समाचार 01 फ़ोटो 01

महुए की कच्ची शराब का अवैध कारोबार तेज़, पुलिस, आबकारी विभाग की चुप्पी चिंता का विषय

*युवाओं के भविष्य पर मंडराता खतरा, कार्यवाही की दरकार*

अनुपपुर

अनुपपुर जिले के थाना रामनगर अंतर्गत नगर परिषद डूमर कछार और आसपास के इलाकों में इन दिनों महुए से बनी कच्ची शराब का अवैध कारोबार पूरे चरम पर है। विशेषकर झीमर के नालों के किनारे, जहां कभी सिर्फ पशुपालन और ग्रामीण जीवन की हलचल होती थी, अब वहां दिन-रात शराब पकाई जा रही है। धुएं से भरते आसमान और सड़ते महुए की दुर्गंध पूरे क्षेत्र की हवा को जहरीली बना रही है।

*कच्ची शराब का खुला कारोबार*

क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि यह गोरखधंधा कोई छुपा हुआ काम नहीं है, यह सब कुछ खुलेआम हो रहा है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक न तो पुलिस की ओर से कोई विशेष अभियान चलाया गया है, और न ही आबकारी विभाग ने सख़्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। विभागीय चुप्पी और कार्रवाई की कमी अब जनता के बीच चिंता का विषय बन चुकी है।

*अंतर्राज्यीय तस्करी का खतरा बढ़ा*

डूमर कछार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बसा हुआ है, और यही भौगोलिक स्थिति तस्करों के लिए वरदान बन गई है। मध्यप्रदेश में तैयार की जा रही अवैध कच्ची शराब अब छत्तीसगढ़ के खोंगापानी , झगराखांड एवं अन्य बाजारों तक भी पहुंच रही है। सीमाएं पार कर रहा यह नशे का धंधा अब केवल एक जिले की नहीं, बल्कि दो राज्यों की कानून-व्यवस्था से जुड़ी चुनौती बन चुका है।

*युवाओं के भविष्य पर मंडराता खतरा*

शराब की आसान उपलब्धता का सबसे गहरा असर क्षेत्र के युवाओं पर पड़ रहा है। स्कूल-कॉलेज के छात्र इस लत की चपेट में आते जा रहे हैं, जिससे समाज की नींव कमजोर होती दिख रही है। कुछ सामाजिक संगठनों ने इस पर चिंता जताई है और प्रशासन से अपेक्षा की है कि वह जल्द ही इस पर ठोस कदम उठाए।

*प्रशासनिक पहल की दरकार*

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि पुलिस और आबकारी विभाग एक संयुक्त अभियान चलाकर इन अवैध ठिकानों पर सख़्ती से कार्रवाई करें। अब समय आ गया है जब नालों और झाड़ियों में पनपते इस नशे के जाल को काटा जाए, ताकि अगली पीढ़ी को बचाया जा सके।

इनका कहना है।

पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही किया जाएगा।

*सुमित कौशिक थाना प्रभारी रामनगर*

समाचार 02 फ़ोटो 02

दस माह से पेंशन एवं वेतन न मिलने से कृषि उपज मंडी कर्मचारी परेशान

*मामला मंत्री के विधानसभा का*

अनूपपुर

मध्य प्रदेश के मंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र कोतमा के विधायक दिलीप जायसवाल के गृह क्षेत्र में पिछले 10 माह से कृषि उपज मंडी में पदस्थ कर्मचारियों एवं अधिकारियों का वेतन नहीं दिया गया वहीं दो  पेंशन कर्मचारियों का 10 माह से पेंशन न मिलने से परिजन भूख  मरने की कगार पर हैं जिसको लेकर कई बार गुहार मध्य प्रदेश सरकार से लगाई गई किंतु कोई सुनवाई न होने से परिवार दर-दर भटक रहा है। बताया जाता है कि कृषि उपज मंडी कोतमा में इन दिनों पांच अधिकारी कर्मचारी पदस्थ है जिसमें तीन सहायक उप निरीक्षक एवं एक मंडी निरीक्षक तथा एक बाबू है।

कृषि उपज मंडी कोतमा में पिछले 5 वर्षों से मंडी में सफाई कर्मचारी, चपरासी एवं सुरक्षा कर्मी की नियुक्त न होने के कारण 5 एकड़ के परिसर में सुरक्षा का अभाव एवं  सफाई कर्मचारी के न होने से मंडी प्रांगण गंदगी से पटा हुआ है  पदस्थ अधिकारियों ने बताया कि सफाई कर्मचारी, चौकीदार एवं चपरासी की नियुक्ति के लिए कई बार मंडी बोर्ड एवं उपसंचालक को पत्र लिखा गया किंतु 5 वर्ष बीत गए आज तक किसी की नियुक्त न होने के कारण मंडी जो 5 एकड़ के परिसर पर है असुरक्षित है वहीं सफाई कर्मचारी ना होने के कारण गंदगी से पटा हुआ है चपरासी ना होने से मंडी का काम प्रभावित हो रहा है। कृषि उपज मंडी कोतमा के अधिकारी कर्मचारियों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से धान उपार्जन की राशि मंडी को न मिलने के कारण पिछले 10 माह से वेतन एवं पेंशन नहीं हो पा रहे हैं जिससे हमारे परिवारजन जीवन यापन के लिए परेशान है लगभग दो करोड रुपए की राशि धान उपार्जन की रुकी हुई है।

नगर के वार्ड क्रमांक सात में नेशनल हाईवे 43 के पास 5 एकड़ भूमि पर नवीन कृषि उपज मंडी भवन का निर्माण हुआ है जिसमें विगत 1 वर्ष से कृष्ण मंडी कोतमा संचालित है मंडी बोर्ड ने 5 एकड़ परिसर पर मंडी कार्यालय का निर्माण तो कर दिया किंतु सुरक्षा की दृष्टि से आज तक सुरक्षा गार्ड एवं सफाई कर्मचारी व चपरासी के लिए व्यवस्था नहीं की कार्यालय संचालन के लिए तीनों कर्मचारियों की माहती आवश्यकता होती है साथ ही किसानों को प्रांगण में लाने के लिए  सुविधा उपलब्ध कराना होता है किसान गंदगी में एवं सुरक्षा के अभाव में मंडी प्रांगण में आने से घबराते हैं स्थानीय किसानों ने क्षेत्रीय विधायक एवं मध्य प्रदेश के मंत्री दिलीप जायसवाल से अपेक्षा की है कि अगर 5 एकड़ की भूमि पर ढाई करोड रुपए की लागत से मंडी भवन का निर्माण कराया जा सकता है तो किसानो की सुरक्षा और सुविधा के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति शीघ्र कर किसानों को सुविधा मुहैया कराया जाए।

इनका कहना है।

पिछले 10 माह से कर्मचारी अधिकारियों का वेतन एवं पेंशन नहीं किया गया है जिस संबंध में उच्च अधिकारियों से पत्राचार जारी है। 

*बाल गोविंद कोल, सचिव, कृषि उपज मंडी कोतमा*

समाचार 03 फ़ोटो 03

साले की कार लेकर निकला था जयदीप, घुनघुटी के पास कार में मिला था जला हुआ शव, हुई शिनाख्त

