स्टेशन के पास यात्री ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत
शहडोल।
चिरमिरी से चलकर चंदिया से जाने वाली यात्री ट्रेन से कटकर युवक मौत हो गई है। यह घटना बूढ़ार रेलवे स्टेशन के पास हुई है। बताया गया कि युवक बुढार का रहने वाला है और यूनियन बैंक के अंतर्गत कियोस्क बैंक का काम करता था, युवक का नाम आशीष त्रिपाठी बताया गया है, उसकी उम्र लगभग 30 साल की आसपास बताई गई है, मौत किन कारणों से हुई है। इसकी जानकारी अभी नही हो पाई है। बताया जा रहा है कि युवक संभवत किसी काम से रेलवे स्टेशन पहुंचा था और इसी दौरान ट्रेन के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई, उसने आत्महत्या की या दुर्घटना का शिकार हुआ हैं, यह जांच के बाद ही चल पाएगा।