अलग-अलग थाना क्षेत्र से हत्या व अन्य मामलों में 16 फरार वारेंटियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*रामनगर,अनूपपुर,बिजुरी, कोतमा पुलिस की कार्यवाही*
अनूपपुर
जिले के प्रकरण क्र. 1131/19 धारा 294,323,506,324 भादवि के स्थाई वारण्टी नरबहू बैगा पिता शिकारी बैगा उम्र 44 वर्ष निवासी धनपुरी, न्यायालय अनूपपुर के प्रकरण क्र. 13/18 धारा 294,323,341,34 भादवि के स्थाई वारण्टी, जगनारायण उर्फ जम्मू पिता रजलू यादव उम्र 30 वर्ष निवासी छुलकारी, प्रकरण क्र. 1199/22 धारा 294,323,506 भादवि के स्थाई वारण्टी, लालजी कोल पिता छक्केलाल कोल उम्र 27 वर्ष निवासी बहेराटोला चटुआ को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार न्यायालय अनूपपुर के प्रकरण क्र. 66/24 धारा 341,294,323,325 भादवि के गिरफ्तारी वारण्टी तेजलाल कोल पिता रामसहाय कोल उम्र 30 वर्ष निवासी तिपानखोली बर्री, न्यायालय अनूपपुर के प्रकरण क्रमांक 57/24 धारा 296132,221,351(3) बी.एन.एस., 3(1)द, 3(1)घ, 3(2)(va) एससी एसटी एक्ट के गिरफ्तार वारण्टी अजय कुमार श्रीवास्तव पिता बद्रीप्रसाद श्रीवास्तव उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड न. 13 पुरानी बस्ती अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार वारण्टियों न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
*रामनगर में 5 वारण्टी गिरफ्तार*
जिले के थाना रामनगर पुलिस द्वारा 05 वारंटियो को गिरफ्तार किया। रमेश सिंह गोंड पिता बंशीलाल गोंड, उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 34, थाना कोतमा। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 669/24 धारा 292/24, 34(ए), संदीप गोंड पिता बंशीलाल गोंड, उम्र 34 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 34, थाना कोतमा। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 1037/22 धारा 375/22 एवं 447/186, साहिल शर्मा पिता विजय शर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 12, थाना कोतमा। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 401/23, 249/23 एवं 281/23 धारा 34(1), लल्लू परसेंनिया पिता मुन्ना परसेंनिया, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 7, सीही दफाई, थाना रामनगर। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 430/23 धारा 294, 323, 506, मुन्ना परसेंनिया पिता वीरन परसेंनिया, उम्र 39 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 6, फुलवारी टोला। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 598/23 एवं 418/24 धारा 294, 323, 506, पांचो के खिलाफ वारेंट जारी था।
*कोतमा में 4 वारण्टी गिरफ्तार*
जिले के थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में बादल लोनी पिता शंकर लोनी उम्र 28 साल निवासी सेमरा थाना बुढार जिला शहडोल को आरोपी के घर ग्राम सेमरा बुढार से घर की घेराबंदी कर हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है, आरोपी को कई बार घेराबंदी किया गया किंतु कहीं से सूचना मिलने पर फरार हो जाता था। प्रकरण क्र.703/23 धारा 379, 411 ,34 आईपीसी के गिरफ्तारी वारंटी देवशरण सिंह पिता लाल सिंह उम्र 35 साल निवासी ठोडहा, प्रकरण क्रमांक 786/19 धारा 294 323 506 आईपीसी के वारंटी कैलाश चौधरी पिता लालमणि चौधरी उम्र 27 साल निवासी मुडधोवा एवं प्रकरण क्रमांक 1879/19 धारा 294 323 325 506 34 आईपीसी के वारंटी अजय यादव पिता कोमल प्रसाद यादव उम्र 27 वर्ष निवासी देवगांव थाना भालूमाड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
*बिजुरी में 2 वारण्टी गिरफ्तार*
जिले के थाना बिजुरी फरार चल रहे 2 वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से आरोपी रामप्रसाद पाव उर्फ डाकू पिता सम्हारू पाव उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम कोठी नहर टोला थाना बिजुरी को न्यायालय जयसिंह सरोते अपरा सत्र न्यायाधीश कोतमा के प्र.क्र.-18/21, अप.क्र.-128/20 धारा 302 ताहि0 में गिरफ्तारी वारंट जारी होने ,रामेश्वर केवट पिता भरोसा केवट उम्र 65 वर्ष निवासी थानगांव थाना बिजुरी जिला अनूपपुर को न्यायालय के प्रकरण क्र. 977/21 धारा 294,323,506,34 ताहि में गिरफ्तारी वारंट जारी होने से गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश किया गया ।