वाट्सएप में लगाया स्टेटस लगा किया आत्महत्या, यूनियन बैंक के कर्मचारियों पर लगा प्रताड़ना का आरोप
शहडोल
जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का कियोस्क शाखा चलाने वाले 30 साल के युवक आशीष त्रिपाठी ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक वीडियो लगाया, एक मिनट के इस वीडियो में उसने अपने साथ हो रही ज्यादती के संदर्भ में बयान जारी किया, इस बयान में मृतक ने यह भी बताया कि यूनियन बैंक आफ इंडिया की बुढार शाखा के शिवेंद्र शाह और अमित ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रखा है।
*कर्ज से था परेशान*
मृतक के ऊपर लगभग 11 लाख 80 हजार रुपए का कर्ज उसके ऊपर चढ़ा रखा है, जबकि उससे लाखों रुपए बैंक में जमा करवाए और खुद भी लाखों रुपए उससे लिए हैं, मानसिक रूप से आशीष इतना परेशान था कि, उसने इस परेशानी का अंत दुनिया को अलविदा करना ही समझा, अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक मिनट का वीडियो लगाने के बाद वह सीधे रेलवे स्टेशन बुढार पहुंचा, और चिरमिरी से लेकर चंदिया जाने वाली यात्री ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी।
बुढार तथा आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोग जो आशीष से परिचित थे, इस खबर से स्तब्ध थे, की आखिर सबके सुख-दुख में काम आने वाले मिलनसार युवक ने आत्महत्या कैसे कर ली, सभी से दुर्घटना मानकर चल रहे थे लेकिन इसी दौरान उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बनाए गए, एक मिनट की वीडियो ने पूरी कहानी ही साफ कर दी, यह बताया गया कि बुढ़ार में यूनियन बैंक आफ इंडिया के समीप आशीष ने किओस्क्स शाखा संचालित करता था और मूलतः जयसिंहनगर के रहने वाला यह परिवार बीते कई वर्षों से बुढार में निवास कर रह था।
*मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस कर रही जांच*
फिलहाल इस मामले में रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बना रही है, और मामले की जांच आगे की जाएगी, यूनियन बैंक आफ इंडिया की बूढ़ा शाखा के शिवेंद्र और अमित को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए या गुजारिश उसने अपने 1 मिनट के जारी वीडियो में प्रशासन और सरकार से की है।