मौत के मामले में स्विफ्ट कार जप्त, आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज
अनूपपुर
स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 04 -सीएल- 6830 के चालक द्वारा तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर कोतमा से केशवाही तरफ जाते समय ग्राम बगैहा टोला में उक्त वाहन के चालक द्वारा घायल मृतक ऋषिपाल सिंह पिता लल्लन सिंह उम्र 47 साल निवासी बगैहा टोला जो अपने घर पैदल जाते समय एक्सीडेंट करने से घायल को गंभीर चोंट आने के कारण सीएससी कोतमा में भर्ती कराया गया, स्थिति गंभीर होने से डाक्टर द्वारा जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किया गया, जहां पर इलाज के दौरान आहत ऋषिपाल सिंह की मृत्यु हो गई मौके से पुलिस अस्पताल चौकी अनूपपुर के द्वारा मर्ग क्रमांक 0/25 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही कर पीएम कराया गया, जीरो की मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाने में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया मर्ग जांच दौरान वाहन क्रमांक एमपी 04-सीएल- 6830 के चालक आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 154/25 धारा 281, 125 ए, 106 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी चालक सैयद मुख्तार उर्फ बाबू खान पिता स्वर्गीय लुकमान हुसैन उम्र 30 साल निवासी वार्ड नंबर 7 कोतमा से उक्त वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।