खदान अधिग्रहित भूमि से चोरी गई यूकेलिप्टिस लकड़ी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, पीकप जप्त
अनूपपुर
थाना रामनगर पुलिस ने आमाडांड ओपन कास्ट परियोजना क्षेत्र में अधिग्रहित भूमि से अवैध रूप से काटे गए यूकेलिप्टिस पेड़ों की चोरी का मामला सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 18 अप्रैल 2025 को सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा एवं सर्वे अधिकारी अजीत सिंह के साथ खदान क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, जहाँ ग्राम निमहा निवासी दयाराम सिंह के घर के पास से काटे गए लगभग 15-20 यूकेलिप्टिस के टुकड़े (अनुमानित कीमत 20 हजार के थे।
सूचना प्राप्त होने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना रामनगर पुलिस ने अपराध क्र 83/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की और लगातार प्रयासों के चलते मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20 अप्रैल 2025 को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की लकड़ी बरामद कर ली गई। आरोपी शिवकुमार केवट, पिता- सुमा केवट, उम्र 38 वर्ष, निवासी भालूमाड़ा, मानसिंह गोंड, पिता- बारेलाल, उम्र 57 वर्ष, निवासी ग्राम ऊरा को गिरफ्तार किया गया है। उक्त चोरी की लकड़ी को पिकअप वाहन क्रमांक MP 65 GA 0258 सहित जप्त कर लिया गया है । थाना रामनगर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वृक्ष ,वन संपदा की सुरक्षा में सहयोग करें और यदि कहीं अवैध कटाई अथवा चोरी जैसी गतिविधियों की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।