समाचार 01 फ़ोटो 01

जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता- प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार

1729.24 लाख रुपए की लागत से जिला चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु विभाग के नवीन भवन का हुआ लोकार्पण

अनूपपुर

मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने कहा है कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु सरकार संकल्पित है। जिला चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु विभाग के नवीन भवन का लोकार्पण निश्चित तौर पर स्वास्थ्य में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार रविवार को अनूपपुर के जिला चिकित्सालय अनूपपुर नवीन भवन लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी जनता के सेवक होते हैं, वह पूरे मनोयोग एवं ईमानदारी के साथ अनूपपुर के विकास के लिए कार्य करें। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपसी सामंजस स्थापित करते हुए अनूपपुर में नए आयाम स्थापित करें तथा अनूपपुर को नई ऊंचाई पर ले जाएं, यह सभी का परम दायित्व है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा कि डॉक्टर ईश्वर का स्वरूप होता है, डॉक्टर बहुत ही भाग्यशाली‌ व्यक्ति ही बनता है। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि जो भी मरीज आपके पास आता है वह बहुत दुखी होता है, उन मरीजों के संवेदनाओं और भावनाओं को समझते हुए उनके साथ सकारात्मक व्यवहार रखें तथा उनका उपचार अपनत्व की भावना से करें। हम और हमारी सरकार जनता के हित के लिए अनेको योजनाएं संचालित कर रही है। जिससे जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर लाभ मिल सके। 

राज्य मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि आज हमारी सरकार द्वारा जनता को कोई परेशानी ना हो इस हेतु चिकित्सा के क्षेत्र में जिला चिकित्सालय अनूपपुर को 200 बिस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन का अतुलनीय विस्तार किया है। आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 47, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 119 तथा जिला चिकित्सालय में 196 प्रकार की जांच सुविधाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है। जिससे लोग अपनी बीमारी का निःशुल्क जांच कर बेहतर उपचार ले सके। कार्यक्रम को कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल इत्यादि के क्षेत्र में मूलभूत परिवर्तन आया है। शासन की निष्ठा, नियत एवं समर्पण अद्भुत है, जो पूरे मध्य प्रदेश के  विकास के लिए प्रतिबद्धता के आधार पर कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनूपपुर श्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि हमारी सरकार जनता के कल्याण के लिए हमेशा ही तत्पर्य है। जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का लोकार्पण के पश्चात यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी तथा लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत का सपना देखा है। मध्य प्रदेश में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं हमारी सरकार विकसित भारत का सपना स्वस्थ भारत से ही पूरा होगा। उन्होंने अनूपपुर के विकास में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को भी याद करते हुए लोगों को बताया। मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार एवं मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने 1729.24 लाख रुपए से निर्मित जिला चिकित्सालय मातृ एवं शिशु विभाग के नवीन भवन का लोकार्पण किया।

समाचार 02 फ़ोटो 02

आठ दिन बाद राजेन्दग्राम से जैतहरी के बैहार लौटे तीन हाथी, ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर किया नुकसान

अनूपपुर

तीन हाथियों का समूह आठ दिनों तक राजेंद्रग्राम इलाके में विचरण करते दिन में जंगलों में ठहरने बाद रात होते ही ग्रामीणों की घर,खेत,बांडियों में खाने की सामग्री की तलाश करते हुए तोड़फोड़ कर नुकसान करते आठवें दिन सोमवार की सुबह जैतहरी इलाके के बैहार बीट के जंगल में वापस पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं।

एक माह से अधिक समय से तीन हाथियों का समूह अनूपपुर जिले के जैतहरी,अनूपपुर इलाके में विचरण करने बाद विगत आठ दिनों तक राजेंद्रग्राम इलाके में विचरण करते हुए दिन के समय जंगलों में ठहरकर रात होते ही ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर ग्रामीणों की घर,खेत,बांडियों में तोड़फोड़ कर घर में रखें तथा खेतों में लगे विभिन्न प्रकार के अनाजों को अपना आहार बनाया है। तीनों हाथी विगत दो दिनों से वन परिक्षेत्र,थाना राजेंद्रग्राम के ग्राम पंचायत बोंदा एवं जीलंग के मध्य छींदपानी बीट के जंगल में दिन में विश्राम करने बाद छींदपानी के ददरा से सोहन सिंह पिता शंकर सिंह गुलजार सिंह पिता शंकर सिंह के घरों में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे गेहूं तथा धान,बांडी में लगे कटहल को अपना आहार बनाते हुए, रविवार की सुबह फिर से छींदपानी के जंगल में ठहरे रहे जो रविवार की रात जंगल से निकल कर ग्राम पंचायत जीलंग के छपानी गांव में चरका पिता मंगल यादव,सुरेश पिता हरिहर सिंह के मकान को तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे अनाज को खाते हुए छपानी के वरटोला निवासी मनोज पिता कल्लू सिंह के घर में अचानक पहुंचकर तोड़फोड़ करते हुए बांड़ी में लगे केला को खाने बाद राजेंद्रग्राम मुख्यालय के इलाके में पहुंचकर शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग को फुंदेलाल सिंह विधायक पुष्पराजगढ़ के पेट्रोल पंप के पास से पार करते हुए जोहिला नदी के किनारे-किनारे बघर्रा, धर्मदास,गिरवी होते-हुये सोमवार की सुबह वन परिक्षेत्र एवं थाना,तहसील जैतहरी के बैहार बीट अंतर्गत गिरवी गांव से लगे भातीकछरा नामक जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तीनों हाथी वापस आते दिख रहे हैं, सोमवार की रात हाथी किस ओर विचरण करेंगे, यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा, हाथियों के निरंतर विचरण पर वनविभाग का गश्ती दल निरंतर निगरानी करते हुए ग्रामीणों के साथ हाथियों की सुरक्षा पर नजर बनाए हुए हैं, वही हाथियों द्वारा किए जा रहे नुकसान पर जिला प्रशासन के निर्देश पर राजस्व एवं वनविभाग की संयुक्त टीम द्वारा नुकसानी का स्थल निरीक्षण कर राहत प्रकरण तैयार करने में जुटी हुई है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

युवक की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में फैली दहशत, पुलिस ने शुरू की जांच, खोह जंगल में मिली लाश

शहडोल 

जिले में धनपुरी थाना क्षेत्र के खोह जंगल में एक पेड़ पर लटकती युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह शव तीन दिनों पुराना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, इस शव की पहचान 18 वर्षीय ज्ञान सिंह पिता जयकरण सिंह गोंड के रूप में हुई है, जो खोह गांव का रहने वाला था। ज्ञान के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से घर से काम के सिलसिले में निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों की चिंता बढ़ गई थी, जिसके बाद वे उसकी तलाश में जुट गए थे। घटना का खुलासा तब हुआ, जब एक स्थानीय निवासी जो जंगल में मवेशी चरा रहा था, उसने पेड़ पर लटकती लाश को देखा। उसने तुरंत इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों को दी, जिन्होंने पुलिस को संपर्क किया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी पहचान की प्रक्रिया शुरू की।

धनपुरी थाना के प्रभारी निरीक्षक खेम सिंह पेड्रो ने कहा, शव को तीन दिन पुराना मानते हुए हमने उचित कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे यह मामला और अधिक रहस्यमय हो गया है। ज्ञान सिंह के पिता जयकरण सिंह गोंड ने कहा, हम अपने बेटे की इस तरह की मौत के बारे में सोच भी नहीं सकते। वह काम के सिलसिले घर से बीते कुछ दिनो पहले निकला था और अब हमें उसकी लाश मिली है। हम चाहते हैं कि पुलिस इस मामले की पूरी जांच करे और दोषियों को सजा दिलाए। ज्ञान सिंह की इस रहस्यमय मौत ने न केवल उसके परिवार बल्कि पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सच का खुलासा होगा।

समाचार 04 फ़ोटो 04

बीआरसीसी ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट कर बताया राहुल गांधी को बेस्ट पॉलिटिकल जोकर

