हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी हनुमान जयंती, तैयारियां अंतिम चरणों में दिखेगी एकता की मिसाल

हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी हनुमान जयंती, तैयारियां अंतिम चरणों में दिखेगी एकता की मिसाल

*शोभा यात्रा बनेगी आकर्षण का केंद्र, नवयुवकों की टीम तैयार*


अनूपपुर

हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी वार्ड क्रमांक एक स्थित प्राचीन श्री शिव मारुति मंदिर (सामतपुर) अनूपपुर में अंतिम चरणों में है।जहां पर दिन-रात सभी वर्ग लगकर तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं।हनुमान जन्मोत्सव पर हिंदू,मुस्लिम एकता की मिसाल देखते ही बनेगी। धर्म प्रेमी आशीष त्रिपाठी ने हनुमान जन्मोत्सव को एक नई मिसाल देने के लिए नवयुवकों की टीम तैयार की है। जिसमें हिंदू,मुस्लिम,सिख,इसाई हम सब हैं भाई- भाई यह हनुमान जन्मोत्सव में देखने को मिलेगा।नगर का युवक इरशाद मंसूरी भी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है।

धर्म प्रेमी आशीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राचीन श्री शिव मारुति मंदिर (सामतपुर) अनूपपुर में हनुमान जन्मोत्सव को इस बार नया रंग देने की कोशिश की जा रही है।जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है।उन्होंने कहा कि श्री शिव मारुति मंदिर समिति (सामतपुर)अनूपपुर तो कार्य कर ही रही है। लेकिन सभी की सहभागिता से हनुमान जन्मोत्सव का पर्व अनूपपुर जिला मुख्यालय के लिए यादगार बनना चाहिए। ज्ञातव्य हो कि इस बार 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा एवं विशाल भंडारा का आयोजन होने जा रहा है।यह भव्य उत्सव 12 अप्रैल को श्री शिव मारुति मंदिर सामतपुर,अनूपपुर में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुताबिक शुभारंभ आरती श्री शिव मारुति मंदिर (सामतपुर)में होगी एवं समापन आरती बस स्टैंड में की जाएगी।जहां सभी वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी,नागरिक गण उपस्थित रहेंगे।

*शोभा यात्रा बनेगी आकर्षण का केंद्र*

इस भव्य आयोजन में अनूपपुर जिले के अलावा आस- पास के गांव के हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।शोभा यात्रा की भव्यता देखते ही बनेगी।जिसमें मनमोहक झांकियां, आकर्षक साज सज्जा,भक्ति की अनोखी छटा देखने को मिलेगी।इस दौरान देश भर से आए कलाकार अपने प्रस्तुतियों से माहौल को भक्ति मय बनाएंगे।इस भव्य कार्यक्रम में पूरा अनूपपुर शामिल रहेगा। इस महा योजना को देखते हुए पूरे अनूपपुर में विशेष तैयारी की जा रही है।12 अप्रैल को जिले भर के बाजार एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।ताकि सभी लोग इस भव्य शोभा यात्रा और कार्यक्रम में सम्मिलित हो सके।

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दिन भर धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।प्रातः 9.00 बजे विशेष पूजा, 12.00 बजे से भंडारा, 4.00 बजे से भव्य शोभा यात्रा,बस स्टैंड अनूपपुर में संध्या आरती का आयोजन,राम कथा, हनुमान चालीसा आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे।



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget