बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पतौर कोर क्षेत्र में दिखा, दुर्लभ सोन कुत्ता का झुंड
उमरिया
जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर कोर परिक्षेत्र में शुक्रवार की सुबह दुनिया भर के जंगलों में दुर्लभ माने जाना वाला सोन कुत्ता का झुंड दिखाई दिया है, जो टाइगर रिजर्व की जैव विविधता में समृद्धि के लिए बड़ा ही शुभ माना जा रहा है। सोन कुत्ता के विषय में रोचक तथ्य हैं कि दुर्लभ श्रेणी का एक वन्यप्राणी है। हमेशा झुंड में रहते है। एक स्थान पर नियत नही रहते ओर किसी टाइगर रिजर्व के समस्त जंगलों में विचरण करते रहते है। झुंड में शिकार करते है और शिकार को जिंदा खाने लगते है। लगातार विचरण करते रहने के कारण इन्हें गिनना, पहचानना या ढूंढना मुश्किल होता है।
नेशनल पार्क के संचालक अनुपम सहाय ने बताया कि विभाग के मैदानी अमले को 11 अप्रैल को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र की पनपथा बीट में फील्ड स्टाफ को गश्त के दौरान 12 की संख्या में सोन कुत्ते तालाब में पानी पीते हुए दिखाई दिए। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ सोन कुत्ता का झुंड,पतौर कोर क्षेत्र में कैमरे में कैद हुए हैं। उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन पीके बर्मन ने बताया कि सोन कुत्ते अत्यंत दुर्लभ जीव है और किसी निश्चित स्थान पर न रहकर जंगलों में यहां वहां झुंड समेत विचरण करते रहते हैं। परिस्थितिक तंत्र में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।