अनूपपुर

जिले के जैतहरी ब्लाक में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के पद पर पदस्थ विष्णु मिश्रा के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक बड़ा ही विवादित पोस्ट किया गया है। जिसमें लोकसभा सांसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बेस्ट पॉलिटिकल जोकर बताते हुए फोटो पोस्ट की गई है। यह विष्णु मिश्रा पहले विद्यालय में शिक्षक एवं हेड मास्टर रह चुके हैं वर्तमान में प्रतिनियुक्ति के तहत बीआरसीसी पद पर कार्यरत है। इनका यह पोस्ट कोई छोटा मामला नहीं है मध्य प्रदेश शासन का एक शासकीय अमला जो एक जिम्मेदार पद पर पदस्थ है और शासन की सेवा राशि प्राप्त कर रहा है और वह व्यक्ति किसी राजनीतिक सेवक के विषय में टिप्पणी करें यह शासन की गाइडलाइन के विरुद्ध है। इस विषय पर आपत्ति दर्ज करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिवेन्द्र सिंह के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से ही जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए ध्यान आकर्षण किया गया है कि उक्त बीआरसीसी साहब तनख्वाह शासन का लेते हैं जो की जनता के टैक्स का पैसा है और अधिकांश सोशल मीडिया में अनर्गल टीका टिप्पणी करते हैं। क्या एक शासकीय अधिकारी जो बीआरसीसी के पद पर कार्यरत है उन्हें इस तरह की पोस्ट करना शोभा देता है मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 क्या इन्हें इस बात की इजाजत देता है.? इन्हें यदि इतना ही राजनीति करने का शौक है तो शासकीय सेवा से इस्तीफा दे देना चाहिए। इन्हें पद की गरिमा और शिक्षा की मर्यादा को गिराने की आवश्यकता नहीं है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

स्टेशन में डिरेल हुईं मालगाड़ी, सुधार कार्य के लिए पहुँचा रेल अमला, आवागमन पर नही पड़ा असर

शहडोल

शहडोल -अनूपपुर रेल खंड के बीच सिंहपुर रेलवे स्टेशन में डाउन लाइन पर बीते रात एक मालगाड़ी डिरेल हो गईं । जिसमे मालगाड़ी के अंतिम में लगा गार्ड का एक डिब्बा डिरेल हो गया। हालाकि इस हादसे से वहाँ से गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही में किसी प्रकार की कोई बाधा नही आई और न ही कोई यात्री ट्रेन विलम्ब हुई । सिंहपुर में एक एवं दो नम्बर लाइन लूप लाइन के रूप में उपयोग की जाती है । जानकारी लगने के बाद डिरेल सुधार कार्य के लिए पहुँचा रेल अमला। जिसके बाद सुधार कार्य शुरू हुआ। लेकिन जैसे ही मालगाड़ी के डिरेल होने की जानकारी स्थानीय रेल अधिकारियों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। तत्काल ही तकनीकी अमले को मौके की ओर रवाना किया गया। सुधार कार्य के साथ साथ यह भी पता लगाया जा रहा कि आखिर डिरेल की मुख्य वजह क्या थी।

बहरहाल उक्त हादसे में ट्रेनों की आवाजाही में किसी प्रकार की कोई बाधा नही आई। जिस समय यह हादसा हुआ उससे पहले कटनी से बिलासपुर की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेंने निकल चुकी थी। जिससे यात्रीयों को कोई परेशानी नही हुईं। रेल सूत्रों के अनुसार यदि ट्रेन की आवाजाही का समय होता तब भी हादसा लूप लाइन में होने की वजह से यात्री ट्रेनों के परिचालन में कोई दिक्कत नही होती। बहरहाल इस हादसे से किसी प्रकार का रेलवे को कोई बड़ा आर्थिक नुक्सान नहीं हुआ है। डिरेल में सुधार के बाद फिर मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया ।

विदित हो कि इससे पूर्व भी कई बार उक्त रेलखण्ड के बीच डिरेल की घटनाए हो चुकी हैं। जिसमे यात्री ट्रेनों के परिचालन में भी काफी प्रभाव पड़ा था ,लेकिन इस बार लूप लाइन में डिरेल होने की वजह से इससे ट्रेनों के परिचालन में कोई फर्क नहीं पड़ा । लेकिन आए दिन ऐसी घटनाए होने के बाद अब इस ओर रेल प्रबंधन को विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में फिर ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न होने पाए।

समाचार 06 फ़ोटो 06

भीषण गर्मी को देखते हुए नगर पालिका क्षेत्र में 27 सार्वजानिक स्थानों में खोले गए प्याऊ 

अनूपपुर

नगर पालिका परिषद अध्यक्षअजय सराफ, सी एम ओ प्रदीप झरिया   के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए नगर पालिका क्षेत्र के 15 वार्डों में 27 सार्वजनिक स्थानों पर ठन्डे शीतल जल की व्यवस्था की गई है,  नगर पालिका परिषद कोतमा के अध्यक्ष अजय सराफ कहा कि अप्रैल वैशाख का माह चल रहा है सूर्य की तपन से अत्यधिक गर्मी का एहसास आमजन को हो रहा है, वैवाहिक लगन का समय चल रहा है, कोतमा ग्रामीण क्षेत्र से किसान भाई एवं ग्रामीण बंधु नगर में दूर-दूर से ग्राहक वैवाहिक सामग्री खरीदी करने आ रहे हैं तब नगर  में आने वाले दूर दराज के ग्रामवासियों और शहर के लोग प्यास लगने पर पानी के लिए परेशान ना हो इसलिए जगह-जगह पर मटके मे शीतल जल की व्यवस्था की गई है, नगर के अलग-अलग वार्डों में 27 ऐसे स्थानों में जहां पर भीड़भाड़ हमेशा बनी रहती है, ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, बस स्टैंड, बंजारा तिराहा, स्टेशन चौक, टैक्सी स्टैंड, तहसील परिसर,गोविंदा,  लहसुई कैम्प,  मुखर्जी चौक और भी ऐसे कई स्थान है जहां पर ठन्डे शीतल जल प्याऊ की सुविधा बहाल की गई है।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्षअजय सराफ द्वारा प्याऊ की व्यवस्था करने मे इस बात का विशेष ख्याल रखा गया है कि इस प्याऊ के माध्यम से ऐसे वर्ग को लाभ दिया जाए जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और वास्तव में जरूरतमंद है, उन्हें पानी पिलाने की व्यवस्था सौपी गई है, और सभी प्याऊ स्थल मे बड़े ही स्नेह के साथ पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है।

कोतमा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में यात्री ट्रेन और बस से आवागमन करते हैं, तब आने-जाने के दौरान कोतमा रेलवे स्टेशन चौक एवं बस स्टैंड में ठंडा शीतल जल प्यासे कंठ को शीतलता प्रदान करता है, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अजय सराफ, सी एम ओ प्रदीप झरिया के इस कार्य से लोगों में प्रशंसा की जा रही है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

