बघेलखण्ड क्षेत्र से सम्बन्धित विचार अवलोकनीय, बघेली बोली क्षेत्र विषयक अनेक नव भेद
*बघेलखण्ड का संक्षिप्त परिचय एवं क्षेत्र सीमाएं व बघेलखण्ड का क्षेत्र*
बघेलखण्ड के क्षेत्रान्तर्गत प्रमुख रूप से रीवा , सतना ,, सीधी, शहडोल ,, उमरिया, अनूपपुर सिंगरोली जिले का भू -भाग आता है। बघेली बोली को लेकर क्षेत्र विषयक अनेक नव भेद है। बघेलखण्ड के क्षेत्र से सम्बन्धित विचार अवलोकनीय हैं यथा प्रसिद्ध भाषा विज्ञानी जार्ज ग्रियर्सन ने बघेली को बघेलखण्ड में बोली जाने वाली बोली कहा जाता है। किंतु आगे उन्होंने लिखा है। यह चंदभकार की छोटा नागपुर रियासत में और रीवा के दक्षिण में स्थित ब्रिटिश जिले के मंडला में भी पर्याप्त शुद्धि के साथ बोली जाती हैं। और कुछ काम शुद्धि के साथ मिर्जापुर जिले के दक्षिण सोन भाग में एवं जबलपुर में, जहाँ यह धीरे- धीरे क्रमशः बिहारी था बुन्देली में विलीन होती जाती हैं।
इसी प्रकार फतेहपुर बादा था हमीरपुर ज़िले में भी बघेली का एक वह रूप बोला जाता है, जो कम अधिक मात्रा में बुन्देली भाषा से मिश्रित हैं। बघेल मंडला के दक्षिण तथा दक्षिण पश्चिमी में बोली जाने वाली कतिपय विश्रृंखलित बोलियो का मूलाधार भी जान पड़ती है। अवधी और बघेली के बीच की सीमा रेखा का उल्लेख करते हुए उन्होंने लिखा है, यदि हम अवधी और बघेली की सीमा का निर्धारण करना चाहें तो फतेहपुर एवं बादा की बीच यमुना नदी एवं उसके आगे इलाहाबाद जिले की दक्षिण-- सीमा रेखा होगी। यद्दपि उन्होंंने इसे निर्णायक मानदंड के रूप में स्वीकार नहीं किया है। और इसे अनिशिचत माना है। डॉ. धीरेन्द्र वर्मा के अनुसार बघेली का क्षेत्र इस प्रकार है। अवधी के दक्षिण में बघेली का क्ष्रेत्र हैं।
इसका केंद्र रीवा राज्य हैं, किन्तु यह मध्यप्रान्त के दमोह, जबलपुर , मंडला तथा बालाघाट के जिलों तक फैली हुई है।डाक्टर हरदेव बाहरी के मतानुसार ,,12 वी सती में सोलंकी राजपूत व्याघ्रदेव ने बघेल वंश की नीव डाली जिससे प्रदेश का नाम बघेलखण्ड और बोली बघेलखण्डी या बघेली पड़ गया।रीवा इसका केंद्र है, किन्तु बघेलखण्ड के बाहर भी बघेली बोली जाती हैं। इसका क्षेत्र उत्तर में मध्य उत्तर प्रदेश की सीमा से लेकर दक्षिण में बालाघाट तक, और पश्चिम में दमोह और बादा की पूर्वी सीमा से लेकर पूर्व में मिर्जापुर , छोटा नागपुर और बिलासपुर की पश्चिमी सीमाओं तक फैला हुआ है।
डॉ. उदयनारायण तिवारी ने बघेलो को वस्तुत बघेलखण्ड की बोली माना है, किंतु उन्होंने उसका प्रसार बघेलखण्ड के बाहर भी स्वीकार किया है। उन्हीं के शब्दों में बघेली छोटा नागपुर के चन्दभकार तथा रीवा के दक्षिण मंडला जिले में भी बोली जाती हैं। यह मिर्जापुर तथा जबलपुर के कुछ भाग में बोली जाती हैं।इसी प्रकार फतेहपुर बादा तथा हमीरपुर भी उसी के अंतर्गत है किंतु इधर की बघेली में पड़ोस की बोलियों का समिम्श्रण हो जाता है। मंडला के दक्षिण पश्चिम की बघेली भी वस्तुत मिश्रित ही है।
डॉ. भगवती प्रसाद शुक्ल ने रीवा को केंद्र मानते हुए बघेली का क्षेत्र इस प्रकार निरुपित किया है। उत्तर में यमुना नदी के दक्षिण बादा फतेहपुर हमीरपुर के परगने से लेकर, कसौदा और शंकरगढ़ तक पश्चिम में कोठी सोहावन से मैहर के आस पास तक दक्षिण पश्चिम में कटनी जबलपुर दमोह और बालाघाट के कुछ गांवो तक दक्षिण में अमरकंटक और मंडला तथा दक्षिण पूर्व में सिंगरोली तथा देवसर तक।
उपयुक्त मतों पर दृष्टिपात करने पर हम देखते है कि प्रायः सभी विद्वानो के मत का आधार ग्रियर्सन का भाषा - सर्वेक्षण रहा है। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर बोलचाल की भाषा को प्रमुख आधार मानते हुए मेरे विचार से बघेली का क्षेत्र उत्तर में यमुना नदी के दक्षिण बादा , फतेहपुर हमीरपुर एवं इलाहाबाद ज़िले की करछना तथा मेजा तहसीलों से लेकर दक्षिण में अमरकंटक , मंडला तथा बालाघाट के कुछ गांवो तक और पश्चिम में दमोह जिले की पूर्वी सीमा मैहर, तथा कोठी सोहावल से लेकर पूर्व में मिर्जापुर छोटा नागपुर तथा बिलासपुर की पश्चिमी सीमाओं तक फैला हुआ है।
बघेली के क्षेत्र की भाषागत सीमा इस प्रकार हैं,,,, बघेली के उत्तर में अवधी तथा उत्तर-पूर्व में भोजपूरीबका क्षेत्र है। इसके पूर्व दक्षिण में छ्त्तीसगढ बोली जाती है। दक्षिण में बालाघाट के आस पास के कुछ हिस्सों में मराठी का क्षेत्र है, और दक्षिण पश्चिम ,पश्चिम तथा पश्चिम --उत्तर में बुन्देलखण्डी का क्षेत्र है।
अर्पणा दुबे