भाजपा के पूर्व विधायक जय सिंह की हार्ट अटैक से हुई मौत

भाजपा के पूर्व विधायक जय सिंह की हार्ट अटैक से हुई मौत



शहडोल

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक की हार्ट अटैक आने से जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पूर्व विधायक जयराम सिंह मार्को गोहपारू थाना क्षेत्र के ओडकी के रहने वाले थे।वह 2003 से 08 तक भारतीय जनता पार्टी से जयसिंहनगर विधानसभा के विधायक थे। बीती रात उन्हें ठंड लगने की वजह से सांस लेने में तकलीफ हुई और शुक्रवार की सुबह परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली है। 

जानकारी के अनुसार बीजेपी के पूर्व विधायक जयराम सिंह मार्को की तबियत रात उनके घर में अचानक बिगड़ी थी, परिजनों ने बताया कि उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी, बताया गया कि पहले भी ऐसी दिक्कत पूर्व विधायक को होती थी,जिसकी दवाइयां परिजनों ने रात में उन्हें दे दी और कुछ देर बाद उन्हें आराम लगाना शुरू हो गया। शुक्रवार की सुबह उन्हें फिर तकलीफ बड़ी जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। 

जिला अस्पताल में पूर्व विधायक को लाया गया जिसके बाद तत्काल डॉक्टरो ने उनका उपचार शुरू किया उपचार के दौरान ही कुछ देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरो के अनुसार ठंड लगने से पूर्व विधायक जयराम सिंह मार्को को हार्ट अटैक हुआ है और उनकी मौत हो गई है।

मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह सेंगर ने इस संबंध में बताया कि तकरीबन 11:00 पूर्व विधायक को सांस लेने की दिक्कत से अस्पताल लाया गया था। मैंने उन्हें देखा तो उनकी हालत काफी नाजुक थी,इलाज शुरू किया गया और कुछ देर के अंदर ही उनकी मौत हो गई है। ठंड लगने की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया है। पूर्व विधायक की मौत की खबर लगने के बाद भाजपा और उनके करीबियों में शोक की लहर है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget