समाचार 01 फ़ोटो 01
सूदखोरी कर्ज के जाल में फंसाकर लाखों ब्याज वसूलने वाले सूदखोरी का आरोपी गिरफ्तार
*डरा धमका कर वसूलता था रुपया, चेक एग्रीमेंट सहित 6 बाइक व 1 कार जप्त*
अनूपपुर
शिकायतकर्ता शिवदास राठौर पिता तुलसीदास राठौर उम्र करीब 28 साल निवासी वार्ड न. 01 सामतपुर जिला अनूपपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से मिलकर शिकायत की गई कि आर्थिक तंगी के चलते हुए मजबूरी वश चेतना नगर, अनूपपुर में आरसीएम दुकान के संचालक सुरेश सिहं पंवार से अक्टूबर 2022 में पचास हजार रूपये का कर्ज लिया जो उसके बदले सुरेश सिंह पंवार ने बैंक एकाउण्ट के कोरे चेकों पर हस्ताक्षर कराकर ले लिये थे जो अब तक 95000 रूपये देने के बाद भी सुरेश सिहं पंवार द्वारा मूलधन 50000 रूपये बकाया होना कहकर डराया धमकाया जाता है और साथ में बैंक चेक को न्यायालय में लगाकर कोर्ट से नोटिस भी करा दिया है।
शिवदास राठौर निवासी सामतपुर की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 198/25 धारा 420 भादवि. 3,4 म.प्र. ऋणियो का संरक्षण अधिनियम दर्ज किया जाकर सूदखोर सुरेश सिहं पंवार पिता जयकरण सिहं पंवार उम्र 52 साल निवासी वार्ड न. 14 चेतना नगर अनूपपुर की आर.सी.एम. दुकान एवं बंगले पर रेड कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही में 37 पीड़ित कर्जदारों के आरोपी द्वारा अपने पास जमा कराये गये विभिन्न बैंको के कोरे चेक तथा कर्ज लिये जाने के संबंध में कर्जदारों से लिखवाये गये कई शपथ पत्र जप्त किये गये है, साथ ही आरोपी के घर से कर्जदारो की खड़ी कराई गई 07 वाहन 1. मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलण्डर एम.पी. 65 एम डी 6404, 2. मोटर सायकल बजाज डिस्कवर एम.पी. 18 एम. डी 8284, 3. मोटर सायकल बजाज प्लेटिना एम.पी. 54 एम 3027, 4. मोटर सायकल हीरो साईन एम.पी. 65 एम ई 8382, 5. मोटर सायकल होण्डा सी जी 31 डी 3401, 6. मोपेड होंडा एमपी 65 S 7299 7. मारूती सुजुकी जेन कार एम.पी. 18 सी 1965 को जप्त किया गया है। आरोपी के कब्जे से सूदखोरी का हिसाब किताब रखने में प्रयुक्त स्कूली कापियां भी जप्त की गई है जिसकी जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है कि अब तक आरोपी सूदखोर सुरेश सिहं पंवार द्वारा कितने जरूरतमंदो को कर्ज के जाल में फंसाकर ब्याज वसूला जाकर शिकार बनाया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी सुरेश सिहं पंवार का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ जारी है।
*सूदखोर के विरुद्ध दूसरा अपराध भी दर्ज*
पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के दौरान श्यामसुन्दर मिश्रा पिता शिवप्रसाद मिश्रा उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड न. 09 बाबा कालोनी अनूपपुर द्वारा थाना कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कोरोना महामारी के समय आर्थिक तंगी के चलते वर्ष 2021 में आरसीएम दुकान के संचालक सुरेश सिहं पंवार से 500000 रूपये का कर्जा लेकर अपने बैंक के कोरे चेक रख दिये थे जो अब तक 750000 रूपये व्याज करने के बाद भी सुरेश सिहं पंवार द्वारा मूलधन 500000 रूपये बकाया होना बताकर परेशान किया जा रहा है जो उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्र. 201/25 धारा 318(4) बी.एन.एस. एवं 3.4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। आरोपी द्वारा कोराना महामारी के समय कई लोगो का व्यापार एवं काम ठप हो जाने पर उनकी मजबूरी एवं परेशानियां का लाभ उठाकर ऊंची ब्याज दर पर लोगों को कर्जा दिया जिसके बदले में उनकी मोटर सायकल, कार एवं सोना - चांदी के जेवर गिरवी रखवाया जाकर ब्याज वसूला जाने लगा, जो अब तक जप्त रिकार्ड के अनुसार करीब 57,48,000 की राशि ब्याज में आरोपी सूदखोर के द्वारा की जा चुकी है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
लोकायुक्त बड़ी कार्रवाई 10 चजार की रिश्वत लेते ग्राम रोजगार सहायक ट्रैपकर किया गिरफ्तार
शहडोल
जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त संगठन ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त संगठन योगेश देशमुख के सख्त निर्देशों के तहत लोकायुक्त संभाग रीवा ने ग्राम रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आज 25 अप्रैल 2025 को आरोपी के निवास स्थान, ग्राम पंचायत छूदा, जनपद पंचायत जयसिंहनगर, जिला शहडोल में की गई।
