बड़ा हादसा टला, निर्माणाधीन अधूरे पुल पर तेज रफ्तार चढ़ा ट्रक, नही लगा था सांकेतिक बोर्ड

बड़ा हादसा टला, निर्माणाधीन अधूरे पुल पर तेज रफ्तार चढ़ा ट्रक, नही लगा था सांकेतिक बोर्ड


शहडोल

जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे 43 मे सोहगपुर थाना के पास निर्माणाधीन ब्रिज के ऊपर बीती रात्रि एक तेज रफ़्तार ट्रक चढ़ गया। गनीमत रही कि चालक को समय रहते समझ आ गया कि आगे पुल का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जिसके बाद चालक ने ट्रक को पुल से मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन जगह कम होने से बैक करते समय आधा ट्रक पुल की दिवार पर लटक गया। जिसके बाद उसी हालत मे पुल मे लटकते ट्रक को छोड़ चालक ने नीचे उतर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 43 से ट्रक कटनी से बुढ़ार की ओर जा रहा था। इसी दौरान ज़ब ट्रक सोहगपुर थाने के पास पहुंचा। चालक को अधूरे पुल के बारे मे जानकारी नही होने अथवा वहाँ किसी भी प्रकार का साइन बोर्ड न लगा होने के कारण वह ट्रक को लेकर निर्माणाधीन पुल पर चढ़ा दिया। लेकिन जैसे ही उसे आभाष हुआ कि यह पुल तो आगे अधूरा पड़ा है उसने ब्रेक लगा ट्रक को ऊपर ही रोका। निर्माण एजेंसी के लापरवाही के कारण एक बढ़ा हादसा होते होते बच गया। अगर वहाँ कोई सूचना बोर्ड लगा होता तो शायद चालक को पहले समझ आ जाता कि आगे पुल का कार्य अधूरा पड़ा हुआ हैँ और वह ऊपर की बजाए नीचे की तरफ से हीं आगे निकल जाता।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget