कूट रचित दस्तावेज तैयार कर म, 37 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

कूट रचित दस्तावेज तैयार कर म, 37 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

आवेदक मनीष कुमार मालू पिता प्रदीप मालू उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14 चेतना नगर बस्ती रोड़ अनूपपुर के द्वारा प्रस्तुत शिकायत आवेदन आवेदन पत्र की जांच पर आरोपी दिवेश शुक्ला, आशा शुक्ला दोनों निवासी वार्ड नं० 09 विकलांग छात्रावास के पास अनूपपुर, पुष्पा गुप्ता, पंकज गुप्ता, दुर्गेश नारायण सिंह तीनों निवासी बलपुरवा शहडोल, रवीना राठौर निवासी पपरौड़ी थाना जैतहरी, धीरेन्द्र सिंह, अमित तिवारी दोनों नि० अनूपपुर उपरोक्त सभी आठों आरोपी गणों के खिलाफ फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर ग्रामीण बैंक शाखा मेड़ियारास से 17,00,000 रूपये एवं ए.यू.स्माल फाईनेंस बैंक शाखा शहडोल मेन ब्रांच कटनी से 20,00,000 रूपये के लोन का लाभ लेना पाये जाने पर थाना चचाई में अप० क्र0 10/2025 धारा 419,420,465,467, 468,471,120-बी भा०द०स० का कायम कर विवेचना की गई दौरान विवेचना के आरोपी दिवेश शुक्ला पिता रामेश्वर शुक्ला उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नं. 09 अनूपपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय अनूपपुर में पेश किया गया, जिसे न्यायालय व्दारा जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल अनूपपुर में दाखिल कर दिया गया है। अन्य आरोपी गणों की पता तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गयी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget