ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध कार्यवाही में प्रथम स्थान, विशेष अभियान में 11 वा स्थान
अनूपपुर
सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण शराब के नशे में वाहन चलाना है , जिस पर अंकुश लगाने हेतु एक सप्ताह में ही 23 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जो न्यायालय द्वारा 2,30,000 का जुर्माना लगाया गया। जिससे निश्चित ही शराब के नशे में वाहन चलाने की प्रवृत्ति में कमी आएगी साथ ही दुर्घटनाएं भी कम होगी। सड़क दुर्घटना का दूसरा मुख्य कारण तेज गति से वाहन चलाना है जिस पर अंकुश लगाने हेतु अभियान के दौरान इंटरसेप्टर व्हीकल के माध्यम से ऐसे 32 वाहनों को डिटेक्ट किया गया,जो निर्धारित गति से अधिक गति पर वाहन चला रहे थे, इन वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया गया।
वर्तमान समय में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार प्रत्येक वाहन में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाया जाना अनिवार्य किया गया है, जिसकी चेकिंग करते हुए बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट पाए गए 74 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। सड़क दुर्घटना घटित होने पर पीड़ित को उचित मुआवजा मिल सके, इसके लिए वाहन का थर्ड पार्टी बीमा होना आवश्यक है , इसकी चेकिंग करते हुए अभियान के दौरान 9 वाहनों को बिना बीमा पाया जिनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया। अभियान के दौरान वाहनों के फिटनेस की भी जांच की जा रही है, जिसमें पांच वाहन बिना फिटनेस पाए गए उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया, साथ ही प्रदूषण सर्टिफिकेट की जांच करने पर 17 वाहनों के प्रदूषण सर्टिफिकेट ना होने पर उनके विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई।