राज्य स्थापना दिवस पर फरीदा अख्तर को मिला शिक्षा दूत सम्मान
शहडोल
सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड की प्राथमिक शाला बगडेवा की सहायक शिक्षिका एलबी फरीदा अख्तर को सत्र 2024 का शिक्षा दूत सम्मान" प्रदान किया गया है। यह सम्मान अंबिकापुर में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार में सम्मान पत्र के साथ 5 हजार की राशि का चेक भी दिया गया है । उक्त पुरस्कार पाने वाली शिक्षिका फरीदा अख्तर मूलतः शहडोल जिले के धनपुरी की रहने वाली है। जिनका विवाह छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर में हुआ है। वह छात्र जीवन से ही एक मेधावी छात्रा रहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि फरीदा अख्तर नवाचारी शिक्षिका हैं और बच्चों को गीत, संगीत, कला और सामाजिक गतिविधियों से जोड़कर शिक्षा देने में अग्रणी हैं। उनके स्कूलों में टीएम मॉडल के तहत कई संकुल स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित हो चुकी हैं। इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी, और बीआरसी दीपेश पांडेय ने शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं, साथ ही उनके शिक्षक साथियों ने भी उन्हें बधाई दी है।