कोल माइंस, वन भूमि पर जबरन कब्जा कर किया जा रहा कोयला खदान संचालित

अनूपपुर

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जेएमएम उरतन नॉर्थ भूमिगत परियोजना कोल माइंस द्वारा आदिवासी युवक लोगों के साथ अत्याचार कर वन भूमि पर जबरन कब्जा कर किया जा रहा है, कोयला उत्खनन करने का कारोबार, जिस संबंध में पर्यावरण प्रेमी शोमना  ने भारत सरकार के वन मंत्रालय को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि जेएमएस उरतन नॉर्थ भूमिगत परियोजना को वन परिक्षेत्र कोतमा के कल्याणपुर बीट में वन भूमि मात्रा 6.52 हेक्टर भूमि लीज अनुमति प्राप्त है, किंतु जेएमएस कोयला प्रबंधन द्वारा अनुमति भूमि से लगभग कई गुना ज्यादा हेक्टर भूमि पर अनैतिक कब्जा कर कोयला उत्खनन का कार्य तेजी से कर रहा है, पत्र में लिखा हुआ है कि वन भूमि पर हरे-भरे फलदार वृक्ष के साथ वन्य प्राणी निवास कर रहे है, जिन्हें चंद पैसे के लिए वन्य प्राणी एवं फलदार वृक्ष व पुराने वृक्षों को कत्लेआम किया जा रहा है, जिस संबंध में कई बार वन परिक्षेत्न अधिकारी हरीश तिवारी से चर्चा की गई किंतु उनके द्वारा गोल मटोल जवाब देकर कोयला प्रबंधन को वन भूमि को नष्ट करने का सह प्रदान कर रहे हैं, एक और भारत सरकार एवं राज्य सरकार पर्यावरण के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के वृक्षारोपण कार्य एवं अन्य सुनयोजित कर वृक्षों को एवं वन्य प्राणियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ वनों को बढ़ाने का प्रयास कर रहे है, वहीं दूसरी ओर वनरक्षक वन परिक्षेत्र अधिकारी चंद्र पैसे के लिए जेएमएस कोल माइंस के प्रबंधन को सह देकर वन भूमि को नष्ट कराने में उतारू है, पत्त्र में भारत सरकार से अपेक्षा की गई है कि वन्य भूमि एवं वन्य प्राणी की रक्षा के लिए जेएमएस प्रबंधन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कर लीज की अनुमति भूमि के अलावा जो कब्जे में है, उसे वापस लिया जाए एवं उनके विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया जाए।

समाचार 08 फ़ोटो 08

पक्षी मित्र अभियान के तहत युवा टीम ने जिला पंचायत सीईओ को भेंट किया सकोरा

उमरिया

गर्मी आते ही हमारे साथ ही पशु पक्षियों को भी पानी की आवश्यकता अधिक होने लगती है। हम तो पानी एकत्रित करके रख लेते हैं लेकिन पशु पक्षियों को पानी की तलाश करना पड़ता है। पक्षियों के संरक्षण के उद्देश्य युवा टीम उमरिया के द्वारा उमरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह को जिला पंचायत कार्यालय में सकोरा भेंट कर अभियान की दी जानकारी।

मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ने कहा कि जीव जंतुओं की सेवा करना अनुठा व मन को सुकून पहुंचाने वाला कार्य है। उन्होंने कहा कि अगर छोटा सा प्रयास कर अपने घर के आस-पास पेड़ों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करते हैं तो हर साल प्याज से मरने वाले पशु पक्षियों की संख्या में कमी आ जाएगी। लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आसपास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझा कर उनकी जिंदगी बचा सकता है। सुबह आंखें खोलने के साथ ही घरों के आसपास गौरैया मैना अन्य पक्षियों की चाहत सभी के मन को मोह लेती है। इसी उद्देश्य के साथ युवाओं विपक्षी मित्र अभियान शुरू किया है। जिस से जुड़कर आप इस नेक काम में अपना योगदान दे सकते हैं। 

पक्षी मित्र हिमांशु तिवारी ने बताया कि घर की बेकार सामग्री से बनाए पक्षियों का घरोंदा कोई भी व्यक्ति इस अभियान का हिस्सा बन सकता है उसे केवल इतना करना है कि अपने घर पड़ी अनुपयोगी वह नकारा सामग्री को पक्षियों के घरौंदा का रूप दिया जाए। इस नेक कार्य में पक्षी मित्र हिमांशु तिवारी, पर्यावरण मित्र खुशी सेन,  शिखा बर्मन, वैष्णवी बर्मन एवं सभी उपस्थित रहे।

समाचार 09 फ़ोटो 09

अवैध रेत उत्खनन माफिया के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही

अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतानंद कोल, आरक्षक दीपक कुन्देला, आरक्षक राजेश बड़ोले के द्वारा बिना नम्बर की लाल पीले रंग की टाटा कंपनी की डग्गी चालक के द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था, मौके पर चालक सूरज पटेल पिता राकेश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पसला थाना कोतवाली जिला अनूपपुर से डग्गी में लोड रेता के जप्त कर थाना कोतवाली अनूपपुर में डग्गी चालक सूरज पटेल व वाहन स्वामी अक्षय सिहं के विरुद्ध अपराध क्रमांक 207/25 धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जा रही है।


Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget