33.6 हजार का 66.81 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार
उमरिया
थाना कोतवाली उमरिया पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जिसमें कुल 66.81 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब कीमती 33,600रुपये जप्त की जाकर आरोपी के विरुद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, गौरतलब है कि उमरिया पुलिस द्वारा करीब 3 दिन पूर्व भी थाना चंदिया अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये आरोपी को 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कुल 114.5 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब जप्त की थी।
कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कोयलारी तिराहा के पास यात्री प्रतिक्षालय में कुछ कार्टून बाक्स के साथ है, जिसमें संभवतः शराब रखी हुई है। उक्त व्यक्ति शराब को किसी अज्ञात को बेचने के फिराक में है, यदि जल्द कार्यवाही की गई है तो संदेही को अवैध शराब के साथ पकड़ा जा सकता है । उमरिया पुलिस ने बताये गये स्थान की घेराबंदी कर घटनास्थल पर अनिल कुमार बर्मन को पकड़ा गया, जिसके पास से 8 नग कार्टन बरामद हुये । सभी कार्टून की तलाशी ली गई, जिसमें देशी व अंग्रेजी शराब होना पाया गया, उक्त शराब के संबंध में अनिल कुमार बर्मन से दस्तावेज चाहे गये जिसके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जाने पर संपूर्ण अवैध शराब जिसमें 94 पाव (16.92 ली.) देशी शराब, 123 पाव 10 हाफ (25.89 ली.) अंग्रेजी शराब एवं 48 केन वीयर (24 लीटर) इस प्रकार कुल 66.81 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब कुल कीमती 33,600 रुपये जप्त की जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी है।