आंधी तूफान गरज लपक के साथ तेज वर्षा, मौसम हुआ खुश मिजाज पर्यटक हुए प्रसन्न
अनूपपुर
प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में तेज आंधी तूफान के साथ गरज लपक के साथ जोरदार लगभग 1 घंटे की बारिश हुई, इसके फलस्वरूप मौसम अच्छा खासा ठंडक भरा सुहाना हो गया है । उल्लेखनीय है कि विगत तीन दिनों से पवित्र नगरी अमरकंटक में दोपहर को अच्छी खासी बारिश हो जाती है, इससे मौसम सुहाना होता है तथा गर्मी पर नियंत्रण सा बना हुआ है ।
विगत दो-तीन दिनों से अमरकंटक नगर में गर्मी महसूस की जा रही थी, लेकिन यह भी उम्मीद जताई जा रहे थे की ज्यादा गर्मी पड़ने से अमरकंटक में हर हाल में बारिश होती है, उसी अनुसार आज अमरकंटक नगर जोरदार तेज बारिश हुई, फलतः तेज गर्मी पर नियंत्रण सा लग गया, मौसम के सुहाना होने से पर्यटक तीर्थ यात्रियों में अच्छा खासा उत्साह उमंग खुशी की झलक देखी गई, पश्चिम बंगाल के घोष दंपत्ति एवं बनर्जी परिवार ने कहा कि इन दिनों हमारे यहां गर्मी पड़ रही है, हम अमरकंटक के मौसम से पूर्व परिचित थे, इसीलिए अमरकंटक आए हैं और वैसा ही हमें देखने को मिला हमें अच्छा अनुभव मिला। इसी तरह जबलपुर सोनकर परिवार ने भी अमरकंटक के मौसम की तारीफ की उन्होंने कहा की अमरकंटक का मौसम का कोई भरोसा नहीं कब ठंडी बढ़ जाए कब बारिश हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता जबलपुर में तो हम तप रहे हैं।
गौरतलब है कि पवित्र नगरी अमरकंटक में अभी विगत दो-तीन दिनों से गर्मी महसूस होने के चलते कुछ लोगों ने अपने कूलर निकाले हैं लेकिन वह भी चलाने की नौबत नहीं आ रही पंखा से ही काम चल रहा है। और रात्रि कल में अभी भी सामान्य कंबल का सहारा लेना पड़ रहा है ।