अस्पताल के स्टाॅफ नर्स से अभद्रता करने वाले युवक पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
अनूपपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में रात के समय महिला स्टाॅफ के साथ अपशब्दो का प्रयोग करने के साथ जान से मारने की धमकी देने के साथ धक्का मुक्की करने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गोलू साहू निवासी वार्ड 7 निवासी कोतमा के खिलाफ धारा 353, 332, 186, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
मामले की जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में पदस्थ स्टाॅफ नर्स संगीता शर्मा पति राजेश त्रिपाठी उम्र 35 वर्ष ने कोतमा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 जून की रात्रि 1 बजे ड्यूटी के दौरान 24 वर्षीय गोलू साहू ने अपनी ओपीडी पर्ची को मेरे ऊपर फेंकते हुए अपशब्दो का प्रयोग कर धक्का मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। उस वक्त मै गर्भवती महिला से उसकी पर्ची लेकर उनकी समस्या पूछ रही थी। लेकिन लगातार अभद्रता किए जाने के कारण गोलू साहू द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने लगा। जिसके कारण मै स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती अन्य मरीजो का उपचार नही कर पा रही थी। गोलू साहू जबरन मुझे धमकी देते हुए जाने से मारने पर मेरे द्वारा हल्ला मचाने पर अस्पताल के अन्य स्टाॅफ ने बीच बचाव किया गया। जहां शिकायत पर पुलिस ने गोलू साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।