SISF के जवानों ने गांव में घुसकर की मारपीट, ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव, कार्यवाही की मांग
शहडोल
जिले में एसआईएसएफ के जवानों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां छिरहटी गांव में घुसकर जवानों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की है। टॉयलेट करने घर से बाहर निकले प्रभात साहू नाम के युवक को कोयला चोर समझकर जवानों ने बेदम मारा। जब बीच बचाव के लिए उसके परिजन आए तो उनके साथ भी गाली-गलौज कर मारपीट की गई। इधर घटना से गुस्साए गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए और विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद खैरहा थाना पहुंचकर घेराव किया और जवानों के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात छिरिहटी गांव का रहने वाला युवक प्रभात साहू अपने घर के बाहर बाथरूम करने के लिए निकला था। इस दौरान खैरहा कालरी के दामिनी खदान की सुरक्षा में तैनात एसआईएसएफ के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे। युवक को रात में घर के बाहर देखकर जवानों ने उसे कोयला चोर समझकर मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर उसके परिजन घर से बाहर आए और युवक के बचाने का प्रयास करने लगे। आरोप है कि इस दौरान भी जवानों ने युवक को नहीं छोड़ा, साथ ही महिलाओं और पुरुषों के साथ भी गाली गलौज कर मारपीट की।