शिकायतकर्ता राजेश सिंह कंबर (27 वर्ष), निवासी ग्राम छूदा, पोस्ट करकी, थाना तहसील जयसिंहनगर, ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत के अनुसार, उनके पिता की मृत्यु के बाद संबल योजना के तहत स्वीकृत 2 लाख रुपये की राशि को उनकी माता के खाते में स्थानांतरित करने के लिए आरोपी चंद्र प्रकाश गुप्ता ने 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसके अलावा, शिकायतकर्ता को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए समग्र आईडी बनवाने के एवज में 3,500 रुपये की अतिरिक्त रिश्वत की मांग की गई थी। लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा ने शिकायत का सत्यापन कराया, जिसमें आरोपी द्वारा 33,500 रुपये की रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद, श्री शर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने आज कार्रवाई करते हुए आरोपी को प्रथम किश्त के 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया। इस ट्रैप कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया ने किया, जिसमें उनकी टीम के साथ निरीक्षक एस.आर. मरावी भी शामिल थे। कार्रवाई के दौरान आरोपी को उसके निवास पर रंगे हाथों पकड़ा गया।
समाचार 03 फोटो 03
भालूखोदरा के जंगल में ठहरे तीनों हाथी, 37 दिनों में 100 से ज्यादा मकान , खेत, बाड़ी का कर चुके हैं नुकसान
*प्रशासन की टीम लगातार कर रही है निगरानी*
अनूपपुर
दो अलग-अलग समूह में अनूपपुर जिले में छत्तीसगढ़ की सीमा को पर कर 37 दिन पूर्व आए तीन हाथी अब तक 100 से अधिक मकानो खेत,बांड़ियो में रखें तथा लगे विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाया हैं, हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक इन प्रवासी हाथियों के द्वारा किसी भी तरह की जनघायल, जनहानि की स्थिति निर्मित नहीं की है,वही वनविभाग का अमला पुलिस,विद्युत विभाग,ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों,गामीणो के साथ हाथियों पर निरंतर निगरानी कर रहा है आज शुक्रवार के दिन यह तीनों हाथी वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के बेनीबारी बीट अंतर्गत भालूखोदरा गांव के बैगानटोला से लगे जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं।
तीन हाथियों से एक हाथी 20 मार्च तथा दो नए प्रवासी हाथी 29 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे मरवाही इलाके को पार करते हुए अनूपपुर जिले में प्रवेश कर अलग-अलग विचरण करते हुए 5 अप्रैल से तीनों हाथी आपस में मिलकर निरंतर आज 37 वें दिन जिले के जैतहरी,अनूपपुर क्षेत्र में विचरण करते हुए विगत 5 दिनों से राजेंद्रग्राम इलाके के अंचलों में पहुंचकर निरंतर विचरण करते हुए अब तक लगभग 100 से अधिक ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर खेत एवं बाडियों में लगे तथा रखे विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बना चुके हैं गुरुवार के दिन तीनों हाथी करनपठार वन बीट के क्योटार गांव से लगे जंगल में दिनभर विश्राम करने बाद देर शाम एवं रात को जंगल से निकल कर क्योटार,लीलाटोला गांव से पार करते हुए हिरनाछापर,दर्रापानी गांव में शंकर पिता अगरिया बैगा के घर का दरवाजा तोड कर,चरन पिता चैता बैगा के घर में तोड़फोड़ कर मक्का की फसल आहार बनाते हुए शुक्रवार की सुबह चिरईपानी से बेनीबारी वन बीट अंतर्गत ग्राम पंचायत रौषरखार के भालूखोदरा गांव के बैगानटोला से लगे जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं जो देर रात होने पर किस ओर विचरण करेंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा तीनों हाथियों के निरंतर विचरण करने पर वनविभाग द्वारा ग्रामीणो एवं हाथियों की सुरक्षा के उद्देश्य गस्ती दल बनाकर निरंतर निगरानी करते हुए ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क करते चले आ रहे हैं जिस कारण एक माह से अधिक समय होने के बाद भी हाथियों से अब तक किसी भी तरह की जनघायल एवं जनहानि की स्थिति निर्मित नहीं हो सकी है हला कि ग्रामीणो के नजदीक पहुंचने पर बीच-बीच में तीनों हाथियों द्वारा आपकी सुरक्षा को देखते हुए जोर जोर से चिंघाडते एवं दौडाते रहते हैं हाथियों के निरंतर विचरण से हाथियों के द्वारा किए जा रहे नुकसान पर जिला प्रशासन एवं वनविभाग के निर्देश पर मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे कर नुकसानी का प्रकरण तैयार कर राहत राशि प्रदान किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
समाचार 04 फोटो 04
भूसा भरे ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, दो अन्य गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
शहडोल
जिले के सीधी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर के पलटने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तड़के करीब चार बजे हुआ, जब ट्रैक्टर बनसुकली से भूसा खाली कर सीधी लौट रहा था। घटना के बाद स्थानीय राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अचानक सड़क पर पलट गया। हादसे में चालक सुनील सिंह गोंड (25) निवासी दादर ट्रैक्टर के नीचे दब गए थे। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद चालक के शव को इंजन के नीचे से बाहर निकाला। वहीं, दो घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे परिजनों में मातम छा गया। चालक के पिता छपन सिंह ने बताया कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारा बेटा इस तरह हमें छोड़कर चला जाएगा।
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर सीधी के दादर गांव का है। चालक सुनील ही वाहन का मालिक था, जो अपने दो अन्य साथियों के साथ बनसुकली से भूसा अनलोड कर वापस गांव लौट रहा था। इस दौरान सीधी-ब्यौहारी मार्ग पर हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क के बीचों-बीच पलट गया। इंजन के नीचे दबे रहने से चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी, तो 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक के शव को इंजन से बाहर निकालकर पीएम के लिए। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
सतगुरु पब्लिक स्कूल शहडोल की पूर्व छात्रा सिमरन साहू ने रचा इतिहास
शहडोल
सतगुरु पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा सिमरन साहू ने भारत की सर्वश्रेष्ठ सिविल सर्विस परीक्षा यूपीएससी में चयनित होकर समूचे शहडोल संभाग का नाम रोशन किया है। वे शहडोल जिले से यूपीएससी में चयनित होने वाली पहली छात्रा हैं । सिमरन की इस सफलता से शहडोल संभाग के अन्य प्रतियोगी छात्र - छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी । शहडोल के वार्ड 19 निवासी श्री शरद साहू की सुपुत्री सिमरन की विद्यालयीन शिक्षा सतगुरु पब्लिक स्कूल ,शहडोल से हुई। उन्होंने यहाँ कक्षा 1 से 12 तक की परीक्षा उत्तीर्ण की। सतगुरु स्कूल से कक्षा 10 और 12 टाप करने के बाद उन्होंने पंं शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल से बी. ए. की डिग्री गोल्ड मैडल के साथ प्राप्त किया। वे बचपन से अत्यंत मेधावी रही हैं।
पंजाबी गुरुद्वारा के पास रहने वाली सिमरन ने बैचलर डिग्री के साथ सिविल सर्विस की तैयारी प्रारंभ की। उन्होंने घर पर रह कर कडे अनुशासन, धैर्य, नियमित 7-8 घंटे अध्ययन और लगन के साथ मेहनत करके 2025 यूपीएससी परीक्षा में 568 वीं रैंक प्राप्त करके परिवार और समाज का नाम रोशन किया। उन्होंने सिविल सर्विसेस परीक्षा की तैयारी घर पर ही की। किसी कोचिंग संस्थान की कोई मदद नहीं ली। उन्होंने घर पर कड़ी मेहनत करके यू ट्यूब की सहायता से तैयारी की और सफलता हासिल की। शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (आई. ए.एस.) अरविंद शाह के साथ सतगुरु पब्लिक स्कूल परिवार ने सिमरन को यूपीएससी परीक्षा में चयन होने सिमरन साहू को बधाई दी।
समाचार 06 फोटो 06
जन -भागीदारी से जल गंगा संवर्धन अभियान बना जन आंदोलन, नुक्कड़ नाटक से दिया जल संरक्षण का संदेश
उमरिया
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यकाल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के निर्देशन पर जिला शिक्षा अधिकारी आरएस मरावी के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास पाली की छात्राओं की उपस्थिति में ग्राम पंचायत गिंजरी के गांव के चौराहे पर छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन करते हुए लोगों को जल की अहमियत बताई तथा जल के संरक्षण पर जोर दिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्होंने संदेश देते कहा कि जल की एक-एक बूंद को बचाना समय की जरूरत है। छात्रावास अधीक्षिका अर्चना सिंह व सारिका शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा जल अमूल्य है। इसे व्यर्थ न बहाएं। यदि समय रहते हमने व्यर्थ जल बहाना बंद न किया तो भविष्य में हमें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने लोगों से जल को व्यर्थ न बहाने का आह्वान किया।
पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने अपने अभिनय से दर्शकों को पानी की कमी से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक किया।अगर पानी की बर्बादी नहीं रोकी गयी, तो आने वाली पीढ़ियां गंभीर संकट का सामना करेंगी.नुक्कड़ नाटक के माध्यम लोगों को यह संदेश दिया गया कि अगर आज हम पानी नहीं बचाएंगे, तो कल के हालात कितने भयावह हो सकते हैं.उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि जल संरक्षण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
समाचार 07 फ़ोटो 07
ठेकेदार द्वारा लगाया गया विद्युत खंभा गिरा, घटिया स्तर के काम की खुली पोल
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक में इन दिनों प्रसाद योजना के तहत मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के ठेकेदार द्वारा किस तरह का घटिया अमानक स्तर का विकास कार्य किया कराया जा रहा है, जो की देखने योग्य है । नगर परिषद अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 12 लोक निर्माण विभाग के उच्च विश्रामगृह के पीछे नगर परिषद कार्यालय के सामने पर्यटन विकास निगम के ठेकेदार द्वारा विकास कार्य के तहत लोहे का विद्युत खंभा लगाया गया है, वह गत दिवस दोपहर में बिना हवा चले अपने आप गिरकर धराशाई हो गया, उक्त विद्युत खंभा मात्र आधा फुट ही गडा हुआ था और 6 इंच का सीमेंट चबूतरा सा बनाया गया था, विगत दिवस दोपहर में अचानक अपने आप गिर गया । संयोग इतना अच्छा था उक्त समय कोई भी व्यक्ति या वाहन सवार नहीं आ जा रहा था अन्यथा कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती थी । विद्युत खंभा लगा एक माह भी नहीं हुआ और गिरकर धराशाई हो रहा है । उक्त विकास कार्य के प्रभारी उपयंत्री राजेंद्र शर्मा से इस संबंध में बात की गई और जानकारी ली गई की विद्युत खंभा कितने गहराई का गड्ढा कर गड़ा होना चाहिए तो उन्होंने बताया कि विद्युत खंभा को कम से कम 1 मी गड्ढा गहरा होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इसी तरह इंद्र दमन तालाब के विकास कार्य में लगाए गए सौंदर्यीकरण के तहत विद्युत खंभा भी अचानक गिरकर मार्ग में आ गया था। गौरतलब है कि पवित्र नगरी अमरकंटक में विभिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्य सौंदर्यीकरण के कार्य करोड़ों रुपए की लागत से कराई जा रहे हैं लेकिन लेकिन इस तरह के घटिया गुणवत्ताहीन कार्य से उनकी कलई खुल जा रही है । स्थानीय नगर परिषद अमरकंटक जिला प्रशासन अनूपपुर तथा मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम से जनप्रतिनिधियों ने अपेक्षा व्यक्त की है कि कोई भी विकास कार्य हो उसे अच्छे मानक स्तर का कार्य कराया जाए ताकि किसी अप्रिय स्थितियों से बचा जा सके ।
समाचार 08 फोटो 08
पहलगाम में आतंकी हमला, नपा अध्यक्ष राम अवध सिंह ने की कड़ी निंदा, जताई गहरी संवेदना
अनूपपुर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिससे देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। हमले की निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने इसे एक अमानवीय और कायराना हरकत बताया। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, "गहरे दुख और आक्रोश के साथ हम जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ इस तरह की बर्बर हिंसा अमानवीय है और इसकी कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए।"
भाजपा नेता राम अवध सिंह ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिन परिवारों ने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है, उनके साथ पूरा राष्ट्र एकजुट होकर खड़ा है। उन्होंने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ हमारी यह एकता और संकल्प पहले से कहीं अधिक मजबूत है। राम अवध सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार की घटनाएं देश को डराने की कोशिश हैं, लेकिन भारतीय समाज और नेतृत्व इन चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम और प्रतिबद्ध है। इस घटना के बाद सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं, और पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री से लेकर आम नागरिक तक, सभी ने इस हमले की निंदा की है और आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की मांग की है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
बहते पानी का हुआ सदुपयोग
अनूपपुर
जिले के नगर परिषद बनगवां अन्तर्गत राजनगर कालोनियों में पानी की किल्लत को देखते हुए। केरहा जाने वाले रास्ते के पास खदान से निकाले जा रहे पानी जो बेकार बह रहा है, उसका सही उपयोग करने के लिए उपक्षेत्रीय प्रंबधक राजनगर आरओ एम पी सिंह के निर्देश पर सिविल अभियंता विनोद, नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, सीएमओ चैन सिंह परस्ते के प्रयास से नगर परिषद कर्मचारियों धनंजय यादव, मनजीत, योगेन्द्र गुप्ता, आत्माराम, सुमित, रामकरण, राजनाथ, जगतपाल के कड़ी मेहनत से केरहा मे पाइप का कनेक्शन टैंकर में पानी भरने के लिए किया गया ।जिससे जनता को पानी की समस्या ना हो।