तहसील परिसर में लाउड स्पीकर से उड़ रही नियम कानून की धज्जियाँ, जिम्मेदार मौन
अनूपपुर
प्रगतिशील लेखक संघ इकाई अनूपपुर के अध्यक्ष गिरीश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अनूपपुर के एसडीएम और तहसीलदार की आँख के नीचे ध्वनि प्रदूषण एक्ट की अवहेलना की जा रही है । ज्ञातव्य है कि तहसील परिसर में एक मंदिर है जिसमें रोज ज़ोर शोर से लाउडस्पीकर बजाया जाता है, जिससे पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को तथा जिला व अन्य अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और आम नागरिक भी परेशान होते रहते हैं । इस मंदिर में सतत लाउडस्पीकर बजते देख कर अन्य मंदिरों में भी लाउडस्पीकर बजने लगते हैं। या तो एसडीएम तथा तहसीलदार इस बात से अनभिज्ञ हैं या फिर इस ओर से लापरवाह। जब कानून के रक्षक ही कानून की अवहेलना करने लगें तो फिर समस्या के हल के लिए किससे गुहार लगाई जा सकती है। लाउडस्पीकर बन्द करने के लिए नगरपालिका के एक कर्मचारी ने जाकर वहां के पुजारी से निवेदन किया कि कृपया अवैध रूप से बज रहे लाउडस्पीकर को बंद कर दें और इसे फिर न बजाएँ, परंतु इस बात का कोई असर नहीं हुआ और लाउडस्पीकर नियमित रूप से बजाया जा रहा है। कलेक्टर से निवेदन है कि इस हेतु संज्ञान लेकर इसे बंद कराए जाने की कृपा करें, ताकि विद्यार्थियों, मरीज़ों और आम नागरिकों को राहत मिल सके ।