घर के बाहर खड़ी दो पहिया वाहन ले उड़ा चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

घर के बाहर खड़ी दो पहिया वाहन ले उड़ा चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात


अनूपपुर

अज्ञात चोर के द्वारा घर के बाहर खड़े दो पहिया वाहन को चोरी कर लिया गया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पीड़ित व्यक्ति के द्वारा इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में चोरियां लगातार बढ़ते ही जा रही है। आलम यह है कि कहीं दुकानों के ताले टूट रहे तो कहीं मंदिरों में भी चोरी हो रही है। नए मामले में घर के बाहर खड़ी दो पहिया वाहन को अज्ञात चोर लेकर फरार हो गया

*यह है मामला*

वार्ड क्रमांक 1 अटल द्वार के समीप रहने वाले ठेकेदार शीलभद्र जोशी की दो पहिया वाहनों को चोरों ने पार कर दी है। चोरी की घटना का पता सुबह चला। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कमरे में रात 2:30 बजे के आसपास बदमाश शेड के नीचे खड़ी दो पहिया वाहन होंडा शाइन एमपी 65 एमवी 4403 का लॉक तोड़ते हुए बेखौफ होकर ले गए। सीलभद्र जोशी द्वारा थाने में चोरी की शिकायत दी गई है। लगातार चोरी को लेकर नगर के व्यापारी एवं आम नागरिक परेशान है। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर ने पहले घर के बाहर रेकी की फिर जब कोई भी नजर नहीं आया तो गाड़ी का लॉक तोड़कर फरार हो गया। निकालने के दौरान पुलिस गश्ती वाहन भी वहां से गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन पुलिस भी समझ नहीं पाई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget