोटेशनल नीति रही है लेकिन इसे पूरी तरह से लागू नहीं किया जा रहा है ।ऐसे में बहुत कर्मचारी एवं अधिकारी हैं जो आर्थिक या संवेदनशील मंत्रालय में 8-9 वर्षो से तैनात है। वही स्थिति मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में लागू है। इससे प्रशासनिक भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है । वर्षों से पदस्थ होने के कारण रिश्वतखोरी का गठबंधन मजबूत होता चला जाता है।
सामाजिक कार्यकर्ता ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को जो भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के लिए प्रयासरत हैं को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रशासनिक भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए ट्रांसफर नीति को तत्काल लागू किया जाना मध्यप्रदेश शासन के हित में है। अगर इसे लागू नहीं किया गया तो प्रशासनिक भ्रष्टाचार को समाप्त करना मुश्किल हो जाएगा। जिला स्तर में 5 से 10 वर्षों से ज्यादा समय से एक ही सीट पर कर्मचारी तैनात है ।उनको व्यक्तिगत हित के कारण हटाए नहीं जा रहा है। सुशासन के लिए जरूरी है कि प्रशासनिक निर्णय को बिना किसी दबाव के लागू किया जाए अन्यथा सुशासन की कल्पना को नहीं प्राप्त किया जा सकेगा।कैलाश तिवारी ने सुझाव दिया है कि अन्य विभागों की तरह ही भ्रष्टाचार उन्मूलन विभाग तथा उसके कैबिनेट मंत्री भी बनाए जाना चाहिए ताकि भ्रष्टाचार को लगाम लगाने के लिए सतत प्रक्रिया जारी रहे।
09 फ़ोटो 09
समाचार
अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन पर ट्रैक्टर ट्राली जप्त
अनूपपुर
जिले के सोन नदी के आमाघाट ग्राम चोलना मे एक स्वराज ट्रेक्टर का चालक रेत खनिज अवैध रुप से चोरी कर ट्राली में लोड कर अवैध परिवहन की फिराक में है, सूचना पर कार्यवाही हेतु पुलिस सोन नदी के आमाघाट चोलना मे पहुचकर रेड कार्यवाही की गई जहा पर एक नीले रंग का स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर ट्राली बिना नम्बर का 03 घन मीटर अवैध रेत खनिज लोड़ किये हुये मिला, जिसे रोककर चालक से नाम पता पूछंने पर अपना नाम उमाशंकर केवट पिता रतीराम केवट उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चोलना थाना जैतहरी जिला अनूपपुर होना बताया, उक्त बिना नम्बर का ट्रेक्टर स्वराज कम्पनी का जिसका इंजन नम्बर CJ1353/SFL27728 चेचिस नम्बर MBNAK49AHPTN22077 स्वंय का होना बताया, ट्रेक्टर मे लोड खनिज रेत के परिवहन विक्रय के संबंध मे पुछे जाने पर उक्त चालक /मालिक के पास कोई वैध दस्तावेज नही होने से आरोपी का कृत्य धारा 303(2) बीएनएस ,4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत दंडनीय पाये जाने से उक्त ट्रेक्टर मौके से विधिवत जप्त कर थाना मे लाकर सुरक्षार्थ लाकर खडा किया आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।