*मारकर डिक्की में रख जलाने की आशंका*

उमरिया

जिले के बिरसिंहपुर पाली थाने की घुनघुटी चौकी अंतर्गत शनिवार की सुबह एक जलती हुई कार मे मिले युवक के शव की शिनाख्त जयदीप सिंह पिता नारायण सिंह 35 निवासी अनूपपुर के रूप मे हुई है। पुलिस के मुताबिक गत 17 अप्रेल को सुबह करीब 6 बजे मृतक अपने साले संस्कार सिंह की कार लेकर अनूपपुर से निकला था। दो दिन बाद बीती रात करीब 12 बजे घुनघुटी चौकी से आगे शहडोल की ओर स्थित मदारी ढाबा के पास हाईवे से करीब 50 मीटर दूर अर्जुनी गांव जाने वाली कच्ची सडक़ पर मुसाफिरों को एक कार मे आग लपटें उठती हुई दिखीं। काफी देर बाद सूचना मिलने पर लगभग 3 बजे पुलिस तथा फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझा दिया। इसी दौरान जब लोगों की नजर कार की डिक्की के अंदर पड़ी तो सबके होंश उड़ गये। वहां एक इंसानी लाश थी जो पूरी तरह जल कर राख मे तब्दील हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी सविता सुहाने भी मौके पर पहुंची और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

*तीन घंटे जलता रहा कार*

लगभग 3 घंटे तक आग मे जलने के कारण वाहन के सांथ ही उसके अंदर रखा शव भी पूरी तरह जल चुका था। पुलिस को कार मे कुछ हड्डियां तथा शरीर का थोड़ा सा जला हुआ हिस्सा ही मिल सका। जिसके कारण शव की पहचान बहुत मुश्किल थी। लिहाजा इंजिन तथा चेसिस के नंबरों के जरिये सबसे पहले कार के मालिक का पता लगाया गया। उसके बाद मृतक की जानकारी भी हांसिल हो गई।

*मार कर डिक्की मे रखने की आशंका*

पुलिस इसे मर्डर का मामला मान रही है। मौके पर मौजूद परिस्थितियां भी इसी की ओर इशारा कर रही हैं। अनुमान है कि युवक की हत्या कर शव को पहले डिक्की मे डाला गया। उसके बाद सबूत मिटाने के लिये कार को हाईवे से अर्जुनी गांव की ओर प्लांट कर उसे आग के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को जयदीप का पीएम कर दिया गया है, परंतु अभी तक उसके परिजन शव लेने नहीं पहुंचे थे। उनके देर रात तक आने की संभावना है।

*लग रहा हत्या का मामला*

शहडोल रोड पर मदारी ढाबा के पास कार जलने एवं उसके अंदर शव पाये जाने के मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टतया यह हत्या की वारदात प्रतीत होती है। मृतक की पीएम व फारेन्सिक रिपोर्ट आने, घटना तहकीकात तथा इससे जुड़े लोगों से पूंछताछ के बाद ही प्रकरण का खुलासा हो सकेगा।

*मदन सिंह मरावी, थाना प्रभारी, बिरसिंहपुर पाली*

समाचार 04 फ़ोटो 04

साइबर ठगी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, पौने दो करोड़ की साइबर ठगी के मामले में दो गिरफ्तार

*फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाकर अंतर्राज्यीय साइबर ठगों को बेचे*

शहडोल

देशभर में तेजी से पैर पसार रहा साइबर फ्रॉड अब छोटे जिलों तक भी पहुंच चुका है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां कुछ बेरोजगार युवकों को चंद पैसों का लालच देकर उनसे फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाए गए और ये अकाउंट अंतर्राज्यीय साइबर ठगों को बेच दिए गए। इन खातों का इस्तेमाल देशभर में लोगों से ठगी गई रकम को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता था।

जानकारी के अनुसार, शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र स्थित हीरा कॉलोनी के पास एवेरी फ्रेस कैफे नामक इंटरनेट कैफे चलाने वाले दो दोस्त हीरेन्द्र विश्वकर्मा और अभिषेक पनिका को कुछ युवकों ने क्यूआर कोड बनवाने के बहाने संपर्क किया। संगम मिश्रा और ऋषि चौधरी नामक युवकों ने खुद को एक वेबसाइट का एजेंट बताते हुए उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे ज़रूरी दस्तावेज लेकर नया बैंक अकाउंट खुलवाया। फिर यह अकाउंट राजीव सिंह और ऋषि को सौंप दिए गए, जो इन्हें यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और हरियाणा जैसे राज्यों में सक्रिय साइबर ठगों को बेच देते थे।

इन खातों में देशभर में ठगी से कमाया गया पैसा ट्रांसफर किया जाता था। हीरेन्द्र और अभिषेक ने जब इस फ्रॉड का अंदेशा होते ही पुलिस से शिकायत की तो जांच के बाद बड़ा रैकेट सामने आया। पुलिस ने राजीव सिंह परिहार, ऋषि चौधरी, आदित्य मिश्रा और सौरभ कोरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से आदित्य मिश्रा और सौरभ कोरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड राजीव सिंह है, जिसे हरियाणा पुलिस ने करीब पौने दो करोड़ की साइबर ठगी के मामले में शहडोल से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि गिरोह के तार कई राज्यों से जुड़े हैं और जांच आगे जारी है। वही इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्केनर बनाने के नाम पर कुछ लोगो के द्वारा उनके डाक्यूमनेट लेकर ऑनलाइन खाते खोलकर इनका उपयोग साइबर फ्राड में किया जाता रहा ,पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर दो को ग्रिफ्तार किया गया, अभी विवेचना की जा रही ,आगे जो तथ्य आएंगे उसले आधार पर और भी कार्यवाही की जाएगी।

समाचार 05 फ़ोटो 05

निर्माणाधीन मकान में खेल रहे मासूम पर गिरी दीवार, उपचार के दौरान हुई मौत

शहडोल

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बांसा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक विनीत बैगा अपने दोस्तों के साथ एक निर्माणाधीन मकान में खेल रहा था। तभी एक दीवार बालक के ऊपर गिर पड़ी। बालक को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।

पुलिस के अनुसार विनीत अपने दोस्तों के साथ खेलते-खेलते उस निर्माणाधीन मकान के पास गया। तभी अचानक दीवार उसके ऊपर ही गिर गई। जिनीचे दबने से बालक को गंभीर को चोट आई। जिसे देख अन्य बच्चों ने घटना की जानकारी तुरंत परिजनों को दी। परिजन तुरंत बालक को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जयसिंगनगर पुलिस को इस घटना की जानकारी अस्पताल से मिली। थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया, विनीत बैगा की मौत की सूचना मिली है। यह निर्माणाधीन मकान बालक के परिवार का है। हम मामले की छानबीन कर रहे हैं।

घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और लोग इस घटना को लेकर गहरे शोक में हैं। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि मकान में बीते कुछ दिनों से कार्य बंद है, जिसकी वजह से वहां मजदूर नहीं थे। बच्चे वहां आए दिन जाकर खेला करते थे। आज यह घटना घट गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले में मर्ग कायम कर लिया है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या निर्माणाधीन मकान की दीवार की गुणवत्ता में कोई कमी थी। इस घटना ने सुरक्षा और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।

समाचार 06 फ़ोटो 06

मुड़ना नदी में तैरते मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

शहडोल

जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत आकाशवाणी केंद्र के पास स्थित मुड़ना नदी में रविवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध अवस्था में तैरता हुआ मिला। शव दिखाई देने की सूचना मिलते ही मौके पर शहडोल पुलिस तत्काल पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की। स्थानीय लोगों ने सुबह नदी में एक युवक का शव तैरते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

समाचार 07 फ़ोटो 07

आंधी तूफान गरज लपक के साथ तेज वर्षा, मौसम हुआ खुश मिजाज पर्यटक हुए प्रसन्न

अनूपपुर

प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में तेज आंधी तूफान के साथ गरज लपक के साथ जोरदार लगभग 1 घंटे की बारिश हुई, इसके फलस्वरूप मौसम अच्छा खासा ठंडक भरा  सुहाना हो गया है । उल्लेखनीय है कि विगत तीन दिनों से पवित्र नगरी अमरकंटक में दोपहर को अच्छी खासी बारिश हो जाती है, इससे मौसम सुहाना होता है तथा गर्मी पर नियंत्रण सा बना हुआ है । 

विगत दो-तीन दिनों से अमरकंटक नगर में गर्मी महसूस की जा रही थी, लेकिन यह भी उम्मीद जताई जा रहे थे की ज्यादा गर्मी पड़ने से अमरकंटक में हर हाल में बारिश होती है, उसी अनुसार आज अमरकंटक नगर जोरदार तेज बारिश हुई, फलतः तेज गर्मी पर नियंत्रण सा लग गया, मौसम के सुहाना होने से पर्यटक तीर्थ यात्रियों में अच्छा खासा उत्साह उमंग खुशी की झलक देखी गई।

समाचार 08 फ़ोटो 08

शराब दुकान खुलते ही, पड़ोसन ने की गाली-गलौज, बन रही विवाद की स्थिति पुलिस में हुई शिकायत

अनूपपुर

जिले के अमलाई में शराब दुकान खुलते ही विवादों का सिलसिला शुरू हो गया है। नगर परिषद बरगवा अमलाई निवासी वीरेंद्र गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनके पड़ोस में रहने वाली महिला मीना केवट द्वारा लगातार उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को गाली-गलौज और धमकियां दे रही हैं। पीडि़त ने मामले की शिकायत संबंधित थाने में कर कार्रवाई की मांग की है। वीरेंद्र गुप्ता के अनुसार 2 अप्रैल से उनके रिश्तेदार के यहां शराब दुकान का संचालन शुरू हुआ है। तभी से मीना केवट लगातार उन्हें और उनके रिश्तेदारों को अपशब्द कहती रही है और झगड़े की स्थिति पैदा करती है।

शिकायत में बताया गया की रात करीब 10 बजे जब वीरेंद्र गुप्ता अपने छत पर कार्यरत मजदूरों से हिसाब लेने पहुंचे, जो उस समय मीना केवट से बात कर रहे थे, तो महिला ने अचानक उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। पीडि़त का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उनके भांजे मनीष गुप्ता को अपशब्द कह चुकी है। महिला बेवजह गालियां देती है और हर समय विवाद की स्थिति बनाती है। बताया जाता है कि थाने में महिला के खिलाफ करीब 5 से 6 प्रकरण पहले से ही दर्ज है। वहीं पुलिस ने शिकायत की जांच कर उचित कदम उठाने की बात कही है।  

समाचार 09 फ़ोटो 09

मौत के मामले में स्विफ्ट कार जप्त, आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज

अनूपपुर

स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 04 -सीएल- 6830 के चालक द्वारा तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर कोतमा से केशवाही तरफ जाते समय ग्राम बगैहा टोला में उक्त वाहन के चालक द्वारा घायल मृतक ऋषिपाल सिंह पिता लल्लन सिंह उम्र 47 साल निवासी बगैहा टोला जो अपने घर पैदल जाते समय एक्सीडेंट करने से घायल को गंभीर चोंट आने के कारण सीएससी कोतमा में भर्ती कराया गया, स्थिति गंभीर होने से डाक्टर द्वारा जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किया गया, जहां पर इलाज के दौरान आहत ऋषिपाल सिंह की मृत्यु हो गई मौके से पुलिस अस्पताल चौकी अनूपपुर के द्वारा मर्ग क्रमांक  0/25 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर  शव पंचनामा कार्यवाही कर पीएम कराया गया, जीरो की मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाने में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया मर्ग जांच दौरान  वाहन क्रमांक एमपी 04-सीएल- 6830 के चालक आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 154/25 धारा 281, 125 ए, 106 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी चालक सैयद मुख्तार उर्फ बाबू खान पिता स्वर्गीय लुकमान हुसैन उम्र 30 साल निवासी वार्ड नंबर 7 कोतमा से उक्त वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget