पीसीसी रोड में भ्रष्टाचार, सरपंच पति-ठेकेदार-इंजीनियर पर आरोप
अनूपपुर
जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत धुरवासिन कोटमी में पीसीसी (प्लेन सीमेंट कंक्रीट) रोड निर्माण में बड़ा घपला सामने आया है। मानकों के अनुसार रोड बनाने के लिए सीमेंट, रेत, बालू और गिट्टी का उपयोग होना था, लेकिन सरपंच पति के इशारे में ठेकेदारों ने मिट्टी और गिट्टी मिलाकर निर्माण कार्य कर दिया, जिससे सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह काम सरपंच के पति, ठेकेदार और इंजीनियर की मिलीभगत से हुआ है। शिकायत के बावजूद अभी तक कोई ठोस जांच नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की तुरंत जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सरकारी पैसे की लूट और गुणवत्ता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब देखना है कि प्रशासन इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाता है।