बारिश से मौसम हुआ ठंडा, सुहाने मौसम में सैलानियों को याद आई शाल व स्वेटर
अनूपपुर
मां नर्मदा की उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में अचानक हुई बारिश से क्षेत्र में ठंडक का वातावरण निर्मित हो गया है। अमरकंटक में अनेक जगहों से आए हुए तीर्थ यात्री , पर्यटक व स्थानीय जन मानस को आज के बारिश होने के कारण ठंड के दिनों में पहनने ओढ़ने के वस्त्र याद आने लगे । अमरकंटक का अचानक बदलाव क्षेत्र के साथ ही साथ बाहर से आए सैलानियों को बहुत आनंद का अनुभव हो रहा है । नगर परिषद के सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने आज के मौसम में घुली ठंडक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अमरकंटक में अचानक हुई बारिश से ठंड का माहौल बन गया है जिससे गरम कपड़ो की आवश्यकता महसूस हो रहा है । अमरकंटक के चारो ओर हरे भरे वनों के कारण बारिश होने से जलवायु में परिवर्तन होता रहता है।