तनाव के कारण युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अगले माह होने वाली थी शादी
शहडोल
जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती का विवाह हाल ही में तय हुआ था, अगले महीने मई में बारात आने वाली थी। इससे पहले युवती ने फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि युवती विवाह को लेकर युवती काफी तनाव में थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठा लिया।
पुलिस के अनुसार, परिजनों ने बताया कि विवाह को लेकर युवती तनाव में चल रही थी। बीती रात वह काफी परेशान थी, जिसे लेकर वह रोई भी थी। परिवार के सदस्यों ने उसे समझाने था। इसके बाद सब सोने चले गए। सुबह परिवार के सदस्य जागे तो उन्होंने युवती को उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटकते देखा। वहीं, पड़ोसी के अनुसार वह हमेशा खुश रहने वाली लड़की थी, लेकिन शादी तय होने के बाद से वह बदल गई थी। हम सब उसके इस कदम से हैरान हैं।
वहीं, स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि युवती के बिना मर्जी के ही परिवार ने उसके विवाह तय किया था, जिस कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार से जानकारी एकत्र कर रहे हैं।